Posts

Showing posts with the label Jonita Gandhi

सजन बिन - Sajan Bin (Shivam Mahadevan, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: दिव्यांशु मल्होत्रा Performed By: शिवम महादेवन, जोनिता गाँधी तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ ये मीम से होती बातें ये विडियो कॉलिंग रातें हमको देखो हो गया ये क्या सब अच्छा लग रहा है ये कच्चा लग रहा है हम तुम कब तक जियेंगे ये जहां सेल्फ़ीज़ में लगते प्यारे पर खुद को खुद से हारे क्यूँ अपनी लाइफ से खेले जैसे कोई जानू शोना सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया रैन भर आए रे, जागे रतिया काहे तो मोहे सजण बिना रे, दिखे ये नज़ारे माने न अपनी अखियाँ सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ इक दूजे की बजाना जाना इक दूजे को हँसाना ऐसा हमने कर दिया है क्या क्या खाना तुमने खाया सुबह उठ के नहाया ये सब कोई पूछता है क्या मेरे सपने ना तुम्हारे खुद के ही हैं इतने सारे स्टेटस ये कैसे कह दें बस कन्फ्यूज़न ही है यहाँ सजन बिन आए ना...

मस्तियापा - Mastiyaapa (Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: जोनिता गाँधी सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना उल्टी सीधी फैशन करा के भी स्टोरी लगा के रख लेना सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना बेसुरी आवाज़ों में बिंदास गाने भी गा के देख लेना बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी आज है यही है, टुमॉरो नहीं सोचना भी कैसा यू डोंट नीड टू वरी गेट दिस पार्टी गोइंग ऑन ओ हो हो चल कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो है हल्का सा बिगड़ा हुआ इरादा ओ हो हो कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो हमको तो नॉर्मल जीना है नहीं आता धीरे धीरे नीचे भी आ जाएगा ये आसमाँ सितारों से भी आगे का होगा अपना ये रास्ता लगे जो सही वो कर के भी नहीं है कोई फायदा तो जाने भी दे फैला दे आज थोड़ा सा तो रायता बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी...

कपल गोल्स - Couple Goals (Armaan Malik, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: अरमान मलिक, जोनिता गाँधी आँखें तेरी देती हैं गवाही, गवाही रे प्रीत ये गहरी इनसे है लगाई, लगाई रे हमें दुनिया को ना देनी है सफाई, ओ राही हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई, बनाई रे हो टोके हमें, रोके भले, करते रहेंगे झोल ये हैं हमारे कपल गोल हाँ लगते हैं प्यारे कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी इसको पड़ा जी पे भारी तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये दिल दे हारा बावला छोरा पूछे क्या अड्रेस मोरा तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये सताना, ये चिढ़ाना और फिर वो स्माइल देना दिल के सारे दरवाज़ों का ताला खुल गया हो पास आना, दूर जाना और फिर वो जान लूटाना दिल के अंधेरों को एक सितारा मिल गया ओ लिखने चले अंबर पे लाखों ही प्यार के बोल ये है हमारे कपल गोल मंज़िल हमारी कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी... म प ध स र ग र ग ग र ग रग रग रस ध स र ग सगरर सग सधपप ससगप मरस गपधसंरंगंरं

सिंगल लेडीज़ - Single Ladies (Rochak, Jonita, Sukh-E Muzical Doctorz, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: रोचक कोहली, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़, जोनिता गांधी सिंगल लेडीज़ सॉन्ग कुड़ियां दा गाणा कल्ली कल्ली कुड़ियाँ दा गाणा हो नॉटी नॉटी कुड़ियाँ दा गाना हो कल्ली कल्ली सिंगल लेडीज़ सॉन्ग खाओ पियो ऐश करो पार्टी कोई क्रैश करो एक नाइट की फाइट है बेबी स्वाइप करो हुक अप करो सिंगल लेडीज़ सॉन्ग कुड़ियों थोड़ा जी लो आज सारी उमर लो पी लो आज खतम हुई तो वाइन शॉप से जा के खुद पिक अप करो आज पजामा पार्टी है नीयत थोड़ी नॉटी है गर्ल गैंग इकट्ठा कर के सार्वजनिक ब्रेक अप करो सार्वजनिक ब्रेक अप करो हो तैनू की मैं कित्थे जाके नचणा दारू पी के सारी रात टप्पणा मेरा जी करे नि अज्ज रुकणा छल्ले धुएँ के उड़ाना और गाना सिंगल लेडीज़ सॉन्ग सिंगल लेडीज़ सॉन्ग... कभी-कभी मुझे तुझ पे प्यार आता है तू ख्वाबों में हो के, जो तैयार आता है मैं गाती हूँ गाना, तू गिटार बजाता है पास बुलाता है, फिर साथ में गाता है कुड़ियाँ दा गाणा... भाड़ में जाए जो भी तेरे सह नई सकता टैंट्रम तू मोहल्ले की मडोना आज ना करियो तू शरम मार लिपिस्टिक तू यारा महं...

मैं तुम्हारा - Main Tumhara (Jonita Gandhi, Hriday Gattani, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: जोनिता गाँधी, हृदय गट्टानी तुम न हुए मेरे तो क्या तुम न हुए मेरे तो क्या मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा रहा मेरे चंदा मैं तुम्हारा सितारा रहा रिश्ता रहा बस रेत का ऐ समंदर मैं तुम्हारा किनारा रहा मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा, तुम्हारा रहा तुम ना हुए मेरे तो क्या तू ही पहली गुज़ारिश हसरत भी तू आख़री माही मेरे मसीहा मर्ज़ी बता क्या तेरी मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा... मैं जाड़ों के महीने की तरह और तुम हो पश्मीने की तरह मैं दीवारों की तरह हूँ तुम जैसे हो दरीचा मैं बगीचा जो तुम ने सींचा तुम ना हुए मेरे तो क्या तुम ना हुए मेरे तो क्या मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा... रिश्ता रहा बस रेत का...

भंकस - Bhankas (Dev Negi, Jonita Gandhi, Bappi Lahiri, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: देव नेगी, जोनिता गाँधी, बप्पी लाहिड़ी भंकस एक आँख मारूँ तो अरे एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों ऑंखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस भंकस आई गॉट यू, किक इट दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे हाँ दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे आजा मेरी रानी तुझे गले से लगाऊँ व्याकुल जिया मेरा बस यही चाहे तेरे पास आऊँ तो जो तेरे पास आऊँ तो दुर्घटना घट जाए, ना घट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए छोरा पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरा पट जाए भंकस

सुन सजना - Sun Sajna (Navraj, Jonita, Yash, Kiranee, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: ऋषि रिच, यश नार्वेकर, किरानी Lyrics By: यश नार्वेकर, किरानी Performed By: नवराज हंस, जोनिता गाँधी, यश नार्वेकर, किरानी सुण सजणा वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए अज्ज नचणा ना देख मैनू गल बन जाणी ए तेरे नाल नचणा कॉज़ ऑल आई वाना डू इज़ डांस सुण ओ सजणी वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए सुण सजणा छोड़ फ़िकर सब छड दे बहाने फ्लोर पे आ बिल्लो अज्ज रज्ज के अज्ज मेरे नाल तू दुनिया भूल जा बिल्लो जब से गले थे आजा मेरे नाल तू भंगड़ा पाजा लक्क नाल तू लक्क नु हिलाजा तैनू मैं समझावाँ यू नो तेरी गल मैं समझदी ऐवें ना समझा तू आई जस्ट वाना डांस विद यू मैं करदी ना परवाह सुण सजणा... रात ऐसे नी मिलनी मिल गए ऐसे दो दिल नी दे दे परमिशन मैनू तेरे क्लोज़ मैं आवाँ यू नो तेरी गल मैं समझदी... सुण सजणा...

पेग शेग - Peg Sheg (Jonita, Akasa, Shashwat, A Bazz, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2019) Music By: ए बैज़, नीलोत्पल मुंशी Lyrics By: ए बैज़, श्लोक लाल Performed By: जोनिता गाँधी, अकासा, शाश्वत सिंह, ए बैज़ पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गॉट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस विच हो जा तू भी हाई बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गोट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस पीछे हो जा तू भी हाई बलिए बैठ के अपनी सीट पे तू टैप करें है फीट को क्यूँ फ़्लोर ते अपने मूव दिखा दे तू जो करे मैं रिपीट करूँ बैठ के अपनी सीट पे तू... नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू सीन गर्ल लाइक यू नेवर नेवर लाइक यू ये कमर तेरी जो लचके तो जाएँ कहाँ फिर बच के इग्नोर ही करना था तो क्यूँ निकली है तू सज-धज के पेग शेग ला ले बलिए... हवा में तूने घोला है क्या वोडका सर पे चढ़ के बोले इक्को तेरा नशा मुंडा हाँ मैं पंजाबी कुड़ी ता तू ऐ नवाबी बेबी कम एंड डांस विद मी ऑल नाइट जस्ट गो विद द फ्लो पेग शेग ला ले बलिए...

द नारी नारी सॉञ्ग - The Naari Naari Song (Vishal, Jonita, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: विशाल ददलानी, जोनिता गांधी नारी नारी, नारी मैं गमेलौह नारी नारी, आल्बी यिह जरालौह नारी नारी, नारी मैं गमेलौह जो तू मुस्कुराई हुआ बीपी हाई ये पीड़ा बताई ना जाए जो तू मुस्कुराई हुआ बीपी हाई ये पीड़ा बताई ना जाए हबीबी जान तूने मचाई जो दिल में तबाही मेरी जाँ बचा ही ना जाए हबीबी जान ट्राय कर ले सारी सारी रात ना मानूँगी मैं तेरी बात नारी नारी नारी नारी, लेट मी बी यॉर लवर नारी नारी, प्यार मेरा फुल पॉवर नारी नारी, मैं ता तेरा लवर नारी नारी, हो जाऊँ तुझपे न्यौछावर नारी नारी, नारी मी गमेलौह नारी नारी, आल्बी यिह गरैलौह नारी नारी, नारी मी गमेलौह नारी नारी, हो जाऊँ तुझपे न्यौछावर एक बार तो बता तू खुल के चाहे क्या हबीबी जान तू जो मांगे तो हाज़िर जाँ है आगे क्या हबीबी जान पहले तू खुद को संभालफिर पूछना तू मेरा हाल नारी नारी...