Posts

Showing posts with the label Harsh Upadhyay

हिंदुस्तानी - Hindustani (Shankar Mahadevan, Udit Narayan, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय, हर्ष उपाध्याय Lyrics By: समीर Performed By: शंकर महादेवन, उदित नारायण सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नज़र न हम पे डालो सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नज़र न हम पे डालो चाहे जितना ज़ोर लगालो सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी (हिंदुस्तानी, हिंदुस्तानी, हिंदुस्तानी) सुनो गौर से... हमने कहा है, तुम भी कहो हमने कहा है जो तुम भी कहो सुनो गौर से दुनिया वालो... जलते शरारे हैं, पानी के धारे हैं हम काटे कटते नहीं जो वादा करते हैं, कर के निभाते हैं हम पीछे हटते नहीं वक्त है, उम्र है जोश है और जान है न झुके, न मिटे देश तो अपनी शान है वक्त है, उम्र है... हमने कहा है...