Posts

Showing posts with the label Pyaar Ka Saagar

मुझे प्यार की ज़िन्दगी - Mujhe Pyaar Ki Zindagi (Asha Bhosle, Md.Rafi, Pyaar Ka Saagar)

Movie/Album: प्यार का सागर (1961) Music By: रवि Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: आशा भोसले, मो.रफ़ी मुझे प्यार की ज़िन्दगी देने वाले कभी ग़म ना देना ख़ुशी देने वाले मुझे प्यार की ज़िंदगी... मोहब्बत के वादे भुला तो न दोगे कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो न लोगे मेरे दिल की दुनिया है तेरे हवाले मुझे प्यार की ज़िंदगी... ज़माने में तुमसे, नहीं कोई प्यारा ये जाँ भी तुम्हारी, ये दिल भी तुम्हारा जो ना हो यकीं तो कभी आज़मा ले मुझे प्यार की ज़िंदगी... भरोसा है हमको मोहब्बत पे तेरी तो फिर हँस के देखो निगाहों में मेरी ये डर है ज़माना जुदा कर ना डाले मुझे प्यार की ज़िंदगी...