Posts

Showing posts with the label Arjuna Harjai

छोटी छोटी गल - Choti Choti Gal (Yasser, Arjuna, Jyotica, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अर्जुना हरजाई Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, अर्जुना हरजाई, ज्योतिका टांगरी मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे (हेरा फेरियाँ वे) मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे तेरे ही यकीण ते, मैं ता लग्गा/गी जीण वे दिल ना दुखाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर तू ना पहचाणे, रब मेरा जाणे यारियाँ मैं पाइयाँ सच्चियाँ जन्मा दे लयी, दिल जोड़ेया मैं डोरा न समझ कच्चियाँ मैनू लग्गे डर वे, मैं न जावाँ मर वे अँख न चुराया कर छोटी-छोटी गल दा... रूह उत्ते तेरा, नाम लिक्खेया मैं कागज़ न समझ कोई वे छड्ड के मैं सारी, दुनिया ओ माही इक्को बस तेरी होई वे तैनु दित्ता हक वे, मैनु कोळ रख वे हथ न छुड़ाया कर छोटी-छोटी गल दा...