Posts

Showing posts with the label Sajid Ali

हुड़ हुड़ - Hud Hud (Shadab Sabri, Divya Kumar, Sajid, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: जलीस शेरवानी, दानिश साबरी Performed By: शादाब साबरी, दिव्य कुमार, साजिद मेरा अपना करम है मेरे अपने गवारे हैं हो मेरा अपना करम है मेरे अपने गवारे हैं मेरी अपनी झलक है मेरे अपने सहारे हैं मेरे अपने अंधेरे हैं मेरे अपने पिटारे हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ मैं अपने रब का बंदा हूँ मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग (हुड़ दबंग हुड़ हुड़ दबंग हुड़ दबंग...) हो, यारों के लिए वो सच्चा यार है दुश्मनों को काटे वो तलवार है एक पल भी ना झपके पलक जब शेर देखे शिकार को जब रब का साया साथ हो तो झुकता देखा संसार को मेरी अपनी मौजें हैं मेरे अपने धारे हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ... सीने में उसके आग है अनसुना सा कोई राग है चारों दिशा में शोर हो जब भी मैदान में आवे वो देख ना पावे कुछ भी जो उसको आँख दिखावे मेरा अपना गुलशन है मेरी अपनी बहारें हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ...

आवारा - Awara (Salman Ali, Muskaan, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: समीर, साजिद Performed By: सलमान अली, मुस्कान पहला पहला, इश्क़ हुआ है पहला तजुर्बा, पहली दफ़ा है हो तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है साँसों के चलने की तू ही वजह है मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह यार दी सूरत, माशाअल्लाह रीत न जानूँ, रिवाज न मानूँ मैं ते ठहरा सादा बंदा मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह... बेचारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है आवारा, आवारा, आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है कल परसों के लिए ना तो बरसों के लिए तुझको है मांगा हर जनम के लिए हो मेरी तो दुआएँ सारी मेरी तो वफ़ाएँ सारी जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए हो मैं भी सजदे में झुका कर सर दुआ मैं माँगता हूँ तुझे न होगी आखिरी दम तक ये चाहत कम आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है जब ना मैं देखूँ तुझे जब ना मैं सोचूँ तुझे मेरे दिन ढले ना मेरी रात हो कोई भी ज़माना आए कोई भी ठिकाना आए कोई संग हो ना हो तेरा साथ हो तेरी यादों के साये में मैं इक-इक पल बिताता हूँ कहीं जाऊँ तेरा चर्चा तेरी बात हो आवारा, दिल मेरा...