Posts

Showing posts with the label Dev Negi

सात समंदर पार - Saat Samundar Paar (Dev Negi, Nikhita Gandhi, Embee)

Movie/Album: सात समंदर पार (2021) Music By: विवेक कर, विजू शाह Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: देव नेगी, निकिता गाँधी, एनबी नाम को बस तेरे, हाँ शाम सवेरे लबों ने पुकारा लौट के ना जाना, अगर तुम आना जो मिलने दोबारा तुझको बुलाने, भेजी हैं शामें अब करना बहाना नहीं सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी आ गयी तेरी हर बात की मुझको है खबर और पास आना मैं बेसबर साथ तेरा ना छोड़ूँ नेवर मैं तेरा हमसफर, तू मेरी लवर मेरे पीछे चली आई है ये लड़की हर स्टेप मेरा फॉलो ये है करती सब कहे मुझ पे ये मरती सच कहूँ इसमें तेरी ना कोई ग़लती मस्त मगन मैं मस्त कलंदर फ्री कर दूँ तेरे लिए कैलेंडर दुनिया सारी जल जाए जब साथ मेरे तू सात समंदर तू सफ़र मेरा, असर मेरा है घर मेरा मैं ठिकाना तेरा, बहाना तेरा ज़माना हूँ तेरा मैं जहाँ पे रहूँ तू ही हो वो पता दूर तुझसे जो थी मैं तो थी लापता सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समंदर पार...

तेरी भाभी - Teri Bhabhi (Dev Negi, Neha Kakkar, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: देव नेगी, नेहा कक्कड़ धिन धिना धिन धा धिन धिना धिन धा सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं (देख रहे हैं, देख रहे हैं) सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं मैं समझ ही गया था, के बात कुछ बड़ी है गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं अरे हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं फीलिंग अपनी बाहों में तुझको मैं ले लूँगा तेरी ज़ुल्फ़ों से डे नाइट खेलूँगा जो तू रूठेगी तुझको मनाऊँगा तेरे डैडी के नखरे उठाऊँगा (नखरे उठाऊँगा, नखरे उठाऊँगा) जब भी तू देखती है मेरी जान मुझको हँस के अइसा लगे है मुझको नागन गयी है डस के हट जा सामने से ओ भाभी ओ भाभी ओ भाभी भाभी भाभी हट जा सामने से तेरे भैया खड़े हैं अरे हट जा सामने से हमरे नैना लड़े हैं सब वो इधर मैं हूँ जिधर देख रहे हैं हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं मैं समझ ही गयी थी, के बात कुछ बड़ी है गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है हमरी भाभी ख...

दीदार दे - Deedar De (Asees Kaur, Dev Negi, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जालोनवी Performed By: असीस कौर, देव नेगी मोह माया, मोह माया, मोह माया मोह माया, मोह माया, मोह माया कि मैंने नज़र जो मारी रे पड़ेगा दिल पे भारी रे मैं तो तुझको कर दूँ सिक ओ यार वे ये मेरा असर खुमारी रे बातें बड़ी करारी रे तेरे दिल से कर लूँ प्ले ओ यार वे सौ बार वे मारूँ तेरे सौ बार वे मारूँ तेरे मारे जो तू इक बार वे दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे दीदार दे, दीदार दे ओरी तेरे मूव्स बड़े शैतानी मुझे अच्छी लगी नादानी डेंजर ये तेरा तौर तरीका रे पहले तू बन गयी दिल की रानी फिर करने लगी मनमानी तौबा ये तेरा फ्रॉड सलीका रे इक रात भर तू मान जा इक रात भर तू मान जा कल कर दे ना इनकार वे दीदार दे...

लोल - Lol (Dev Negi, Payal Dev, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: देव नेगी, पायल देव बड़ी तू गल्लां करदा तेरे तो कुछ नई होना गरीबां दा तू एमिनेम मैं इंडिया दी हूँ मेडोना तेरे जैसों को कभी मैं ज़रा भी भाव नहीं देती मेरा दिल क्या तुझको तो ऑटोग्राफ नहीं देती वे तेरी हो गयी लोल नहीं आवा ऐवें तेरे कोल मेरे मुँह नई लगणा हाँ मैनू समझ ना तू एल्कोल जे मेरी बीट बजे कोई सुनना नहीं तेरा ढोल वे तेरी हो गयी लोल आपकी असुविधा के लिए खेद है वे जिंद माही, वे जिंद माही वे जिंद माही ना करना वे जिंद माही ना करना तू लोल नि मेरियाँ अक्खां नू नि मेरियाँ अक्खां नू पूछ तेरा मोल वे इक पल बह जाणा वे इक पल बह जाणा मेरे कौल मेरे खातिर जाने मुंडे रह गए कितने कँवारे तुझ जैसे शिकारी पहला वि बड़े मैंने मारे तेरे खातिर जाने मुंडे रह गए कितने कँवारे मुझ जैसे शिकारी पहला वि बड़े तूने मारे हम्म अज़मा ले सब ट्रिक तू वे मैं हथ नई लगदी तेरे जैसे कयी होंगे हूँ मैं इक मेरे वर्गी क्या वे तेरी हो गयी लोल...

भंकस - Bhankas (Dev Negi, Jonita Gandhi, Bappi Lahiri, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: देव नेगी, जोनिता गाँधी, बप्पी लाहिड़ी भंकस एक आँख मारूँ तो अरे एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों ऑंखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस भंकस आई गॉट यू, किक इट दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे हाँ दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे आजा मेरी रानी तुझे गले से लगाऊँ व्याकुल जिया मेरा बस यही चाहे तेरे पास आऊँ तो जो तेरे पास आऊँ तो दुर्घटना घट जाए, ना घट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए छोरा पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरा पट जाए भंकस

अँखियों से गोली मारे - Ankhiyon Se Goli Maare (Tulsi, Mika, Dev, Asees, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: तनिष्क बागची, लीजो जॉर्ज-डी जे चेतास Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, तुलसी कुमार, देव नेगी, असीस कौर बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे अँखियों से हाय हाय गोली मारे बेबी मेरी आये हाय गोली मारे हाय गोली, गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये अँखियों में लगा के काजल वेरी कूल लगती है हाय तू लेंस लगा के गोरी ब्यूटीफूल लगती है हाय तूने किया है जादू दिल ये हुआ बेकाबू नखरे कमाल रे (नखरे कमाल रे) रीलोड अपने दीवाने का अपने दीवाने का अपने दीवाने का कर के बुरा हाल रे कि अँखियों से गोली मारे होए अँखियों से गोली मारे लड़की कमाल रे कि अँखियों से गोली मारे अँखियों से गोली मारे लड़का कमाल रे अँखियों से गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये चोरी-चोरी चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरता था शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करता था चोरी चोरी चुपके चुपके मैं भी तुझ पे मरती थी शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करती थी जिसको चाहे पागल कर दे अपने हुस्न के जादू से हो उसके लम्बे लम्बे काले काले हो उसके लम्बे लम्बे काले काले नागिन से बाल वे कि अ...