Posts

Showing posts with the label Chandana Dixit

हुस्न है सुहाना - Husnn Hai Suhaana (Abhijeet, Chandana Dixit, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: समीर Performed By: अभिजीत, चंदना दीक्षित हुस्न है सुहाना, इश्क़ है दीवाना रूप का ख़ज़ाना आज है लुटाना आके दीवाने मुझे सीने से लगा ना ना ना गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया कर के इशारा बुलाए जवानी ऐसे लुभा ना मुझे दीवानी ऐसे लुभा ना मुझे दीवानी आजा आ जाओ ना आजा आ जाओ ना दिलबर जानी जाने जाना ओ जाना तू है ख़्वाबों की रानी अब तो बनाऊँगी निगाहें तो मिला ना ना ना गोरिया ने पागल मुझे किया गोरिया ने पागल मुझे किया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया मौका मिलन का कहाँ रोज़ आए ऐसे मुझे क्यूँ करीब लाए ऐसे मुझे क्यूँ करीब लाए धीरे-धीरे से हौले-हौले से क्यूँ तड़पाए ऐसी रातों में ऐसी बातों में क्यूँ बहकाये क्या है इरादा मेरे यार बता ना ना ना गोरिया है आशिक़ तेरा पिया गोरिया है आशिक़ तेरा पिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया