Posts

Showing posts with the label Rene Bendali

डू यू लव मी - Do You Love Me (Nikhita Gandhi, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Lyrics By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Performed By: निकिता गाँधी तेरा इंतज़ार मुझे कर ले ना प्यार मुझे ज़रा एक बार मुझे कह दे ना यार मुझे डू यू लव मी डू यू लव मी डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू लव मी डू डू डू डू कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है तू भी है यहीं और मैं भी हूँ यहीं फिर क्यूँ दूरी दोनों में यहाँ है मैं भी तो हूँ मुश्किल में जो है तेरे दिल में ज़रा तू कह दे ना डू यू लव मी... तेरा इंतज़ार मुझे...