Posts

Showing posts with the label 2003

ओ साथिया ओ बेलिया - O Sathiya O Beliya (Alka Yagnik, Udit Narayan, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: आनंद बक्षी Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक ओ साथिया, ओ बेलिया देखी है पहली बार आँखों ने ये बहार रुत मस्त-मस्त, ये दिन ये वक़्त मौसम ने क्या जादू किया दिल चुरा लिया, साथिया देखी है पहली बार... दिल था प्यासा बस हमने सारा सागर दो घूँट में पी लिया पल दो पल में, बस आज ही कल में सौ सालों का जनम जी लिया देखा है पहली बार जीवन के आर-पार रुत मस्त-मस्त... फूलों को तो खिलते देखा था कांटे भी आज तो खिल गए लोगों को तो मिलते देखा था ये धरती आसमाँ मिल गए आया है पहली बार किस्मत पे ऐतबार रुत मस्त-मस्त...

आई जो तेरी याद - Aayi Jo Teri Yaad (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम ओ साथिया, ओ साथिया आई जो तेरी याद दिल ने की दिल से बात लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम यादों ने तेरी ये क्या किया दिल चुरा लिया, साथिया आँखों ने देखे फिर से वो ही मंज़र जो हो गए थे इक पल में गुम यादों में खो के क्यूँ ऐसा लगा बस कि आ गए मेरी बाहों में तुम तन्हा हैं तेरे बिन मुश्किल हैं कितने दिन लिया तेरा नाम... ये तन्हाई और ये बेचैनी जीते जी देख ले, ले ना जा बस चुप रह के और सब कुछ सह के जीना भी है हमें अब यहाँ टूटा है तेरा साथ यादें हैं मेरे पास लिया तेरा नाम...

इश्क विश्क प्यार व्यार - Ishq Vishk Pyar Vyaar (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू जब इक लड़का इक लड़की से मिलता है पहली बार तो क्या होता है बोलो यार इश्क विश्क प्यार व्यार जब इक लड़की इक लड़के से मिलती है पहली बार तो क्या होता है बोलो यार इश्क विश्क प्यार व्यार दिल है दीवाना है दिल का फ़साना दिल ने कहा, दिल ने सुना दिल सोचता है दिल चाहता है दिल ने तुझे आशिक चुना ये दिल करता है बार बार इश्क विश्क प्यार व्यार... ना दर्द जाए, ना नींद आये ना एक पल आये करार ना होश में हम, ना होश में तुम ना जाने क्या छाया खुमार कर देता है क्यों बेकरार इश्क विश्क प्यार व्यार...

तूने साथ जो मेरा छोड़ा - Tune Saath Jo Mera Chhoda (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण, राघव क्या गुज़रेगी दिल पर बन्दे साथ किसी का छूटे तो ये जीना फिर कैसा जीना अपना कोई रूठे तो तूने साथ जो मेरा छोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने नाता जो मुझसे तोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने साथ जो... आँखों में बस तेरी सूरत और दिल में बसा है प्यार तेरा, ऐ दिल अब मौत मुझे क्या रोकेगी बस करना है दीदार तेरा हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... बाहों में बस एक बार सनम भर लूँ मैं तुझे ये हसरत है राहों में बस एक बार सनम देखूँ मैं तुझे ये हसरत है हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... मेरे होंठों पे, मेरी बातों में मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में कभी सोचूँ मैं, कभी भूलूं मैं कभी पूछूँ मैं, कभी ढूँढूँ मैं तेरे नाम, तेरे नाम, तेरे नाम Sad जो कुछ भी बचा जीवन में वो मैंने तेरे नाम किया जो पल भी बचा धड़कन में वो मैंने तेरे नाम किया

तुमसे मिलना बातें करना - Tumse Milna Baatein Karna (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण तुमसे मिलना, बातें करना बड़ा अच्छा लगता है क्या है ये, क्यूँ है ये क्या खबर, हाँ मगर, जो भी है बड़ा अच्छा लगता है तुमसे मिलना... तेरी छोटी-छोटी बात तेरी हर एक मुलाकात तड़पाये मुझको लम्हा-लम्हा तेरा साथ क्या है ये... बहके-बहके मेरे दिन महकी-महकी मेरी शाम कोरे आँचल से सदा मैं तो लिखूँ तेरा नाम क्या है ये...

क्यों किसी को वफ़ा - Kyon Kisi Ko Wafa (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण ये प्यार में क्यों होता है क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती क्यों किसी को दुआ के बदले दुआ नहीं मिलती क्यों किसी को ख़ुशी के बदले ख़ुशी नहीं मिलती ये प्यार में क्यों होता है क्यों किसी को... इश्क कितना रुलाये सारी दुनिया भुलाये बेकरारी बढ़ाये चैन इक पल ना आये लोग इश्क में, क्या से क्या हुए मिल गए कभी फिर जुदा हुए बस खिज़ा मिली इस बहार में उम्र कट रही इंतज़ार में क्यों किसी को हँसी के बदले हँसी नहीं मिलती क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती ये पल कहीं ठहरा नहीं यादों पे तो पहरा नहीं जब दवा से भी ज़ख्म ना भरे ऐसे हाल में सोचो कोई क्या करे क्यों किसी को ख़ुशी के बदले ख़ुशी नहीं मिलती क्यों किसी को वफ़ा...

ओढ़नी ओढ़ के - Odhani Odh Ke (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण ओढ़नी ओढ़ के नाचूँ ओढ़नी नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के यार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया प्यार के दिल परदेसी हो गया ओढ़नी ओढ़... तेरे इश्क़ का छाया ख़ुमार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया प्यार के दिल परदेसी हो गया हर कसम तोड़ के नाचूँ हर कसम... बोले चूड़ी पायलिया बोले आजा डोली ले के आजा साजना हाथों में मेहँदी हो मांग मेरी सिन्दूरी हो तेरे नाम का किया सिंगार ये सिंगार मेरे रूप की आई बहार के दिल परदेसी हो गया नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के... मिलन का मौसम आयो रे प्यार ले आयो रे मैं तो तेरे नाम लिखूँगा प्यासी ये कहानी एहसास की मिलना हो तो ऐसा हो सदियों तक ना दूरी हो मैंने बरसों किया इंतज़ार ओ दिलदार बेकरारी में भी आया करार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया...

लगन लग गयी है - Lagan Lag Gayi Hai (Sukhwinder Singh, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: जलीस शेरवानी Performed By: सुखविंदर सिंह लगन लगन लगन लग गयी है तुमसे मेरी लगन लगी आँखें तेरे दरस को तरसे याद में तेरी नैना बरसे होंठों पे है नाम तेरा साँसों में है नाम तेरा हो मेरा दिल गया गया गया लगन लगन... चांदनी में तेरी जैसा खिलता कमल ऐसा मुखड़ा तेरा जोगिया सादगी में कही जैसे ताज़ा ग़ज़ल ऐसा चेहरा तेरा जोगिया आँखें तेरे दरस... मेरे ख्वाबों में आ, धड़कनों में समा आ के जलवा दिखा जोगिया अब तेरे बिना दिल लगता नहीं आके दिल को लगा जोगिया आँखें तेरे दरस...

सीना पड़ा - Seena Pada (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल उदित नारायण जो ना होना था, वो मुझे होना पड़ा आज खो कर तुझे ज़िन्दा रहना पड़ा वक़्त से जो मिला मुझे वो ज़ख्म सीना पड़ा, सीना पड़ा जो ना होना था... फिर कहीं शहर में छोटा सा घर बना लूँगा तू सजा था कभी उस तरह मैं सजा लूँगा फिर नये रंगों से रंग लूँगा उसकी दीवारें कुछ नए ख़्वाब भी गमलों में मैं लगा लूँगा तेरे ग़म का ज़हर यूँ भी पीना पड़ा आज खो कर तुझे... वक़्त मरहम है तेरा ज़ख्म भी वो भर देगा बिन तेरे जीने के लायक वो मुझे कर देगा फिर नए रास्ते देगा वो मेरे क़दमों को फिर मुझे लौट कर आने का कोई दर देगा टूटा सपना हाँ मुझे फिर पिरोना पड़ा आज खो कर तुझे... अब तेरी यादों को मेहमान मैं बना लूँगा जब भी आयेंगी तो कुछ महफिलें सजा लूँगा उनके आने फिर उनके जाने को रफ्ता-रफ्ता कोई आदत-सी हाँ मैं तो बना लूँगा हाय इतना क्यों मुझे तन्हा यूँ होना पड़ा आज खो कर तुझे... श्रेया घोषाल जो न होना था, वो मुझे होना पड़ा आज खोकर तुझे, ज़िन्दा रहना पड़ा वक़्त से जो मिला मुझे वो ज़ख्म सीना पड़ा, सीना पड़ा जो ना होना था... दूर दुनिया से तेर...

ऐ मेरी ज़िन्दगी - Aye Meri Zindagi (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल ऐ मेरी ज़िन्दगी तू मेरे साथ है अब मुझे इस ज़माने की परवाह नहीं जान ले लूँ भी मैं, जान दे दूँ भी मैं कोई कीमत चुकाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... तेरी चाहत-सी कोई भी चाहत नहीं क्योंकि इसमें कहीं भी बनावट नहीं कुदरतन हुस्न तेरा है सब से हसीं दुनियादारी की इसमें मिलावट नहीं इसको पाना है मुझको किसी हाल में इस पे जाँ भी गँवाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... है तेरी चूड़ियों का खनकना मेरा और तेरे गेसुओं का महकना मेरा नक्श रहता है हर पल मेरे जिस्म पे वो लिपटना तेरा, वो सिमटना तेरा मेरी आँखों को बस तेरा दीदार हो कुछ मुझे और पाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... तू ख़ुदा है मेरा, मेरा ईमान है इश्क करना तेरा मुझ पे एहसान है तू सुबह का उजाला मेरे वास्ते तू मेरे वास्ते दिलनशीं शाम है तेरे दिल में ठिकाना रहे उम्र भर फिर किसी आशियाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... उदास - Sad Version जिस्म मरने से इंसान मरता नहीं बस बदल जाता है वो फ़क़त याद में ज़िन्दा हो जाता है खुद बखुद हर घड़ी उस के हर ज़िक्र में, उ...

दिल चुरा लिया - Dil Chura Liya (Abhijeet, Kavita Krishnamurthy, Qayamat)

Movie/Album: क़यामत (2003) Music By: नदीम-श्रवण Lyrics By: समीर Performed By: अभिजीत, कविता कृष्णामूर्ति मेरे दिलबर मेरे जानम मैंने तुमसे प्यार किया रे बेचैनी बढ़ती जाती है तूने कैसा दर्द दिया रे मैंने प्यार तुम्हीं से किया रे दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया तेरी पहली नज़र ने, मेरा चैन चुराया तेरा ख्वाब जो आया, रातों को जगाया तेरी प्यास को मैंने, होंठों पे सजाया चाहत कैसी है, तूने मुझको बताया दिल चुरा लिया... पाँव ज़मीं पे पड़ते नहीं मैं उड़ने लगी हूँ हवा में खुशबू बन के बिखरी पड़ी है तेरी ज़ुल्फें आज फिज़ा में तूने जादू ये कैसा किया रे दिल चुरा लिया... तेरी इन बाहों में मुझको अब तो जीना मरना है सोच लिया है हद से ज़्यादा अब इश्क तुझे करना है मैंने माना तुझे ही पिया रे दिल चुरा लिया...

एम बोले तो - M Bole to (Vinod Rathod, Sanjay Dutt, Priya Mayekar, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: विनोद राठोड़, संजय दत्त, प्रिया मयेकर हेलो नानावटी हॉस्पिटल आ रेला हूँ लीलावती हॉस्पिटल जा रेला हूँ जे.जे. हॉस्पिटल आ रेला हूँ मेरे बाप अरे किधर किधर, अरे ब्रीच कैंडी होल्ड मैन होल्ड, आई ऐम बिज़ी हाँ एम बोले तो मास्टर में मास्टर बी बोले तो बिंदास डॉक्टर बी बोले तो बेमिसाल एक्टर एस बोले तो बोले तो शाणा करैक्टर मैं टेढ़े को सीधा चला दूँ सीधे से टेढ़ा बना दूँ रोते को झट से हँसा दूँ हँसते को फट से रुला दूँ हे स्टाइल, मेरा स्माइल स्टाइल मेरा स्माइल ना कर दे दिल तेरा क्रैक क्रैक क्रैक उह, व्हाट्स यौर नेम अईया तुझा नाम काय रे माइती नाम काय मुन्ना भाई एमबीबीएस... एम बोले तो... हे मेरी डिग्री ए-वन, धांसू बड़ी ये क्या बोला मेरी दुल्हन बनेगी, सोहणी कुड़ी अरे मस्त बोला रे हर तरफ लव का माहौल होगा दिल के धड़कन पे कंट्रोल होगा देख कर हमको दुनिया जलेगी पर अपनी लाइफ मज़े में चलेगी हे सपना, ये अपना सपना ना होगा ये ब्रेक ब्रेक ब्रेक आरा रा रा थारो नाम शू छे ऐ उन पेड इंदा मुन्ना भाई अरे एमबीबीएस एम बोले तो... अरे ये हटा र...

देख ले आँखों में - Dekh Le Aankhon Mein (Sunidhi Chauhan, Anu Malik, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: सुनिधि चौहान, अनु मलिक यार ज़रा माहौल बना हर पल में उठा सदियों का मज़ा जो बीत गया सो बीत गया जो बीतना है वो हँस के बिता यार ज़रा माहौल बना हर पल में पी बस एक दावा जी खोल के जी, जी जान से जी कुछ कम ही सही पर शान से जी देख ले, आँखों में आँखें डाल सीख ले, हर पल में जीना यार सोच ले, जीवन के पल हैं चार याद रख, मरना है एक बार मरने से पहले जीना, सीख ले देख ले... बैय्याँ, खुशियों की थाम के बैय्याँ ग़म की मरोड़ कलैय्याँ ग़म का प्यारे ग़म मत करना छोड़ दे अब तो हर दिन मरना मरने से पहले जीना सीख ले... हैय्या, साँसों की धुन पे गा ले हैय्या जीवन है बर्फ की नैय्या नैय्या पिघले हौले हौले चाहे हँस ले, चाहे रो ले सीख ले...

छन छन - Chhan Chhan (Vinod Rathod, Shreya Ghoshal, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: विनोद राठोड़, श्रेया घोषाल छन छन, छनन छन छन छन मन गाये क्यूँ सन सन हवा सन सन सन लहराए क्यूँ शायद हवा ने सुन लिया तूने किसी को चुन लिया कंगन खननन खन खन खन क्यूँ खनके रे हो झांझर, झननन झन झन झन क्यूँ झनके रे झनकार तेरे मेरे प्यार की है धुन ये मोहब्बत के इकरार की है छन छन... मेरे आँचल की लहरों से बदल ने ये पूछा है क्या पूछा है बादल ने क्या है आँचल में आँचल में हैं, ख़्वाब तुम्हारे आँचल पर है, नाम तुम्हारा आँचल में है दिल की धड़कन धड़कन में भी प्यार तुम्हारा धड़कन की आवाज़, यूँ ढल रही है पायल पहन कर, हवा चल रही है छन छन... आँखों आँखों में आँखों से इन आँखों का कहना है क्या आँखों का कहना है आँखों में रहना है आँखें मेरी मंज़र तेरा इन आँखों में घर है तेरा सुन लेती है मेरी आँखें जो कहती हैं तेरी आँखें आँखों में सपने सँवरने लगे हैं साँसों में घुँघरू बिखरने लगे हैं छन छन...

संजना आई लव यू - Sanjana I Love You (Chithra K.S., K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: चित्रा, के.के. धड़कन की रवानी ले ले चाहत की निशानी ले ले संजना चाहे तुझे जो भी चाहे आ मुझसे ले ले तू इश्क है, तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ तेरा प्यार ,हूँ तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ प्रेम ही प्रेम हरसू संजना, आई लव यू... आओ आज बाहों में झूलें बाहों में झूलें आओ सारी दुनिया को भूलें दुनिया को भूलें मदहोशी छाई है देखो ना ले चला, पल ये कहाँ पल ये कहाँ मैं भी यहाँ... फूलों की तरह आज महकें आओ ना महकें दीवाने हो कर बहकें आओ ना बहकें हो मस्ती-सी छाई है कुछ ले के आई है प्यारा प्यारा, प्यारा समां मैं भी यहाँ... आज तुम्हें कुछ कह दूँ चुपके से कह दो आज तुम्हें कुछ दे दूँ चोरी से दे दो लब ये कुँवारे हैं अब ये तुम्हारे हैं ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ मैं भी यहाँ...

और मोहब्बत है - Aur Mohabbat Hai (Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: शान तू ही तो मेरे पास है, फिर ये कैसी प्यास है ये कैसा एहसास है, कोई बता दे मुझे आज मैं हूँ, और तुम हो और मोहब्बत है मैं भी गुम हूँ, तुम भी गुम हो हाँ ये चाहत है ये कैसे मुमकिन है तुमको किसी ने अब तक प्यार ना किया मैं कैसे ये मान लूँ तुमको किसी ने अब तक दिल ना दिया कैसी है ये उलझनें, दिल ये लगा सोचने तेज़ है क्यों धड़कनें कोई बता दे मुझे आज मैं हूँ... जो तुमसे कहना था मैंने कहा ना, लब पर बात है रुकी लगता है ये अक्सर मेरे लिए ही शायद तू है बनी कैसा ऐतबार है, कैसा इंतज़ार है क्यों तुमसे इतना प्यार है कोई बता दे मुझे आज मैं हूँ...

लड़का ये कहता है - Ladka Ye Kehta Hai (K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.के. हुस्न का मारा हूँ, दिल से बेगाना हूँ मस्ताना अजनबी हूँ, थोड़ा-सा दीवाना हूँ महकी हवाओं ने मुझको बुलाया है परियों की नगरी में परदेसी आया है लड़का ये कहता है लड़की से होंठों पे दबी-दबी हँसी से आया हूँ दूर से, करने मैं दोस्ती हाथ मिला लो अजनबी से जान लो, मान लो चेहरा मेरा पहचान लो लड़का ये कहता... आपका साथ तो सुहाना है बातों में मीठा तराना है दिल के कोने में बिठा लो जी कितना अकेला दीवाना है लड़का ये कहता है लड़की से दे दो जवाब मुझे जल्दी से आया हूँ दूर से... क्यों डरती हो दिल नहीं तोडूँगा मैं तेरा साथ नहीं छोडूँगा मुझको कभी आज़मा लो जी तुम से कभी मुह ना मोडूँगा लड़का ये कहता है लड़की से इठलाती शर्माती शर्मीली से आया हूँ दूर से...

पापा की परी - Papa Ki Pari (Sunidhi Chauhan, Kareena Kapoor, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: सुनिधि चौहान, करीना कपूर अ सन इज़ अ सन टिल हे गेट्स हिम्सेल्फ़ अ वाइफ बट अ डॉटर इज़ अ डॉटर ऑल हर लाइफ पापा की परी हूँ मैं आई मैं आई, नीले गगन से लायी मैं लायी, तारों को चुन के मेरे लिए जो बना है सुन ले जहाँ तू छुपा है पाना मुझे मुश्किल है फूलों जैसा मेरा दिल है आ कर देख ले पापा की परी हूँ मैं मम्मी के दिल में इक बात आई जल्दी से लड़की की कर दो सगाई लड़के का पहले फोटो दिखाया फिर मुझसे पूछा पसंद आया मैंने कहा ना रे ना ना ना लड़का जो देखने आएगा मुझको ना मैं शर्माऊँगी, ना पलकें झुकाऊँगी ना मुस्कुराऊँगी, ना मैं रिझाऊँगी ना मैं उसको चल के दिखाऊँगी चाहे कहे वो मुझसे वाह वाह वाह मेरे लिए जो बना... इट्स आवर वर्ल्ड, इट्स आवर लाइफ सब की सुनूँगी, दिल की करुँगी ऐसे-वैसे को मैं ना चुनुँगी मैंने ये कब से सोच लिया है परखूँगी उसको फिर हाँ कहूँगी वर्ना कहूँगी उससे जा जा जा मेरा जो होगा, कुछ ऐसा होगा जो प्यार बन कर दिल में रहेगा मम्मी को मेरी, समझेगा मम्मी पापा को मेरे, पापा कहेगा फिर मैं कहूँगी उसे हाँ हाँ हाँ मेर...

तेरी ज़िन्दगी में - Teri Zindagi Mein (K.S.Chithra, K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा, के.के. दिल ने बहुत रोका, मैंने बहुत टोका प्यार ना माना, मेरा प्यार ना माना तेरी ज़िन्दगी में चली आई, चली आई तेरी ज़िन्दगी में चली आई... दिल को क्यों रोका, खुद को क्यों टोका प्यार ना माना तेरा, प्यार ना माना मेरी ज़िन्दगी में चली आई, चली आई मेरी ज़िन्दगी में चली आई... चली आई, चली आई, चली आई आई आई आई आई चली आई, चली आई तेरी ख़ुशी है मेरी ख़ुशी तेरी हँसी है मेरी जो तेरी पसंद वो मेरी पसंद अब हो गयी हूँ मैं तेरी देखूँ मैं रस्ता, तेरा ही रस्ता और कोई मुझे ना जचता आजा, आ जा तेरी ज़िन्दगी में... जो तू सोचे वो मैं सोचूँ और नहीं कुछ सोचा सपना जो तेरा सपना है मेरा मैं सच करने आ पहुँचा देखूँ मैं रस्ता, तेरा ही रस्ता और कोई मुझे ना जचता आजा, आ जा तेरी ज़िन्दगी में...

कसम की कसम - Kasam Ki Kasam (K.S.Chithra, Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा, शान कसम की कसम है कसम से हम को प्यार है सिर्फ तुमसे अब ये प्यार ना होगा फिर हमसे कसम की कसम... लोग कहते हैं पागल, हूँ मैं ये भी ना जानूँ दिल लुटाया है मैंने, अब किसी की ना मानूँ चैन दे कर के मैंने, बेचैनियाँ ये ली हैं नींदें उड़ा के मैंने, तुमसे वफ़ायें की हैं कसम की कसम है कसम से जी रहे हैं हम तेरे दम से अब ये प्यार ना... कुछ इशारों में तुमने, हमसे जो ये कहा है अब यकीं आ रहा है, तुमको भी कुछ हुआ है क्यों तुमको देखते हैं, क्या दिल में सोचते हैं तूफाँ जो उठ रहा है, हम उसको रोकते हैं कसम की कसम है कसम से ये मिलन है सनम का सनम से अब ये प्यार ना... कसम की कसम, हाँ कसम, ये कसम दी कसम, ली कसम, हाँ कसम कसम कसम कसम की कसम...