Posts

Showing posts with the label Vinod Rathod

एम बोले तो - M Bole to (Vinod Rathod, Sanjay Dutt, Priya Mayekar, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: विनोद राठोड़, संजय दत्त, प्रिया मयेकर हेलो नानावटी हॉस्पिटल आ रेला हूँ लीलावती हॉस्पिटल जा रेला हूँ जे.जे. हॉस्पिटल आ रेला हूँ मेरे बाप अरे किधर किधर, अरे ब्रीच कैंडी होल्ड मैन होल्ड, आई ऐम बिज़ी हाँ एम बोले तो मास्टर में मास्टर बी बोले तो बिंदास डॉक्टर बी बोले तो बेमिसाल एक्टर एस बोले तो बोले तो शाणा करैक्टर मैं टेढ़े को सीधा चला दूँ सीधे से टेढ़ा बना दूँ रोते को झट से हँसा दूँ हँसते को फट से रुला दूँ हे स्टाइल, मेरा स्माइल स्टाइल मेरा स्माइल ना कर दे दिल तेरा क्रैक क्रैक क्रैक उह, व्हाट्स यौर नेम अईया तुझा नाम काय रे माइती नाम काय मुन्ना भाई एमबीबीएस... एम बोले तो... हे मेरी डिग्री ए-वन, धांसू बड़ी ये क्या बोला मेरी दुल्हन बनेगी, सोहणी कुड़ी अरे मस्त बोला रे हर तरफ लव का माहौल होगा दिल के धड़कन पे कंट्रोल होगा देख कर हमको दुनिया जलेगी पर अपनी लाइफ मज़े में चलेगी हे सपना, ये अपना सपना ना होगा ये ब्रेक ब्रेक ब्रेक आरा रा रा थारो नाम शू छे ऐ उन पेड इंदा मुन्ना भाई अरे एमबीबीएस एम बोले तो... अरे ये हटा र...

छन छन - Chhan Chhan (Vinod Rathod, Shreya Ghoshal, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: विनोद राठोड़, श्रेया घोषाल छन छन, छनन छन छन छन मन गाये क्यूँ सन सन हवा सन सन सन लहराए क्यूँ शायद हवा ने सुन लिया तूने किसी को चुन लिया कंगन खननन खन खन खन क्यूँ खनके रे हो झांझर, झननन झन झन झन क्यूँ झनके रे झनकार तेरे मेरे प्यार की है धुन ये मोहब्बत के इकरार की है छन छन... मेरे आँचल की लहरों से बदल ने ये पूछा है क्या पूछा है बादल ने क्या है आँचल में आँचल में हैं, ख़्वाब तुम्हारे आँचल पर है, नाम तुम्हारा आँचल में है दिल की धड़कन धड़कन में भी प्यार तुम्हारा धड़कन की आवाज़, यूँ ढल रही है पायल पहन कर, हवा चल रही है छन छन... आँखों आँखों में आँखों से इन आँखों का कहना है क्या आँखों का कहना है आँखों में रहना है आँखें मेरी मंज़र तेरा इन आँखों में घर है तेरा सुन लेती है मेरी आँखें जो कहती हैं तेरी आँखें आँखों में सपने सँवरने लगे हैं साँसों में घुँघरू बिखरने लगे हैं छन छन...