Posts

Showing posts with the label Vivek Hariharan

पाँसा फेंक - Pasa Phenk (Anurag Saikiya, Vivek Hariharan, Panchayat)

Movie/Album: पंचायत (2020) Music By: अनुराग सैकिया, निखिल सचान Lyrics By: अनुराग सैकिया Performed By: अनुराग सैकिया, विवेक हरिहरन अरे आगे एक कुआँ है भइया अरे आगे एक कुआँ है भैया अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना नीचे चिकनी काई रे अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे हे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे ओ सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे अरे आबरा का, अरे आबरा का अरे आबरा का डाबरा कोई दाँव लगाकर दे ओ पासा फेंक, ओ पासा फेंक ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक हो गहरा बहता दरिया, गहरी है ये मझधार छोटी तेरी नाव है लेकिन बड़ा हौसला यार हो कुछ तो जुगत लगाओ बंधु कुछ तो करो बिचार सूझबूझ से होगा, घनघोर समंदर पार अरे उँगली, हाय सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे अरे आबरा का...

लाल रंग की पेटी - Laal Rang Ki Peti (Vivek Hariharan, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: अमर मंगरुलकर Lyrics By: कपिल सावंत Performed By: विवेक हरिहरन कौन-कौन से रंग दिखाये लाल रंग की पेटी कौन-कौन से रंग दिखाये ये लाल रंग की पेटी बैठे-बैठे मेरे सामने ऐश की गुल्लक फूटी हो हँसने लगी है किस्मत साली जो थी अब तक रूठी-रूठी हो सच्ची लगने लगी है सारी बातें झूठी-झूठी सच तो लागे है रे कड़वा और झूठ टूटी फ्रूटी कौन कौन से... फ्यूचर था मेरा काला तूने किया उजाला रे भर दिया ख्वाहिशों से ये आसमाँ नीला रे बिन पिए मैं झुमूँ जैसे शराबी बेरंगी थी ज़िंदगी हो गई है अब वो गुलाबी गुलाबी गुलाबी हो जुड़ने लगी हैं उम्मीदें जो थीं अब तक टूटी-टूटी हो बसने लगी है मेरे दिल में यादें मीठी-मीठी सच तो लागे है रे कड़वा... ब्लैक एंड व्हाइट लाइफ थी मेरी तूने कलरफुल कर दी रे लाइफ की गाड़ी मेरी पटरी पे फिर से चल दी रे (चल दी रे, चल दी रे, चल दी रे) हो गई हवाई-हवाई बातें सारी किताबी शान मेरी ज़रा देखो हो गई है अब वो नवाबी नवाबी नवाबी खुशियों का एक समंदर जिसकी लहरें मुझे छूती (मुझे छूती) बेवजह दिल गाये गाने मन मारे सीटी सच तो लागे है रे कड़वा...

जय मम्मी दी टाइटल ट्रैक - Jai Mummy Di Title Track (Devenderpal Singh, Nikhita Gandhi, Vivek Hariharan)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: पराग छाबड़ा Lyrics By: शेल्ली Performed By: देवेंदरपाल सिंह, निकिता गाँधी, विवेक हरिहरन अम्मा अम्मा अम्मा... ओ अम्मा भी क्या रब ने बनायी है ये होमियोपैथी की दवाई है हाँ अम्मी से जी डरे है खुदा डरे है खुदा (मम्मियाँ, मम्मियाँ) माताओं का जयकारा बड़ा (जयकारा) ये ड्यूड है बड़ी है इनकी तड़ी ये जग है गर है ये मम्मियाँ हुण जय मम्मी दी (जग बोलेया) हुण जय मम्मी दी (ज़मीं असमाँ डोलेया) हुण जय मम्मी दी (ओ मावां ठंढियाँ छावाँ कह दित्ता) हुण जय मम्मी दी (मम्मी जी, मम्मी जी) (हुण जय जय जय मम्मी दी) हुण जय मम्मी दी अम्मा अम्मा अम्मा... वो शेर जो माँ फरमाये है जी ग़ालिब को भी पकड़ ना पाए है रौनकें हैं इन से सदा रहेंगी सदा (मम्मियाँ, मम्मियाँ) सजदे में सर है झुका (सर है झुका) हाँ गलती खता, सब इन को पता है जादू है कैसा इसका, जी बोलो हुण जय मम्मी दी... ये जो यारियाँ, कैसी बाज़ियाँ नाज़ो में पली, ना सुखदारियाँ बा अदब, पाख ये दो दिलाँ दा सफर ये न होंण देरियाँ तेरी न मेरियाँ बा इसक बा शिद्दत से अब बोल बिठा के जय मम्मी दी...