धीमे धीमे - Dheeme Dheeme (Tony Kakkar, Neha Kakkar, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019)
Music By: टोनी कक्कड़
Lyrics By: तनिष्क बागची, मेलो डी
Performed By: नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़

आँख में नशा है गहरा
हाय मेरा रंग सुनहरा
उसपे ये चाँद सा चेहरा
आँखों का है ये पहरा

गोरी तू बड़ा शरमाती है
तुझको शरम क्यूँ आती है
कातिल तेरी निगाहें हैं
तू काट कलेजा ले जाती है
तुझमें नशा है
तू बिल्कुल अफीम है
धीमे धीमे, धीमे धीमे
धीमे धीमे, धीमे धीमे
धीमे धीमे, धीमे धीमे
धीमे धीमे, धीमे धीमे
सेट मेरा सीन है, सीन है
सीन है, सीन है, सीन है
सीन है, सीन है, सीन है

हाय चाँदनी रात में
हीरो के साथ में
आसमान में देखूँगी नगीने
डिस्को लाइट्स में
हुई एक्साइट मैं
नाच-नाच के निकलेंगे पसीने
धीमे धीमे धीमे धीमे
धीमे धीमे धीमे धीमे
तेरा मेरा सीन है, सीन है
सीन है, सीन है, सीन है
सीन है, सीन है, सीन है

तेरा हुसन तो सबसे आला है
मुझे पागल करने वाला है
आज नशा तेरा कर के
तेरा आशिक मरने वाला है
सच-सच बोल हकीकत
या ये ड्रीम है
धीमे धीमे, धीमे धीमे...

Comments

Popular posts from this blog

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

ढिंका चिका - Dhinka Chika (Mika Singh, Amrita Kak, Ready)

इरादे कर बुलंद - Iraade Kar Buland (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)