Posts

Showing posts with the label Vaayu

स्टार्ट स्टॉप - Start Stop (Raja Hasan, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: वायु Performed By: राजा हसन यात्रियों से निवेदन है कि अपनी कुर्सी की पेटी बाँध के सेटल हो जायें क्यूँकि इस रेल गाड़ी से बाहर जाने का कोई द्वार नहीं है स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा ना अरे दिल का कबूतर मुहब्बत के स्कूटर पे आया है प्यार कर ले ए ठुमका लगा दो उठा दो टरनेडो तू आ दिल पे वार कर ले कर ले ना रे अरे दिल का कबूतर... ओ मेरी मैना ओ मेरी मैना लूटे क्यूँ चैना आजा दोनों करें फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा तू मेरी रानी है मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है मैं तेरा बाजा तू मेरी रानी है, मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है, मैं तेरा बाजा पै रे पे पै रे पे हॉर्न तू बजा ब्लो योर ट्रम्पेट बेबी अरे ओ मेरी बुलबुल ओ मेरी बुलबुल मैं तेरा चुलबुल आजा दोनों करे फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप हमारी बीट पे डांस करने के लिए धन्यवाद खाना खा के जाइयेगा

मिले सुर - Mile Sur (Navraj, Shalmali, Divya, Vaayu, Shashwat, I P Singh, Rakesh, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु, आई पी सिंह, जिगर सरैया Performed By: नवराज हंस, शलमली खोलगड़े, दिव्य कुमार, वायु, शाश्वत सिंह, आई पी सिंह, राकेश मैनी पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा पिंड सुणीदा तारा होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा डांस ए करदा ए जिवें टिम-टिम करदा तारा डांस ए करदा ए जिवें टिम-टिम करदा तारा डांस ए करदा ए हो छड्ड नफरत को तू यारा किंदा ए मेरा ढोल वजदा हो प्यार ही तां सबदा सहारा किंदा ए मेरा ढोल वजदा प्यार तू सब नू कर लैना हाथ बढ़ा के फड़ लैना आ गले से लगा ले दोबारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा एक सा है तेरे मेरे दिल का संगीत मेरे मीत क्यूँ है लड़ना झगड़ना, क्या हार जीत प्यार से देखो तो सारी दुनिया है फ्रेंडली यारी में ...