Posts

Showing posts with the label Shantanu Moitra

क्या लेके आयो जग में - Kya Leke Aayo Jagme (Vinod Dubey, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: शान्तनु मोइत्रा Lyrics By: विनोद दुबे Performed By: विनोद दुबे क्या लेके आयो जग में क्या लेके जायेगा क्या लेके आयो जग में क्या लेके जायेगा ओ बंधू क्या लेके आयो जग में... क्षण भंगुर काया तू कहाँ से लाया गुरुवर समझाया पर समझ ना पाया ये साँस निगोड़ी चलती रुक थोड़ी चल चल रुक जावे क्या खोया पाया क्या लेके आयो जग में... ओ मन सुन जोगी बात यहाँ माया करती घात आतम भीतर समझात मूरख ना समझे बात है ईसर तेरे साथ काहे मनवा घबरात हो राम सुमिर दिन-रात कस्ट सबै कटि जात हो सब यहीं छोड़ जाएगा छोड़ जाएगा क्या लेके आयो जग में...

कंजूस - Kanjoos (Mika Singh, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: शान्तनु मोइत्रा Lyrics By: पुनीत शर्मा Performed By: मीका सिंह जेब में ना हाथ डाले दूसरों का माल खा ले खर्चे सुन के खाँसने लग जाये रे चाय में मक्खी जो गिरे मक्खी चूस के निकाले चाहे किसी और की हो चाय रे आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए अकल कितनी, हो अकल कितनी अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय हो रोटी पानी घर के लिए जेल चला जाएगा मुफ्त में जाने को मिले हैल चला जाएगा सोच के ये घर में कभी करता नहीं रोशनी लालटेन चलेगी तो तेल चला जायेगा हाय घर पे भी जो बुलाता है मेहमानों को खिलाता है शक्कर चावल दूध बिना खीर वो अगर हुआ मर्ज़ कहीं पैसा करे खर्च नहीं ताकि साला मर सके अमीर वो आँसू बचाने के लिए...