Posts

Showing posts with the label Raftaar

परमेश्वरा - Parmeshwara (Raftaar, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: रफ्तार अरे यो, देखो ये है तेरी लव स्टोरी सुन ले तू विस्तार में इक दिन वो तेरे ते दिखी और तू भी उसे दिखा झटपट पड़ गये प्यार में पहली बार में घायल नजर नजर के वार में लव आया ऐयर में दिल यह चौथे गेर में कभी तुम ना बिछड़ोगे यह कसम वसम लोगे फिर टेंशन लाएगी पास में वाह-वाह दो बदन सिंगल जाँ वो जहाँ तू वहाँ पीछे तू साए सा चारे सी ऊपर वो नीचे तू गाय सा गर मगर लड़ेगा तू भिड़ेगा तू कमिट जो है करेगा तू यही फँसेगा तू अब अब अब फँसेगा तू रस्में बनाते हम खुद को फँसाते हम परमेसरा ओ परमेसरा सोशल दरिंदे हैं, कहने को बंदे हैं परमेसरा ओ परमेसरा परमेसरा गिलटों में शर्मों में उलझे हैं धर्मो में परमेसरा ओ परमेसरा तू तो पुरुषोत्तम है दुनिया ही कंडम है परमेसरा ओ परमेसरा परमेसरा झूठे-झूठे सारे शो ऑफ हो के मारे हीपोक्रिटिक बातें पिछवाड़े पे लातें मारूँ मैं तुम्हारे झूठे-झूठे सारे होता जो मैं खोता जहाँ चाहे सोता बैलों को ना बोले कोई पाजी लुचा नंगा पुंगा भी वो चंगा तेरे मेरे पे ही लगे रहे ताले तूने मैंने डाले कपड़े हैं साले जग ...

काला जोड़ा - Kala Joda (Romy, Shalmali, Raftaar, Manisha, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: आकाशदीप सेनगुप्ता Lyrics By: रफ्तार, श्लोक लाल, मनीषा Performed By: रोमी, शलमली खोलगड़े, रफ्तार, मनीषा ए रंग कदी नी पाया (ए रंग कदी नी पाया) ए पा के नई आज़माया (ए पा के नई आज़माया) आज काला जोड़ा पा मेरी गली तेरा आना जाना कभी मुझसे आँख, मिलाना मेरी गली तेरा... हूँ शहर की गोरी दिल किया चोरी जनता तो सारी देखो बावली होरी रख मुझ को संभाल के कीमती जैसे होती बंद तिजोरी काला रंग तुझ पे जचेगा कसम से टिप-टॉप लगेगा रे मेरी फरमाइश तू पूरी कर आज हाँ तभी तो माहौल बनेगा ऐ रंग कदी नी पाया पा के नई आज़माया आज काळा जोड़ा पा साड्डी फरमाइश ते ज़रा पा के सामने आ साड्डी फरमाइश ते आज काळा जोड़ा... आ आजा संग में तू थिर क ले तू तो बड़ी सोह्णी लगदी है मैं अदा हूँ, है हया तू अपनी ये जोड़ी तगड़ी है है अलग सी, ताल दिल की तूने जो बाहें पकड़ी हैं कह रहा तो मानती हूँ अपनी ये जोड़ी तगड़ी है तेरी तारीफ करता ज़माना है तू ही तो मेरा निशाना है जहाँ भी जाना हो कह दे तू सारा जहां ही घूम आना है ए रंग कदी नी पाया...