Posts

Showing posts with the label Yash Narvekar

मुक़ाबला - Muqabla (Yash Narvekar, Parampara Thakur, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद, तनिष्क बागची, वाली Performed By: यश नार्वेकर, परंपरा ठाकुर वी आर द साउंड्स ऑफ द स्ट्रीट्स आया हूँ आज मैं ले के जाऊँगा दिल तेरा रोके कोई मुझे टोके कोई मुझे दूँगा उसे जहां से मिटा ओ ले ओ मुँह काला मुकाबला, लैला ओहो लैला मुकाबला सुभानल्ला, लैला ओ लैला मैं हुआ तेरा मजनू तू बन जा मेरी लैला आज चलेगा जादू तेरा मेरा पहला-पहला सुन के ये तेरी बातें डरता है मेरा जिया तू ही बता दे ज़रा क्या है इरादा तेरा दिल को संभाल तू हीरो मैं ही तो हूँ तेरा तेरी ही बातों ने दो मुलाकातों ने छीना मुझसे मेरा ही जिया मुँह काला मुकाबला, लैला...

सुन सजना - Sun Sajna (Navraj, Jonita, Yash, Kiranee, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: ऋषि रिच, यश नार्वेकर, किरानी Lyrics By: यश नार्वेकर, किरानी Performed By: नवराज हंस, जोनिता गाँधी, यश नार्वेकर, किरानी सुण सजणा वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए अज्ज नचणा ना देख मैनू गल बन जाणी ए तेरे नाल नचणा कॉज़ ऑल आई वाना डू इज़ डांस सुण ओ सजणी वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए सुण सजणा छोड़ फ़िकर सब छड दे बहाने फ्लोर पे आ बिल्लो अज्ज रज्ज के अज्ज मेरे नाल तू दुनिया भूल जा बिल्लो जब से गले थे आजा मेरे नाल तू भंगड़ा पाजा लक्क नाल तू लक्क नु हिलाजा तैनू मैं समझावाँ यू नो तेरी गल मैं समझदी ऐवें ना समझा तू आई जस्ट वाना डांस विद यू मैं करदी ना परवाह सुण सजणा... रात ऐसे नी मिलनी मिल गए ऐसे दो दिल नी दे दे परमिशन मैनू तेरे क्लोज़ मैं आवाँ यू नो तेरी गल मैं समझदी... सुण सजणा...

हो जा रंगीला रे - Ho Ja Rangeela Re (Shashwat Singh, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: ऋषि रिच, शुभम शिरूले, यश नार्वेकर Lyrics By: यश नार्वेकर, श्लोक लाल Performed By: शाश्वत सिंह अंख तेरे नाळ लड़ गयी मेरे दिल दी बीट है बढ़ गयी क्यूँ दूर-दूर तू जावे मेरे नाल तू नचले आजा वे याई रे, याई रे ज़ोर लगा के नाची रे जदों मूव तू करदी लगदी मोरनी वर्गी क्यूँ दूर-दूर तू जावे मेरे नाल तू नच ले आजा वे चल मेरे संग संग ले ले दुनिया के रंग हो जा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे हो जा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे ज़ोर लगा के नाची रे छोड़ के सब कुछ आ जाऊँ जे कह दे तू एक वारी नखरे वखरे छड के आजा नचले बारी बारी भूल जा दुनियादारी कर ले पक्की यारी नच के तेरे नाल बिताना दिन महीने साल तो आजा नच ले मेरे यार कर के आँखें चार हो जा रंगीला रे...

एक तो कम ज़िंदगानी - Ek Toh Kam Zindagani (Neha Kakkar, Yash Narvekar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची, ए एम तुराज़ Performed By: नेहा कक्कड़, यश नार्वेकर एक तो कम ज़िंदगानी उससे भी कम है जवानी जब तक जोश में जवानी जब तक खून में रवानी मुझे होश में आने ना दो प्यार दो प्यार लो प्यार दो दो प्यार लो तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा गिला है ज़िंदगी से तो फिर, जो भी लम्हाँ मिले उसे प्यार पे वार दो प्यार दो दो, प्यार लो... ओ प्यार दो, ओ प्यार लो कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है