Posts

Showing posts with the label Panchayat

पाँसा फेंक - Pasa Phenk (Anurag Saikiya, Vivek Hariharan, Panchayat)

Movie/Album: पंचायत (2020) Music By: अनुराग सैकिया, निखिल सचान Lyrics By: अनुराग सैकिया Performed By: अनुराग सैकिया, विवेक हरिहरन अरे आगे एक कुआँ है भइया अरे आगे एक कुआँ है भैया अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना नीचे चिकनी काई रे अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे हे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे ओ सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे अरे आबरा का, अरे आबरा का अरे आबरा का डाबरा कोई दाँव लगाकर दे ओ पासा फेंक, ओ पासा फेंक ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक हो गहरा बहता दरिया, गहरी है ये मझधार छोटी तेरी नाव है लेकिन बड़ा हौसला यार हो कुछ तो जुगत लगाओ बंधु कुछ तो करो बिचार सूझबूझ से होगा, घनघोर समंदर पार अरे उँगली, हाय सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे अरे आबरा का...

पहेली - Paheli (Anurag Saikiya, Raghav Chaitanya, Panchayat)

Movie/Album: पंचायत (2020) Music By: अनुराग सैकिया, दुर्गेश सिंह Lyrics By: अनुराग सैकिया Performed By: अनुराग सैकिया, राघव चैतन्य कुछ छिपाए, आहा कुछ बताए, आहा कुछ छिपाए, आहा कुछ बताए, आहा कभी अकेली है, कभी सहेली है कभी अकेली है, कभी सहेली है ऐ ज़िंदगी तू एक पहेली है आ आ आ आ आहा आ आ आ आ आहा आ आ आ आ आहा कुछ उलझती, आहा कुछ सुलझती, आहा कुछ उलझती, आहा कुछ सुलझती, आहा अलबेली है, नई नवेली है अलबेली है, नई नवेली है ऐ ज़िंदगी तू एक पहेली है...