Posts

Showing posts with the label Jassie Gill

दिल ने कहा - Dil Ne Kaha (Shahid Mallya, Asees Kaur, Jassie Gill, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: शाहिद माल्या, असीस कौर, जस्सी गिल हम्म, पहले-पहले तुमसे मिली जो निगाहें तो ये दिल ने कहा था अरे, यही तो है वो जिसे ढूँढ रहे थे जज़्बात तुम्हारे चलो, शुक्र करो के जिसे चाहा था आज तुम्हें मिल गया हाय (आज तैनू मिल गया, वे) ख़्वाबों की नवाज़िशें हैं चाहतों की बारिशें हैं डूब चले हैं जिसमें मैं भी और तुम भी हल्की-हल्की सी दीवानगी है हल्की-हल्की मस्ती दोनों खुश हैं के देखो अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया, ओए साँसें रुकने लगीं, पलकें झुकने लगीं हो ना हो, ये मोहब्बत है ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल ओ, देखो हौले-हौले आँखों-आँखों में दिल हो गया है कैसा निहाल ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल हो, रस्ते सहले हो गए हैं सारे तू जो मेरे साथ है जगमग पल हैं जैसे तारे दिन है कि रात है ओ, तेरे चेहरे की रौशनी से राहें मेरी हो गई हैं रोशन हो, तेरी खुशबू से महके हैं जैसे हर पल मेरे तन-मन कैसा है ये जुनूँ, दिल को दे जो सुकूँ हो ना हो, ये मोहब्बत है... ओ, देखो धीरे-धीरे...

लैम्बोर्गिनी - Lamborghini (Neha Kakkar, Jassie Gill, Meet Bros, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जस्सी गिल, नेहा कक्कड़, मीत ब्रोस लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो छड्ड के गर्लफ्रेंड नू दुज्जी कुड़ियाँ बिठाये जाने यो काली गोग्गलां नु चक्क चक्क के दिल सड्डा बर्न कर के अक्खां होरां नाल मिलायी जाने ओ क्यूँ (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) तेरियाँ सहेलियाँ ने लिफ्ट मैं तो मंगी ए केंह्दियाँ सी गड्डी ए फरारी तों वि चंगी ए मेरा की कसूर तुइयों इंट्रो कराया सी अँखियाँ ना लड्ड जाण तांहि गोग्ग्ल पाया सी गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ फ्रॉड सड्डे नाल कर के मेरे फ्रेंडा नू पटाई जाने ओ... (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) अज्ज कल दे मुंडेया दे चाइनीज़ वादे ने मिंटा विच टुट्ट जाणे ऐन्ना दे इरादे ने अज्ज कल दे मुंडेया दे... साड्डी ऐंवई उड़ाई जाने ओ रिपोर्ट साड्डी चेक कर लो ऐंवा गल्ला नू बणाई जाने ओ... काली गोग्गलां नु...