Posts

Showing posts with the label Shaan

तुझे रब माना - Tujhe Rab Mana (Shaan, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, गौतम जी शर्मा Performed By: रोचक कोहली, शान ओ यारा यारा वे लंबा सफर है हमको क्या डर है हँसते-हँसते कट जाएगा पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो दर्द ये बाटें बट जाएगा तू जो कहे तो, तेरे लिए मैं हार जाऊँ हज़ार जहां तेरे जैसा यार कहाँ तुझमें बसी है मेरी जाँ भाई है मेरा तू मगर मैंने तुझे रब माना तेरे जैसा यार कहाँ तुझमें बसी है मेरी जाँ भाई है मेरा तू मगर मैंने तुझे रब माना जीत में थे संग सारे हार में था तू ही खड़ा जीत में थे संग सारे हार में था तू ही खड़ा मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा तू जो कहे तो कदमों में तेरे मैं बिछा दूँगा सौ आसमाँ तेरे जैसा यार कहाँ... तेरी मोहब्बत तेरी यारी की कसम ली मैंने तेरी हिफाज़त के नाम ये साँसें की मैंने तू ही रास्ता मेरा पता तुझसे जुदा मैं लापता इक तू मेरी पहचान है तुझसे जुदा मैं लापता मैं लापता तू जो कहे तो, सह लूँगा यारा हँस-हँस के मैं सारे तूफ़ाँ तेरे जैसा यार कहाँ... ओ यारा यारा वे

दस बहाने 2.0 - Dus Bahane 2.0 (Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, K.K., Shaan, Tulsi Kumar, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जलोनवी Performed By: विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, के.के., शान, तुलसी कुमार ये हेयर वी गो अगेन अटेम्पटिंग ओरिजिनल एंड बेतर दैन अर्लीयर ट्रेंड सेटिंग हर्ट ब्रेकिंग हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप इन द एयर नाउ हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप ऑल अप एंड से उसकी आँखों में बातें बातों में जादू से हेयर नाउ हेयर नाउ से हेयर नाउ हेयर नाउ उसकी आँखों में बातें बातों में जादू जादू में खो गए हम हो गए बेकाबू आई लुक्ड ऐट यू, यू लुक्ड ऐट मी और हो गयी मुश्किल एंड यू बिकेम माय डेस्टिनी तू ही मेरी मंज़िल दस बहाने दस बहाने दस दस दा दा... दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने करके ले गए दिल यू स्टोल माय हार्ट फ्रॉम मी दस बहाने... ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया ये आँखें मेरी देखें उसी को सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल खुद को जो खोया तो वो हो गया हासिल दस बहाने कर के... शी इज़ इन बीएड लाइक अ फायर जाने हुआ है क्या मैं तो ...

मैंने ये कब सोचा था - Maine Ye Kab Socha Tha (Anusha Mani, Shaan, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अनुषा मनी, शान मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी राह में यूँ मिल जायेंगे दो अजनबी हम दोनों जो पास आये तो दिल जितना खुश है, उतना हैराँ मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी जाने कहाँ ले आई है ये ज़िन्दगी क्या जानूं क्यों तुम जो मिले दिल जितना खुश है उतना हैरान ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू मैंने ये कब सोचा... ख्वाबों का है ये जहां नज़र की धूप है, चाँद-सा रूप है तुम हो जहाँ, मैं वहाँ दिल से जो दिल मिला मुझे साहिल मिला हम जो मिल गए तो फिर यूँ हुआ के है निखरी हुई दूर तक ये फिज़ा दिल जो खिल गए, तो फिर यूँ हुआ के है महकी हुई गुनगुनाती हवा यूहीं रहे काश अब ये समां ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू

और मोहब्बत है - Aur Mohabbat Hai (Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: शान तू ही तो मेरे पास है, फिर ये कैसी प्यास है ये कैसा एहसास है, कोई बता दे मुझे आज मैं हूँ, और तुम हो और मोहब्बत है मैं भी गुम हूँ, तुम भी गुम हो हाँ ये चाहत है ये कैसे मुमकिन है तुमको किसी ने अब तक प्यार ना किया मैं कैसे ये मान लूँ तुमको किसी ने अब तक दिल ना दिया कैसी है ये उलझनें, दिल ये लगा सोचने तेज़ है क्यों धड़कनें कोई बता दे मुझे आज मैं हूँ... जो तुमसे कहना था मैंने कहा ना, लब पर बात है रुकी लगता है ये अक्सर मेरे लिए ही शायद तू है बनी कैसा ऐतबार है, कैसा इंतज़ार है क्यों तुमसे इतना प्यार है कोई बता दे मुझे आज मैं हूँ...

कसम की कसम - Kasam Ki Kasam (K.S.Chithra, Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: के.एस.चित्रा, शान कसम की कसम है कसम से हम को प्यार है सिर्फ तुमसे अब ये प्यार ना होगा फिर हमसे कसम की कसम... लोग कहते हैं पागल, हूँ मैं ये भी ना जानूँ दिल लुटाया है मैंने, अब किसी की ना मानूँ चैन दे कर के मैंने, बेचैनियाँ ये ली हैं नींदें उड़ा के मैंने, तुमसे वफ़ायें की हैं कसम की कसम है कसम से जी रहे हैं हम तेरे दम से अब ये प्यार ना... कुछ इशारों में तुमने, हमसे जो ये कहा है अब यकीं आ रहा है, तुमको भी कुछ हुआ है क्यों तुमको देखते हैं, क्या दिल में सोचते हैं तूफाँ जो उठ रहा है, हम उसको रोकते हैं कसम की कसम है कसम से ये मिलन है सनम का सनम से अब ये प्यार ना... कसम की कसम, हाँ कसम, ये कसम दी कसम, ली कसम, हाँ कसम कसम कसम कसम की कसम...

ये मेरा दिल - Yeh Mera Dil (Sunidhi Chauhan, Shaan, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, शान ये ये ये ये मेरा दिल सुन सुन सुन तेरा हुआ होय होय होय हो इतना कहो कब क्यों कहा कैसे हुआ दोनों जवानी में खोये खोये जागे जागे से कुछ सोये सोये ऐसा कभी होता न था क्या क्या मुझे होने लगा ये ये ये ये मेरा दिल कर दिया तूने जो कातिलाना हमला लुट गया दिल मेरा, न संभाले संभला तड़पते रहने में, ज़रा तड़पाने दे दीवाना मेरा जाने ना मज़ा है लुट जाने में तेरी अदा में है कोई जादू दीवानी धड़कन भी है बेकाबू ओ तू जो मिला जान-ए-जहां जाने कहाँ खोने लगी ये ये ये ये मेरा दिल... तू अभी कमसिन है, तू अभी नादां है तू नहीं समझेगी, दिल में क्या अरमाँ है दिल के अरमानों को, मुझे भी बतला देना ये चाहत होती क्या, मुझे भी समझा देना जानेगी जानेगी जान-ए-जाना कैसे बन जाता है ये अफसाना ओ तुझको कसम मेरे सनम बेचैनियाँ यूँ न बढ़ा ये ये ये ये मेरा दिल...

मेरा दिल - Mera Dil (Shaan, Nihira Joshi, Salaam-e-Ishq)

Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर Performed By: शान, निहिरा जोशी देशपांडे सोचो कभी, सोचो ज़रा सोचो कभी, सोचो ज़रा मेरी बेचैनियों का जहाँ देखो ज़रा मेरे हमनशीं सोचो ना देखो ना, सोचो ज़रा सोचो जी सोचो ऐसा होता तो चाहत के पल कोई सजा लेता तो आती जाती साँसों में बसा लेती मैं ख्वाबों से खयालों को सजा लेती मैं मेरा दिल दिल मेरा, इश्क में अब तेरा हो गया मेरा दिल दिल मेरा, इश्क में अब तेरा हो गया मेरा दिल दिल मेरा... सोचो जी... मैं भी बड़ा अनजान था तुझको नहीं जो पहचाना कहते हैं मोहब्बत किसे जानेजाँ मैंने ना जाना मैंने हाँ कर दिया सनम अब तो ना देर कीजिए टूटे ना टूटे ना कभी ऐसा कोई वादा दीजिए मेरे यारा तुझपे बड़ा मरता है दिल हो फिर भी मुझसे कहने से क्यूँ डरता है दिल मेरा दिल दिल मेरा... मी एंड यू, लव इज़ मी एंड यू मी एंड यू, मी एंड यू, माय लव इज़ ट्रू मी एंड यू, लव इज़ मी एंड यू मी एंड यू, मी एंड यू, माय लव इज़ ट्रू मैंने मेरी पलकों तले जिसके चेहरे को छुपाया कैसे मैं बताऊँ तुझे मिल के भी वो मिल ना पाया हाय मुझे बाहों में भर ले तू मैं तेरे पास हूँ सनम तेरी दीवानगी हूँ ...