Posts

Showing posts with the label Himesh Reshammiya

इश्कबाज़ियाँ - Ishqbaaziyaan (Jubin, Asees, Harshdeep, Alamgir, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, हर्षदीप कौर, असीस कौर, आलमगीर खान दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो बोल रही हो नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान पेह गई कलेजे विच ठंड मेरी जान देखा तैनू पहली वारी जागे अरमान हर इक अदा पे हुआ जट कुर्बान तेरी गली आ के चन्ना, मैं दिल हारा हूँ जागते सोए कितनी, रातें गुज़ारा हूँ ओ मेरे माही सोणा, कैसे बताऊँ ये मैं तेरी आशिकी का, किस कदर मारा हूँ दिल से मेरे... साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाणा साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डी लंबी उडारी वे साड्डी लंबी उडारी वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डा चिड़ियाँ दा तेरा नाम जब भी मेरे होंठों पे आता है आपे में दिल नहीं रहता, जग भूल जाता है टूटेगी जाने कब ये खामोशियाँ तेरी उस इंतज़ार का क्यूँ वक्त नहीं आता है दिल से मेरे... ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान...

हीर तू मेरी - Heer Tu Meri (Himesh, Anusha Mani, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: हिमेश रेशमिया Performed By: हिमेश रेशमिया, अनुषा मानी ये जो है तेरे मेरे दरमियाँ इश्क की है ये गहरी सर्दियाँ दिल मेरा कह सका ना अलविदा कुछ अलग तेरी-मेरी यारियाँ मेरी आँखों में तेरा, आईना छुपा सा है लम्हा ये तेरा मेरा, कुछ रुका-रुका सा है ओ सोह्नियो आसमानी ये चेहरा, किस कदर गहरा है फासलों का समंदर, बाखुदा कह रहा है ओ सोह्नियो हीर तू मेरी, राँझणा मैं तेरा हीर तू मेरी, राँझणा मैं तेरा आये ज़िन्दगी में हो यूँ अब ना जाना तुम कभी कहकशाँ इस मोहब्बत का तेरा मेरा है यही है तुम्हारी अदाओं का मारा करे क्या मेरा दिल मेरे हमनवा समाँ ये करे बेकरारी सी दिल में ये दिल तो मेरा तेरे बिन माने ना हीर तू मेरी... काफिर नहीं मैं मुझे था यकीं तुम सा मिलेगा कोई हमनशीं यादों का काफिला हुआ अजनबी करे बेखबर अब मुझे हर घड़ी ये जो है तेरे मेरे दरमियाँ...

तेरी मेरी कहानी - Teri Meri Kahani (Himesh, Ranu Mondal, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया, रानू मंडल तेरी-मेरी, तेरी-मेरी तेरी-मेरी कहानी तेरी-मेरी, तेरी-मेरी तेरी-मेरी कहानी कभी उड़ती महक, कभी गीली फ़िज़ा कभी पाक दुआ कभी धूप कड़क, कभी छाँव नरम कभी सर्द हवा तेरी-मेरी, तेरी-मेरी... तुमसे ही है, दिल की लगी तुमसे ही है, दीवानगी तुमसे ही है, मेरा जहां तुमसे ही है, ये ज़िंदगी जाने ये तू, जाने ये दिल और जाने खुदा जीना मेरा, मुश्किल है होके तुमसे जुदा मेरे दिल पे है तेरे निशाँ तेरे बिना है अधूरा जहां है यहाँ कोई तुम सा कहाँ कभी उड़ती महक...

लूटेरी - Looteri (Aryan Tiwari, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: हिमेश रेशमिया, आर्यन तिवारी Performed By: आर्यन तिवारी मुझे चार महीने लगे थे उसके संग सेटिंग करते और चार अगले लगे थे विंटर मे डेटिंग करते फिर ना जाने हुआ क्या जो छोड़ गयी यूँ मुझको और मैं रह गया पप्पू बस उसकी वेटिंग करते मैंने ये भी ना जाना थी खेल रही मेरे दिल से और थी भर रही सारे वो अपने बिल मेरे बिल से लूटेरी, एक्स मेरी लूटेरी उसके लिये थी खरीदी मैंने सोने की बाली कर के बुद्धू के जैसे सारी सेविंग्स को खाली कहती थी तो वो साली बनेगी मेरी घरवाली ग़लती इसलिये उसकी हर बात पे मैंने टाली पर वो निकलेगी ऐसे मुझे चुना लगाने वाली उसकी मोहब्बत होगी क्या पता था यूँ जाली लूटेरी, एक्स मेरी लूटेरी जा के किसको सुनाऊँ मैं अपनी रोती कहानी मन करता है मर जाऊँ दे दो चुल्लू भर पानी कितनी कर के गयी है वो मेरे दिल की हानि तोड़ा है इसको ऐसे जैसे बिल्डिंग हो पुरानी लूटेरी, एक्स मेरी लूटेरी

ले जाना - Le Jaana (Himesh, Navraj, Harshdeep, Asees, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: कुमार Performed By: हिमेश रेशमिया, नवराज हंस, हर्षदीप कौर, असीस कौर शगना वाली रात है ते ढोल गली विच वजदा वे तारे पांदे बोलिया ते चाँद ज़मीं ते नचदा वे सौंह रब्ब दी ले गया दिल तेरा शरमाणा लै जाणा लै जाणा भई लै जाणा लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा ओये लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा जग से चुरा के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा घर तेरे आ के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा... शगना वाली रात है... मेरे हत्था दे विच आइयाँ तेरी गोरी नर्म कलाइयाँ मैनू सारे दीं बधाइयाँ ओ सोह्निये मैं चूड़ियाँ मंगवाइयाँ तेरे रंगा विच रंगवइयाँ बस तेरे लई बनवइयाँ ओ सोह्निये चूड़ियाँ पवां के तैनू लै जाणा अपणा बणा के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा घर तेरे आ के तैनू लै जाणा ओये लै जाणा लै जाणा तैनू लै जाणा लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा... दिल वाली बातें सुन तुझको ...

आशिकी में तेरी 2.0 - Aashiqui Mein Teri 2.0 (Himesh, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया, डीजे किरन कामथ Lyrics By: हिमेश रेशमिया, समीर Performed By: हिमेश रेशमिया, रानू मंडल मैं तेरी दीवानगी में हद से गुज़र चुका हूँ क्या बताऊँ किस कदर मैं तुझपे मर चुका हूँ आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी आ आ आशिकी में तेरी जा जा जाएगी जाँ मेरी आ आ आशिकी में तेरी... दे दे दिल आशिकी में है कसम है मेरी आ आ आशिकी में तेरी... तू मेरी जन्नत है तू ही मेरी चाहत है तू मेरी बेचैनी तू ही मेरी राहत है तू ही मंज़िल मेरी आ आ आशिकी तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम तेरा नाम ले रही रात दिन, तेरा नाम तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम उल्फ़त में डूबे हैं, क्या क्या मंसूबे हैं हम तेरे आशिक हैं बस याद यही अब रखना तू आरज़ू है आवारा, बेगुनाह है यारा साथ तुम हमारा बस अब हमपे ही मरना तू आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी...

डुग्गी - Duggi (Himesh, Navraj, Raja, Shannon K, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: हिमेश रेशमिया Performed By: हिमेश रेशमिया, नवराज हंस, राजा सागू, शैनन के टिक-टॉक, टिक-टॉक टिक-टॉक, टिक-टॉक टिक-टॉक, टिक-टॉक टिक-टॉक, टिक-टॉक यू गॉट माय ग्लोविंग क्रेजी कांट गेट यू हम्मा हम्मा ए यू गॉट टू कॉल मी बेबी नाउ यू कैन टेल मी वेयर फॉलोइंग यौर एम्बिशन्स यौर प्लान्स जस्ट फॉर द नाईट वी ऑल जस्ट वाना हैव फन आई थिंक दैट वी माइट जास्त जब आई टू आई तेरे संग चल दी जब टिक-टॉक, टिक-टॉक तू चल दी हाय कलेजे विच डुग्गी वजदी कलेजे विच डुग्गी वजदी कलेजे विच डुग्गी वजदी कलेजे विच डुग्गी वजदी जब आई टू आई तेरे संग जुड़ दी जब टिक-टॉक, टिक-टॉक तू चल दी हाय कलेजे विच डुग्गी वजदी... हार्टबीट कह रही हार्टबीट कह रही धडकनों में घर करले दिल है बड़ा सेंटीमेंटल थोड़ी सी कदर करले जब भी मुस्कुराए तू सुपर स्पीड में ये कलेजे विच डुग्गी वजदी... जब आई टू आई... तेरा हूँ दीवाना मैं तेरा हूँ दीवाना मैं आँखें मेरी स्क्रॉल कर अपने हर इमोशन को इतना ना कंट्रोल कर तेरी इक नज़र से ही फुल ऑन एटीट्यूड में कलेजे विच डुग्गी वजदी... जब आई टू आई...

कह रही है नज़दीकियाँ - Keh Rahi Hai Nazdeekiyaan (Himesh, Payal, Sameer, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया, पायल देव, समीर खान, रानू मंडल कह रही है नज़दीकियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ कह रही है नज़दीकियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ... पेचीदा पेचीदा दिल की ये गलियाँ पेचीदा पेचीदा दिल की ये गलियाँ कह रही है नज़दीकियाँ... पेचीदा पेचीदा... क्या चीज़ मोहब्बत है कोई जाने ना है इस उलझन में सारा ये जग कोई ना समझा है न समझेगा कायदा इस दिल की दुनिया का अलग आफत में साँसें, आफ़त में धड़कन आफ़त में दिल की सरजमीं जो भी चढ़ेगा ये इश्क पर्बत बर्बाद होना लाज़मी पेचीदा पेचीदा... क्यूँ चाँद सितारों में है वाबस्ता हर एक प्रेम कहानी का फ़लसफ़ा आसाँ नहीं क्यूँ इतनी ये आशिकी क्यूँ इतनी मुश्किल निभानी वफ़ा डर है आँखों में, फिर भी क्यूँ जाने बेबाक है दिल बेवजह साफ़ होकर भी तस्वीर धुंधली आए नज़र क्यूँ हर जगह पेचीदा पेचीदा...

आदत - Aadat (Himesh, Asees, Rabbi, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: सोनिया कपूर रेशमिया Performed By: हिमेश रेशमिया, असीस कौर, रब्बी शेरगिल, रानू मंडल जो कदी छुट्टेणा वो चाहत बुरी मान ले इश्क है आफ़त बुरी जानवर्गी सोहणी फब्बत रूह की तू बण गयी लत बड़ी ही नशीली संगत तेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी बेताबियों में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी चनवर्गी सोहणी फब्बत... दिल ने जिसे, अपना कहा ऐ हमसफ़र, तू है वही तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी ये तय अब तो जीना मेरा है तेरी गली दिल की दुनिया में तुझे पाने की दुआएँ चली अब इबादत में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी आदत बुरी तू है मेरी आदत बुरी जानवर्गी सोहणी फब्बत... यारा तेरी यारी लगती जैसे कोई जादूगरी हर लम्हा तेरी याद तू है पहली मुराद तू आखरी पास है जो तू मेरी तड़प को राहत मिले तेरे बारे में जब सोचूँ मैं जन्नत मिले गुस्ताखियों में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी तू है मेरी...

हीरिये - Heeriye (Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: विशाल मिश्रा Performed By: अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, ऋतु राज, ऐश्वर्या मजमूदार, सलमान शेख, अनुदत्त शमैन है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना ओ हीरिये, मेरी सुन ज़रा है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना इश्क मज़हब, जैसे खुदा इश्क निस्बत, जैसे दुआ ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का हर एक सपना देखते हैं, ओ, राँझणा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... धूप में तुझसे ठंडक, सर्द में तुझसे राहत रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत दवा-दवा में तू है जफ़ा-जफ़ा में तू है शफ़ा-शफ़ा में तू है मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा इश्क सोहबत, जेसे वफ़ा इश्क फ़ितरत, जैसे नशा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... अश्कों में तेरी खुशियाँ, पल में बस बीती सदियाँ दिन सी ये लगती रतियाँ, खट्टी-मीठी ये बतियाँ सबा-सबा में तू है हवा-हवा में तू है घटा-घटा में तू है मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा इश्क कुदरत, जैसे फ़ना इश्क तोहमत, जैसे सज़ा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... तेरी आँखों में हम अपनी ज़िंदगी...

क्यूटी पाई - Cutie Pie (Himesh Reshammiya, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया क्यूटी पाई, क्यूटी पाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... मेरे दिल का बंगला कर लो ऑक्युपाई मेरे दिल का बंगला कर लो ऑक्युपाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... तुम ना मिले तो तुम ना मिले तो आई विल डाई क्यूटी पाई, क्यूटी पाई... गिटार के तार सब दिल में बजने लगे ये मेरी हार्टबीट की स्पीड बढ़ने लगे जाने क्यूँ जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ जाने क्यूँ आज रेड क्यूँ है स्काई ये हवा बेक़रार व्हाई ये सच है, ये नहीं है लाई तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय तू लगे जैसे मॉर्निंग चाय यू आर द वन थिंग आई वांट क्यूटी पाई मेरे दिल  का बंगला कर लो ऑक्युपाई... तू मेरी ब्यूटी क्वीन है, तू सबसे बेहतरीन है तुझे मिला तो यूँ लगा, तू जैसे आफ़रीन है जाने क्यूँ जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ जाने क्यूँ ये लाइफ तेरे बिन है ड्राई तू जलेबी है डीप फ्राई तू कर ले जाना मुझको ट्राई तू दे दे मुझको हाई फाइव तू दे दे मुझको हाई फाइव तू दे दे मुझको हाई फाइव यू आर द वन थिंग आई वां...

तूने साथ जो मेरा छोड़ा - Tune Saath Jo Mera Chhoda (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण, राघव क्या गुज़रेगी दिल पर बन्दे साथ किसी का छूटे तो ये जीना फिर कैसा जीना अपना कोई रूठे तो तूने साथ जो मेरा छोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने नाता जो मुझसे तोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने साथ जो... आँखों में बस तेरी सूरत और दिल में बसा है प्यार तेरा, ऐ दिल अब मौत मुझे क्या रोकेगी बस करना है दीदार तेरा हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... बाहों में बस एक बार सनम भर लूँ मैं तुझे ये हसरत है राहों में बस एक बार सनम देखूँ मैं तुझे ये हसरत है हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... मेरे होंठों पे, मेरी बातों में मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में कभी सोचूँ मैं, कभी भूलूं मैं कभी पूछूँ मैं, कभी ढूँढूँ मैं तेरे नाम, तेरे नाम, तेरे नाम Sad जो कुछ भी बचा जीवन में वो मैंने तेरे नाम किया जो पल भी बचा धड़कन में वो मैंने तेरे नाम किया

तुमसे मिलना बातें करना - Tumse Milna Baatein Karna (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण तुमसे मिलना, बातें करना बड़ा अच्छा लगता है क्या है ये, क्यूँ है ये क्या खबर, हाँ मगर, जो भी है बड़ा अच्छा लगता है तुमसे मिलना... तेरी छोटी-छोटी बात तेरी हर एक मुलाकात तड़पाये मुझको लम्हा-लम्हा तेरा साथ क्या है ये... बहके-बहके मेरे दिन महकी-महकी मेरी शाम कोरे आँचल से सदा मैं तो लिखूँ तेरा नाम क्या है ये...

क्यों किसी को वफ़ा - Kyon Kisi Ko Wafa (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण ये प्यार में क्यों होता है क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती क्यों किसी को दुआ के बदले दुआ नहीं मिलती क्यों किसी को ख़ुशी के बदले ख़ुशी नहीं मिलती ये प्यार में क्यों होता है क्यों किसी को... इश्क कितना रुलाये सारी दुनिया भुलाये बेकरारी बढ़ाये चैन इक पल ना आये लोग इश्क में, क्या से क्या हुए मिल गए कभी फिर जुदा हुए बस खिज़ा मिली इस बहार में उम्र कट रही इंतज़ार में क्यों किसी को हँसी के बदले हँसी नहीं मिलती क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती ये पल कहीं ठहरा नहीं यादों पे तो पहरा नहीं जब दवा से भी ज़ख्म ना भरे ऐसे हाल में सोचो कोई क्या करे क्यों किसी को ख़ुशी के बदले ख़ुशी नहीं मिलती क्यों किसी को वफ़ा...

झलक दिखला जा रीलोडेड - Jhalak Dikhla Jaa Reloaded (Himesh Reshammiya, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: हिमेश रेशमिया, तनिष्क बागची Lyrics By: समीर Performed By: हिमेश रेशमिया हुस्न तेरा जादू है बन गया दिल साधू है मेरा कहे जो ला दूँ मैं तू बता क्या चाहे दिल तेरा आँखों में दिल डूबा डूबा है असर तेरा दिल डूबा कम से कम तू आ के मुझसे नज़र मिला तो जा झलक दिखला जा, झलक दिखला जा झलक दिखला जा, झलक दिखला जा एक बार आजा आजा आजा आजा आजा एक बार आजा आजा आजा आजा आजा... दीदार को तरसे अखियाँ ना दिन गुज़रे ना कटे रतियाँ तेरे चेहरे का ये जादू मुझको बेहाल किया है पहली ही नज़र में तूने जीना दुशवार किया है आँखों में दिल डूबा डूबा है असर तेरा दिल डूबा कम से कम तू आ के मुझसे नज़र मिला तो जा झलक दिखला जा...