Posts

Showing posts with the label Dabangg 3

हबीबी के नैन - Habibi Ke Nain (Jubin Nautiyal, Shreya Ghoshal, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: इरफान कमाल Performed By: जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल हबीबी के नैन हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी हाय चोरी चोरी सुन गया, दिल की बातें धीरे धीरे ले गया , सारी रातें ला लईयाँ ला लईयाँ अक्खाँ बन के मन के करीबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी तेरी नज़र ने, की है वो साज़िश ले गया दिल मेरा, बन के मुहाफ़िज़ तू माने या, ना तू माने कह दिया रब से, तू मेरा हाफिज़ थोड़ा फरेबी तू, थोड़ी फरेबी मैं इतना भी प्यार ना कर लगे जीने से डर ला लईयाँ... हबीबी के नैन निकले फरेबी रे फरेबी रे फरेबी मौजूदगी में, दुनिया की तूने कर दिया मुझ पे, ये कैसा जादू हाँ जग भी जाने, रब भी जाने जान के तू अंजान ना जाने बन के करीबी यूँ निकले फरेबी क्यूँ हाँ हाँ ना कर के मुफ्त में दिल ले गए ला लईयाँ...

हुड़ हुड़ - Hud Hud (Shadab Sabri, Divya Kumar, Sajid, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: जलीस शेरवानी, दानिश साबरी Performed By: शादाब साबरी, दिव्य कुमार, साजिद मेरा अपना करम है मेरे अपने गवारे हैं हो मेरा अपना करम है मेरे अपने गवारे हैं मेरी अपनी झलक है मेरे अपने सहारे हैं मेरे अपने अंधेरे हैं मेरे अपने पिटारे हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ मैं अपने रब का बंदा हूँ मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग (हुड़ दबंग हुड़ हुड़ दबंग हुड़ दबंग...) हो, यारों के लिए वो सच्चा यार है दुश्मनों को काटे वो तलवार है एक पल भी ना झपके पलक जब शेर देखे शिकार को जब रब का साया साथ हो तो झुकता देखा संसार को मेरी अपनी मौजें हैं मेरे अपने धारे हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ... सीने में उसके आग है अनसुना सा कोई राग है चारों दिशा में शोर हो जब भी मैदान में आवे वो देख ना पावे कुछ भी जो उसको आँख दिखावे मेरा अपना गुलशन है मेरी अपनी बहारें हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ...

आवारा - Awara (Salman Ali, Muskaan, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: समीर, साजिद Performed By: सलमान अली, मुस्कान पहला पहला, इश्क़ हुआ है पहला तजुर्बा, पहली दफ़ा है हो तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है साँसों के चलने की तू ही वजह है मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह यार दी सूरत, माशाअल्लाह रीत न जानूँ, रिवाज न मानूँ मैं ते ठहरा सादा बंदा मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह... बेचारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है आवारा, आवारा, आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है कल परसों के लिए ना तो बरसों के लिए तुझको है मांगा हर जनम के लिए हो मेरी तो दुआएँ सारी मेरी तो वफ़ाएँ सारी जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए हो मैं भी सजदे में झुका कर सर दुआ मैं माँगता हूँ तुझे न होगी आखिरी दम तक ये चाहत कम आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है जब ना मैं देखूँ तुझे जब ना मैं सोचूँ तुझे मेरे दिन ढले ना मेरी रात हो कोई भी ज़माना आए कोई भी ठिकाना आए कोई संग हो ना हो तेरा साथ हो तेरी यादों के साये में मैं इक-इक पल बिताता हूँ कहीं जाऊँ तेरा चर्चा तेरी बात हो आवारा, दिल मेरा...

नैना लड़े - Naina Lade (Javed Ali, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: जावेद अली दिल की बातें कही हैं उसने पलकें झुका के इक नज़र उसने देखा हमको जो मुस्कुरा के हम जहाँ थे वहीं पर खड़े रह गए उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए नैना लड़े के लड़े रह गए नैना लड़े के लड़े रह गए... जन्नत में भी शायद न हो कोई हूर उस हसीं की तरह देखा नहीं चेहरे पे हमने कहीं नूर उस हसीं की तरह इश्क की वो इब्तिदा है हुस्न की वो इंतेहा है बा खुदा बा खुदा क्या बताऊँ अचानक क्या हुआ है मुझे मुस्कुरा के जो उसने जब से देखा मुझे तीर नज़रों के दिल में गड़े रह गए उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए... चश्मे करम कीजिये सरकार हमारी तरफ देखो इधर भी एक बार ऐ यार हमारी तरफ है असर ये इक नज़र का रोग हमने उम्र भर का ले लिया, ले लिया दिल की बातें ये सब उनसे जा कर कहें हर घड़ी हर समय उसके संग हम रहें ख्वाब आँखों में कितने जड़े रह गए उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए...

मुन्ना बदनाम हुआ - Munna Badnaam Hua (Badshah, Mamta Sharma, Kamaal Khan, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: दानिश साबरी, बादशाह Performed By: बादशाह, ममता शर्मा, कमाल खान प्यार में ऐसे पगला गए हैं पाण्डे जी ने काण्ड कर दिया अरे काण्ड कर दिया अरे काण्ड कर दिया तुमने माँगा यूपी गोरी नाम तेरे ब्रह्माण्ड कर दिया पाण्डे खड़े हैं देखो चश्मा लगई के पान का बीड़ा गिलौरी चबई के (क्या बात है) देखे नगर सारी देखे गुजरिया लागे कहीं ना इनको नजरिया पाण्डे खड़े हैं देखो देखो देखो (तनिक बात सुनिये) इनोसेंट से पहले थे कहिती थी दुनिया तूने बिगाड़ दिया ओ मेरी मुनिया मुछों का पहाड़ बना के सेट वेट का जेल लगा के अरे आँखों पे चश्मा चढ़ाया सेट वेट का जेल लगा के तेरे पीछे-पीछे मेरी जान ये कमाल हुआ रे मुन्ना बदनाम हुआ मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए मुन्ना बदनाम हुआ (भोकाल कर दिए) कहते हैं कालर पे चश्मा टिका के मुछों का बाण बना के लग गए हैं तेरे पीछे सेट वेट का जेल लगा के हम हैं तेरे पीछे यूपी के सब रस्ते नाप दिए हैं तेरे चक्कर में ओ रानी कितनों को कंटाप दिए हैं तेरी गली के बच्चों को मेरी बुलेट का नंबर याद हो गया हमरे घर व...

यूँ कर के - Yu Karke (Salman Khan, Payal Dev, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: सलमान खान, पायल देव साड़ी का पल्लू घुमा के बिलाउज़ को अपने छुपा के ओ बड़े आदर से निकली यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के ओ बड़े आदर से... हम भी बड़े हैरान थे ई बिहेवियर से बड़े परेशान थे मैं अदब से गया पास यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के मैं अदब से... हाँ बड़े डिफरेंट किसम के हैं सैयाँ हमार इनके गुस्से पे भी हमको आता है प्यार ओ ठाएँ से दिल पे लगे नैणों के बाण उस पे गजब तेरा जुल्मी सिंगार बेली बटनवा दिखा के हाथों से चेहरा छुपाके ओ बड़े शर्म से गुज़री यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके ओ बड़े शर्म... देखे मुझे मुस्कुरा के दाँतों में चिंगम गम चबा के करे बातें वो मुझसे यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके साड़ी का पल्लू घुमाके...