Posts

Showing posts with the label Kumaar

थोड़ा थोड़ा प्यार - Thoda Thoda Pyaar (Stebin Ben)

Movie/Album: थोड़ा थोड़ा प्यार (2021) Music By: नीलेश आहूजा Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं अब मुझको मेरा एहसास नहीं दिल कहता है बस तुमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे के ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे मेरी आँखों की दुआ है ये चेहरा तेरा अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा मैं साँस भी लूँ तुझे चाहे बिना अब होगा ना ये हमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ...

दुनिया शरमा जाएगी - Duniya Sharma Jaayegi (Nakash Aziz, Neeti Mohan, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: राज शेखर, कुमार Performed By: नकाश अज़ीज़, नीति मोहन है आज कल दिल साला बाउंस करे है मेरे सीने में मिलने लगी है तू जब से इश्क महीने में तुझमें है जो फीलिंग है वो हर कमीने में अंख जो मिला लूँ भीगे ख़्वाब पसीने में भड़कीली नखरीली चमकीली लचकीली तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी गर्ल गर्ल गर्ल डार्क चॉकलेट तेरी आँखें चेहरा तेरा ब्लिंक करे बॉय बॉय बॉय चेपनापन छोड़ पीछा रॉंग नंबर रिंग करे है ठंडी ठंडी आँहे जब तू है भरती हवा में जैसे मिंट उड़े है बॉय तेरा-मेरा कुछ नहीं होणा क्यूँ तू ओवर थिंक करे है पहनूँगी झुमके वो मारूँगी ठुमके जो तौबा तबाही मच जायेगी मुझे देख के फिर तो (फिर तो, फिर तो) ये दुनिया ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा... हे लोकल छोरी से यूँ ग्लोबल स्टोरी हाय तू बन के देसी धुन पे आजा मारें लैटिन ठुमके लंडन भी पेरिस भी नाचेंगे वेनिस भी तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा...

तहस नहस - Tehas Nehas (Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: कुमार Performed By: शेखर रवजियानी, प्रकृति कक्कड़ ये ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा करे है प्यार कम ज़्यादा झगड़ा करे है ऐसे तड़पाये क्यूँ ईगो तू दिखाये क्यूँ मचले है जैसे कोंकण की मछली स्टाइल जूठा है तेवर है नकली समझ क्यूँ ना पाये तू फिर भी उड़ जाए तू दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा तहस नहस कर दिया तूने तूने ए ए दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा तहस नहस कर दिया तूने तूने हे हे इतनी तू शाणी क्यूँ है बनती तू रानी क्यूँ है रहती गली में मेरे नखरे छिपाती क्यूँ है तेरे और तेरे तेरे मीठे होठों की हैं बातें तीखी-तीखी दोनों में छुपानी क्यूँ है इतनी नादानी क्यूँ है आँखें तेरी ठहरी-ठहरी सपने तूफानी क्यूँ है तेरे और तेरे तेरे मीठे होठों की हैं बातें तीखी-तीखी ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा... इक तू ही तो चिकनी चमेली तुझ पे फिसला है दिल मेरा डेली जब भी शरमाये तू छुर्रियाँ चलाये तू दिल मेरा दिल मेरा... है ग़लती है तेरी इसमें क्या गलती मेरी अदाएँ कुछ ऐसी नहीं है नियतें संभलती ऐ, भलती है तेरी बातें सारी भलती चाहे तू बक्क बक्क बक ले मेरे आगे नहीं चलती इतने भी पकड़ ...

मेरी अदा भी - Meri Adaa Bhi (Tulsi Kumar, Rahat Fateh Ali Khan, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: कुमार Performed By: तुलसी कुमार, राहत फ़तेह अली खान इश्क ने मेरे ये कैसा काम कर दिया मेरा आशिकों में ऊँचा नाम कर दिया इश्क ने मेरे... लुट गया वो जिसको भी हँस के सलाम कर दिया देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी यहाँ जितने भी दिल हैं तबाह कर गयी मेरी अदा भी आज क्या कर गयी पछताए अँखियों को तुझसे जोड़ के अँख मिली चला छोड़ के इस दिल ने धोखा दे दिया अरे हाँ, हर पल अपने ही इंतज़ार का भोले-भाले तूने मेरे दिल को प्यार का रोग ये अनोखा दे दिया ओ हुस्न से यहाँ करूँ मैं छेड़कानियाँ लगती है सितम, क्यूँ मेरी मेहरबानियाँ हर जुबान पर अब तक यही है कहानियाँ देखो, मेरी अदा भी... तेरे पीछे-पीछे मेरा सबर खो गया जाने कब कैसे तेरा असर हो गया तेरे सौ-सौ जादू चल गए अरे हाँ तू ही जाने कैसे मैं तो तेरी हो गयी तेरे रस्तों में मेरी नींद खो गयी तेरी वादे मुझको छल गए पल दो पल को मैं तेरा मेहमान हो गया जो भी था तेरा मुझ पे कुरबान हो गया चैन खो गया दिल का भी तो नुकसान हो गया देखो, मेरी अदा भी...

एक ज़िंदगी - Ek Zindagi (Taniskaa Sanghvi, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: कुमार, जिगर सरैया Performed By: तनिष्का सांघवी मैं तो बादलों से दूर जाऊँगी मैं तो अपना ही सुर पाऊँगी हैं जो क्रेजी क्रेजी सपने मेरे सारे चुन के मैं बुन आऊँगी हाँ माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी के एक ज़िन्दगी मेरी (ज़िंदगी मेरी) सौ ख्वाहिशा (सौ ख्वाहिशा) हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं पूरी मैं पूरी मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह सबकी रोक है टोक है नोक है झोंक है पर दिल में फिर भी होप है है ना लाइफ थोड़ी हार्ड है अनदेखे कार्ड हैं हम भी तो स्टार हैं है ना के माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात इक इक मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह

तुझे हासिल करूँगा - Tujhe Hasil Karunga (Stebin Ben, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: सनी इंदर Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है चाहे कुछ भी करे जहां मैं लिखूँगा ये तकदीर तेरी चाहे कुछ भी लिखे आसमाँ तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है... तेरे हँसने पे, तेरे रोने पे तेरे होने पे, ना होने पे हक है मेरा अब तेरे बिन, जीने से भी हर्ज़ है दर्द है, ये जो दर्द है ये दर्द ही मेरा इश्क है, मेरा इश्क है दर्द है... चाहे नहीं रूबरू पर मेरी नज़र में है तू जब तक ना पा लूँ तुझे ना आएगा मुझको सुकूँ चाहे नहीं रूबरू... बर्बादियों के रास्ते मैंने चुन लिए तेरे वास्ते रब जाने क्यूँ पिघलता नहीं दिल तेरा खुदगर्ज़ है दर्द है, ये जो दर्द है...

ले जाना - Le Jaana (Himesh, Navraj, Harshdeep, Asees, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: कुमार Performed By: हिमेश रेशमिया, नवराज हंस, हर्षदीप कौर, असीस कौर शगना वाली रात है ते ढोल गली विच वजदा वे तारे पांदे बोलिया ते चाँद ज़मीं ते नचदा वे सौंह रब्ब दी ले गया दिल तेरा शरमाणा लै जाणा लै जाणा भई लै जाणा लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा ओये लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा लै जाणा, तैनू लै जाणा लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा जग से चुरा के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा घर तेरे आ के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा... शगना वाली रात है... मेरे हत्था दे विच आइयाँ तेरी गोरी नर्म कलाइयाँ मैनू सारे दीं बधाइयाँ ओ सोह्निये मैं चूड़ियाँ मंगवाइयाँ तेरे रंगा विच रंगवइयाँ बस तेरे लई बनवइयाँ ओ सोह्निये चूड़ियाँ पवां के तैनू लै जाणा अपणा बणा के तैनू लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा घर तेरे आ के तैनू लै जाणा ओये लै जाणा लै जाणा तैनू लै जाणा लै जाणा डोली'च बिठा के तैनू लै जाणा... दिल वाली बातें सुन तुझको ...

सिप सिप 2.0 - Sip Sip 2.0 (Garry Sandhu, Jasmine Sandlas, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: तनिष्क बागची, गैरी संधू Lyrics By: कुमार, गैरी संधू Performed By: गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस तू लक्क मटकाई जानी ए तू अंख अटकाई जानी ए करेंट तू दे के दिल वाळे बलब नू जगाई जानी ए चढ़दी जवानी मेरी लावे तो वी हॉट वे कल्ला-कल्ला नखरा टकीला दा ए शॉट वे होर दस तैनू चाहिदा ए की वे तेरे नैण ने नैण ने नैण नैण नैण तेरे नैण ने शराब दियां दो बोतलां एहणा बोतलां चों सिप-सिप पीण दे नैण ने शराब... रब दिया रब जाणे सोह्णियां यारां नी बंदे दा ना जोर सोह्णियां यारां नी हो क्यूँ तू लभदा हर विच कोई बुरयाई नी वेख अपणे अंदर कोई चंगीयाई नी, हो कली विच रहनी आ, बिलोंग आ दोआबे तों पंजाब आ के खाई दे, देसी जेहे ढाबे तों तू किन्नी जदों सोह्णी हाय नी तुझे तक लैणा कुड़िये मैं अब तेरे पीछे-पीछे रहणा कुड़िये मैं अब तेरे पीछे-पीछे रहणा अज्ज खुल के यारां नू जीण दे तेरे नैण ने शराब दियां दो बोतलां... (आह हाँ नाच णा) तेरी चढ़ती जवानी कंच गोरिये चढ़ती जवानी कंच (सिप-सिप) आजा आ मितरां नाळ नच गोरिये आ मितरां नाल नाच (सिप-सिप) तेरी चढ़ती जवानी कंच गोरिये... नैण ने नैण ने नैण नैण नैण नैण नै...

लैम्बोर्गिनी - Lamborghini (Neha Kakkar, Jassie Gill, Meet Bros, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जस्सी गिल, नेहा कक्कड़, मीत ब्रोस लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो छड्ड के गर्लफ्रेंड नू दुज्जी कुड़ियाँ बिठाये जाने यो काली गोग्गलां नु चक्क चक्क के दिल सड्डा बर्न कर के अक्खां होरां नाल मिलायी जाने ओ क्यूँ (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) तेरियाँ सहेलियाँ ने लिफ्ट मैं तो मंगी ए केंह्दियाँ सी गड्डी ए फरारी तों वि चंगी ए मेरा की कसूर तुइयों इंट्रो कराया सी अँखियाँ ना लड्ड जाण तांहि गोग्ग्ल पाया सी गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ फ्रॉड सड्डे नाल कर के मेरे फ्रेंडा नू पटाई जाने ओ... (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) अज्ज कल दे मुंडेया दे चाइनीज़ वादे ने मिंटा विच टुट्ट जाणे ऐन्ना दे इरादे ने अज्ज कल दे मुंडेया दे... साड्डी ऐंवई उड़ाई जाने ओ रिपोर्ट साड्डी चेक कर लो ऐंवा गल्ला नू बणाई जाने ओ... काली गोग्गलां नु...

सौ गलतियाँ - Sau Galtiyan (Yasser Desai, Khushboo Grewal, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, खुश्बू ग्रेवाल ओ इश्के दे चरखे नू दिल उत्ते रखेया नाम तेरा नाम मेरी रूह ने कतेया दिल हुआ मलंग है बस तेरे ही संग है कुछ भी नहीं है बेवजह तुझको नहीं है ये पता तुझे पाने को दिल ने की सौ ग़लतियाँ तुझे पाने को दिल ने की सौ ग़लतियाँ, हाय सौ ग़लतियाँ, सौ ग़लतियाँ सौ गलतियां, सौ ग़लतियाँ पलकों पे है, सुबह मिले कुछ नींद के टुकड़े फ़ासलों की, खिड़कियों से चैन देखे छुप-छुप के पलकों पे है... तेरे ही तो, लफ्ज़ हैं जो अब धड़कते हैं होठों पे ख्वाहिशों के, आईने में अक्स तेरे हैं दिखते तुझे पाने को दिल ने... ओह, आईव लुक्ड अराउंड बेबी बट नेवर फाउंड बेबी यू आर द ओनली वन हू मेक्स माई वर्ल्ड गो राउंड बेबी मेरी इन सुबह में और मेरी रातों में ओह आई कैन फील दैट यौर लव इस आल अराउंड बेबी चल पड़े हैं, पाँव मेरे एक तेरे ही रस्ते तेरी ही तो, राहें देखें साँस मेरी रुक-रुक के चल पड़े हैं... कह रही हैं, ये लकीरें हाथ रख दूँ इन हाथों पे छोड़ दूँ मैं, इस जहां को बस तेरे ही हाँ करते तुझे पाने को दिल ने... ओ इश्के दे चरखे नू दिल उत्ते रख...

इश्क दी फीलिंग - Ishq Di Feeling (Stebin Ben, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह तो दिल ने कहा ये मुझसे वल्ला वल्ला लगता है कुछ तो अलग सा है दूर मैं हुआ हूँ ख़ुद से खिड़की पे चाँद देखा... इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है कोई मुझको ज़रा बताना ना समझूँ तो समझाना जिससे ढूँढ रहा है दिल ये उसका है कहाँ ठिकाना कहना उसे लव यू है (लव यू है, लव यू है) इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है इश्क दी फ़ीलिंग... इस नज़र में बसा, एक ही रास्ता बाकी राहों से अब, क्या मेरा वास्ता है मुझे इस पे चलते जाना है इक दिन उसको पाना सिंपल से दिल को उसकी ज़ुल्फ़ों में है उलझाना ओ कहना उसे लव यू है लव यू है, लव यू है इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है... वो ख़यालों में जो, आ गई सामने दिल मुझे छोड़ के, गया उसको थामने हो, रब चक्कर कोई चलाना मैजिक की छड़ी घुमाना जो लम्हा था ख़्वाबों में उसे सच में भी ले आना ओ, कहना उसे लव यू है...

मिर्ची शिमले दी - Mirchi Shimle Di (Meet Bros, Khushboo Grewal, Sanjay Mishra, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: मीत ब्रोस, खुश्बू ग्रेवाल, संजय मिश्रा गालिब डूबे, मजनू डूबे डूबे कितने राँझे इश्क़ दी पतंग जिसने उड़ाई कट गए उसके माँझे (समझे भांजे) सज धज पार्टी में कुड़ी इक आयी है थोड़ी सी देसी है थोड़ी हाई फाई है स्वीट लग गयी चखी तो हीट लग गयी ना सोचा था तीखी ये निकलेगी ओ हॉट हॉट ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए कमर जो हिलाये ये मिर्ची शिमले दी ओ पार्टी में तड़का लगाए ये नचदी ही जाये ये मिर्ची शिमले दी ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए कमर जो हिलाये ये मिर्ची शिमले दी ओ भेजे दो दो हो वेडिंग कार्ड वे फ़ोन में तेरे डुअल सिम कार्ड वे यहाँ पे भी नज़रें हैं वहाँ पे भी नज़रें हैं जितना छुपा ले तू हमें सारी खबरें हैं यहाँ पे भी नज़रें हैं... यूज़ कर गयी दिल को कंफ्यूज़ कर गयी कब अपना फ्लेवर ये बदलेगी ओ हॉट हॉट... ओये सुण ओए नाइनटीन फिफ्टी दी मैं तां बेबी डॉल सी दिला दे मुंडेया दे मेरा ही कण्ट्रोल सी मेरी मूव देखो (हाय) हो मेरी ग्रूव देखो (हाय हाय) मारूँ यूँ झटके कि आशिक हैं लटके ओ हॉट हॉट...

इतना प्यार करो - Itna Pyaar Karo (Shreya Ghoshal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: कुमार Performed By: श्रेया घोषाल चाहूँ तुझे दिल ये कहे चाहे साँस रहे ना रहे तुम भी यही इक बार कहो मैंने सोचा न हो इतना प्यार करो कभी सोचा न हो इतना प्यार करो मैंने सोचा न हो... तेरे जिस्म से आगे जाना है तेरी रूह को छू कर आना है इक पल का इश्क नहीं है ये जन्मों तक तुझको पाना है तुम भी यही इकरार करो मैंने सोचा न हो... तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में तू दिन की तरह है रातों में बस नाम तेरा ही लेती हैं जो लकीर है मेरे हाथों में इस बात का तुम ऐतबार करो मैंने सोचा न हो...

सौदा खरा खरा - Sauda Khara Khara (Diljit Dosanjh, Sukhbir, Dhvani Bhanushali, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: सुखबीर, डीजे चेतस, लीजो जॉर्ज Lyrics By: कुमार Performed By: दिलजीत दोसांझ, सुखबीर, ध्वनि भानुशाली हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो इट डाउन हो इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी हो तेरे दिल के इशारे ये तो पढ़ने लगी अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, हो तेरे पीछे पड़ा हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, तेरे पीछे पड़ा मेरे नाल कर ले ज़रा दिल देणा दिल लेणा दिल देणा दिल लेणा है सौदा, है सौदा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा ओ माय गॉड तुझे लगता ख़राब मुझे लगता बुरा सौदा इश्के दा जो है तेरा आ आ एवें सेट तू ना हो परे हट लेट मी गो स्पॉयल कर ना तू मूड मेरा आ आ हो दिल को तूने छुआ हो जट सेंटी हुआ हो दिल को तूने छुआ जट सेंटी हुआ मेरे नाल कर ले ज़रा...

क्रेज़ी लगदी - Crazy Lagdi (Swaroop Khan, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अमजद नदीम आमिर Lyrics By: कुमार Performed By: स्वरूप खान नॉर्मल लगदी है ये, जलती चिंगारी है हो नॉर्मल लगदी है ये, जलती चिंगारी है भूले से ना टच करियो, ऐटम बम से भारी है मैडनेस है ये पूरी, रॉन्ग वे में चलती क्रेज़ी लगदी, कुड़ी पागल लगदी ओए क्रेज़ी लगदी, कुड़ी पागल लगदी... हाय भोली भाली सूरत इसकी दिल से मैडम कूल है जो समझ ना पाए इसको वो तो ब्लडी फूल है... क्यूट क्यूट नखरे हैं, बातों में किक है थोड़ी सी झल्ली है, बाकी सब ठीक है लाउडनेस है वो दिल में, बेफिकर ये नचदी क्रेज़ी लगदी...

छोटी छोटी गल - Choti Choti Gal (Yasser, Arjuna, Jyotica, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अर्जुना हरजाई Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, अर्जुना हरजाई, ज्योतिका टांगरी मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे (हेरा फेरियाँ वे) मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे तेरे ही यकीण ते, मैं ता लग्गा/गी जीण वे दिल ना दुखाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर तू ना पहचाणे, रब मेरा जाणे यारियाँ मैं पाइयाँ सच्चियाँ जन्मा दे लयी, दिल जोड़ेया मैं डोरा न समझ कच्चियाँ मैनू लग्गे डर वे, मैं न जावाँ मर वे अँख न चुराया कर छोटी-छोटी गल दा... रूह उत्ते तेरा, नाम लिक्खेया मैं कागज़ न समझ कोई वे छड्ड के मैं सारी, दुनिया ओ माही इक्को बस तेरी होई वे तैनु दित्ता हक वे, मैनु कोळ रख वे हथ न छुड़ाया कर छोटी-छोटी गल दा...

बत्तियाँ बुझा दो - Battiyaan Bujhado (Jyotica, Ramji, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: रामजी गुलाटी Lyrics By: कुमार Performed By: ज्योतिका टंगरी, रामजी गुलाटी बत्तियाँ बुझा दो, थोड़ी सी पिला दो अंधेरे में जो होगा, सुबह उसको भुला दो बत्तियाँ बुझा दो (बत्तियाँ बुझा दो) थोड़ी सी पिला दो (थोड़ी सी पिला दो) अंधेरे में जो होगा (अंधेरे में जो होगा) सुबह उसको भुला दो (सुबह उसको भुला दो) आँखों से धीरे-धीरे, करें शुरुआत हम फिर इन लबों पे, जगा लें जज़्बात हम दूरियों से कह दो, कि पास ना आएँ एक दूसरे में, गुज़ारें सारी रात हम बत्तियाँ बुझा दो... जितना नशा भरा है, मेरी अंगड़ाई में आजा बरसाऊँ तुझपे, आज तन्हाई में बाहें कहती हैं, बाहों से लिपट के लम्हें बिता लूँ, खयालों की रजाई में बत्तियाँ बुझा दो...

किन्ना सोना - Kinna Sona (Jubin, Dhvani, Meet Bros, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जुबीन नौटियाल, मीत ब्रोस, ध्वनि भानुशाली आँखें कहती हैं बैठे तू मेरे रूबरू तुझको देखूँ इबादत करता रहूँ तेरे सजदों में धड़के दिल ये मेरा मेरी साँसों में चलता है बस एक तू इश्क दा रंग तेरे मुखड़े ते छाया जदों दा मैं तक्केया ए चैण नि आया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जदों दा तेरे ते दिल आया हो जदों दा तेरे ते दिल आया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया मेरे होंठों की खामोशियों में जो बातें हैं वो आँखों से बता तू मेरे दिल की है यही ख्वाहिशें तेरी धड़कन में हर लम्हा मैं बिता दूँ तेरे चेहरे से आगे जा नहीं पाया जदों दा मैं तक्केया... सोणी तेरी अँखियाँ ते सोणे तेरे ख्वाब वे तेरीया तारीफां ते लिखदा किताब वे लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने...

आरी आरी - Aari Aari (Bombay Rockers, Romy, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: कुमार Performed By: बॉम्बे रॉकर्स, रोमी ओहो , हड़िप्पा चक दे ढोलिया पंगड़े दा साउंड वे (डुंग डुंग डुंग) अज्ज हिलदा ग्राउंड वे (डुंग डुंग डुंग) ढोली ढोल वजा दे (डुंग डुंग डुंग) अस्सी लाणे राउंड वे (डुंग डुंग डुंग) पंगड़े दा साउंड वे... कद जेब विचो फ़ोण कर कैमरा तू ओण फोटो खिचदा रवी रात सारी आरी आरी आरी (हड़िप्पा) आरी आरी आरी, सुबह तक नचणे दी आहा, कर लो जी तैयारी आरी आरी आरी, हड़िप्पा आरी आरी आरी, सुबह तक नचणे दी आहा, कर लो जी तैयारी हो सीज़न खुशियाँ दा वे, सीने विच दिल नचदा टिप-टॉप लगदे सारे, हर कोई है जचदा हो लाउड स्पीकर गाये हो लाउड स्पीकर वे अस्सी लाये पड़ोसी मनदा बुरा, ओहो पड़ोसी मनदा बुरा मन जाए हो शुभ दिन मितराँ दे हो शुभ दिन मितराँ दे घर आये असी पंगडे दे ढोल सानु रोके ऐथे कौण एहे नोट से कर जो जाली आरी आरी आरी... तैनू जे हंसदा वेखेया मेरे दिल विच वज्ज गए ढोल सारी दुनिया वेख लई तेरे हासे दा नहीं मोल तेरे मुखड़े ते अस्सी लूट गए नि जिंद जान तेरे ते वारी आरी आरी आरी...

प्यार का सैटेलाइट - Pyar Ka Satellite (Rochak Kohli, Amit Gupta, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: कुमार Performed By: रोचक कोहली, अमित गुप्ता हैपी सोहणेया क्यूँ सैड होणेया तेरी स्माइल देख के यारा, असि ग्लैड होणेया लाइफ़ की गाड़ी का, मैं यार ड्राइवर वे छोड़ूँगा डेस्टिनेशन पे, तू बैठ मुसाफ़िर वे अपने हो या ग़ैर सभी को करता है इन्वाइट मेरे प्यार का, सेटेलाइट प्यार का सेटेलाइट प्यार का सेटेलाइट सब खेले कैरेक्टर, सब में है एक ऐक्टर चाँद पे कुर्सी डाल के बैठा यार डायरेक्टर वे उसके के ही इशारे, पे चलते हैं सारे हिट प्लॉप करता है, अपनी लाइफ का चैप्टर वे नियत हो सच्ची तो किस्मत से भी कर ले फाइट मेरे प्यार का, सेटेलाइट... कनेक्शन है जो दिल का, कहीं-कहीं पे मिलता इक लम्हे में सौ पल की, दे जाए खुशियाँ वे सबको ही पता है, कोई रोये तो क्या करना है पर समझे ना इमोशन, ये सेल्फिश दुनिया वे रॉञ्ग भले हो कोई कितना, हर पल रहता राइट मेरे प्यार का, सेटेलाइट...