Posts

Showing posts with the label Gurpreet Saini

दिल तेरा - Dil Tera (Benny Dayal, Neeti Mohan, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: बेनी दयाल, नीति मोहन रब ने तुझे क्या ख़ूब बनाया मुझको तेरा महबूब बनाया कैसे फरमाएँ किसको समझाएँ तारीफ तेरी मुश्किल हो रब ने.. कश्मीर भी देखा, देखी कन्याकुमारी लड़की मिली ना तेरे जैसी प्यारी तुझको जो पाया तब से पगलाया मेरा ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल दिल तेरा तेरा, दिल तेरा तेरा दिल तेरा तेरा, हुआ रे हुआ रे पास आ के तू मिल ज़रा ज़रा होने दे जो हुआ रे दिल तेरा तेरा... गर तुझसे हाए गर तुझसे लड़ाया मैंने इश्क ओ जाना कहेगा उठाया मैंने रिस्क ज़माना फिर भी सताए हाए जान ले जाए हाए नज़रें तेरी कातिल हा हा हाथ लगाए जो तू लगे चिंगारी चोरी चोरी कर जाए चोर बाज़ारी तू ही है वो बॉय, तुझपे ही तो आए मेरा ब्रेन, मेरा हार्ट, मेरा दिल दिल तेरा तेरा... मन हुआ मनचला जैसे पानी का हो कोई बुलबुला ख़्वाबों में तेरे रह गया मेरा ब्रेन मेरा हार्ट ब्रेन मेरा हार्ट ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल दिल तेरा तेरा...

सिंगल लेडीज़ - Single Ladies (Rochak, Jonita, Sukh-E Muzical Doctorz, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: रोचक कोहली, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़, जोनिता गांधी सिंगल लेडीज़ सॉन्ग कुड़ियां दा गाणा कल्ली कल्ली कुड़ियाँ दा गाणा हो नॉटी नॉटी कुड़ियाँ दा गाना हो कल्ली कल्ली सिंगल लेडीज़ सॉन्ग खाओ पियो ऐश करो पार्टी कोई क्रैश करो एक नाइट की फाइट है बेबी स्वाइप करो हुक अप करो सिंगल लेडीज़ सॉन्ग कुड़ियों थोड़ा जी लो आज सारी उमर लो पी लो आज खतम हुई तो वाइन शॉप से जा के खुद पिक अप करो आज पजामा पार्टी है नीयत थोड़ी नॉटी है गर्ल गैंग इकट्ठा कर के सार्वजनिक ब्रेक अप करो सार्वजनिक ब्रेक अप करो हो तैनू की मैं कित्थे जाके नचणा दारू पी के सारी रात टप्पणा मेरा जी करे नि अज्ज रुकणा छल्ले धुएँ के उड़ाना और गाना सिंगल लेडीज़ सॉन्ग सिंगल लेडीज़ सॉन्ग... कभी-कभी मुझे तुझ पे प्यार आता है तू ख्वाबों में हो के, जो तैयार आता है मैं गाती हूँ गाना, तू गिटार बजाता है पास बुलाता है, फिर साथ में गाता है कुड़ियाँ दा गाणा... भाड़ में जाए जो भी तेरे सह नई सकता टैंट्रम तू मोहल्ले की मडोना आज ना करियो तू शरम मार लिपिस्टिक तू यारा महं...

तुझे रब माना - Tujhe Rab Mana (Shaan, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, गौतम जी शर्मा Performed By: रोचक कोहली, शान ओ यारा यारा वे लंबा सफर है हमको क्या डर है हँसते-हँसते कट जाएगा पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो दर्द ये बाटें बट जाएगा तू जो कहे तो, तेरे लिए मैं हार जाऊँ हज़ार जहां तेरे जैसा यार कहाँ तुझमें बसी है मेरी जाँ भाई है मेरा तू मगर मैंने तुझे रब माना तेरे जैसा यार कहाँ तुझमें बसी है मेरी जाँ भाई है मेरा तू मगर मैंने तुझे रब माना जीत में थे संग सारे हार में था तू ही खड़ा जीत में थे संग सारे हार में था तू ही खड़ा मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा तू जो कहे तो कदमों में तेरे मैं बिछा दूँगा सौ आसमाँ तेरे जैसा यार कहाँ... तेरी मोहब्बत तेरी यारी की कसम ली मैंने तेरी हिफाज़त के नाम ये साँसें की मैंने तू ही रास्ता मेरा पता तुझसे जुदा मैं लापता इक तू मेरी पहचान है तुझसे जुदा मैं लापता मैं लापता तू जो कहे तो, सह लूँगा यारा हँस-हँस के मैं सारे तूफ़ाँ तेरे जैसा यार कहाँ... ओ यारा यारा वे

आजा आजा - Ajaa Ajaa (Divya Kumar, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: ऋषि-सिद्धार्थ Lyrics By: ऋषि-सिद्धार्थ, गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: दिव्य कुमार आ जाओ आ जाओ अज्ज नचणा है आ जाओ आ जाओ जो भी अपणा है आ जाओ आ जाओ हो अज्ज नचणा है आ जाओ आ जाओ आ जाओ आ जाओ हो अज्ज ना मैं थकणा है आ जाओ आ जाओ काळा कुत्ता लेके आ जाओ आ जाओ फ्लोर ते नचणा है आ जाओ आ जाओ हो मैं तो नच्चांगा आ जाओ आ जाओ आ जाओ आ जाओ बीकॉज मैनू नचणा है वारी बरसी खटन गया सी वारी वारी बरसी खटन गया सी खट के लेयांदी दारू दि गिलासी भर दे ज़रा सी दारू दि गिलासी वारी बरसी खटन गया सी वारी वारी बरसी खटन गया सी खट के लेयांदे दिल्ली दे बराती ज़रा न क्लासी दिल्ली दे बराती पट लो जिन्हें जो वि है पटणा मै ता अज फ्लोर तो नि हटणा पट लो जिन्हें जो वि है पटणा मै ता नई हटणा हो अज्ज मैं भिड़ जाणा हो अज्ज मैं भिड़ जाणा तेरे नाल ओ कित्थे रह गई ओय ओ कित्थे रह गई मखणी दाल ओ तैनु मार के ओय मार के मुक्का कर दूँ लाल ओ मै तां पीणी सी ओ पीणी बटर चिकन दे नाल पीणी बटर चिकन दे नाळ ओय (सुन लेया तू रिवाइंड कर) आ जाओ आ जाओ...

दिल ना जानेया - Dil Na Jaaneya (Akasa, Lauv, Arijit Singh, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: रोचक कोहली, लव Lyrics By: एरी लेफ, गुरप्रीत सैनी, माइकल पोलाक Performed By: अकासा, लव, अरिजीत सिंह इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो वे वी किस, वे वी टच फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो बाते, बातों में शाम हुई राते, ख़्वाबों के नाम हुई तारे, कहानी बुनते रहे आँखें, आँखें ये भोली-भोली बोली, बोली ये कैसी बोली बैठे, दोनों सुनते रहे ये चलती हवाएँ ले जाएँ कहाँ ये एक दूजे के जाने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया, ना जाणेया दिल ना जाणेया... दूरी, तेरे बिना ये भी अधूरी हो के जुदा मुझसे क्या तू भी देखे मेरी ही राह जैसे, जीने को साँसें हैं ज़रूरी मेरे होने की वजह तू ही जाने कैसे हुआ आ चल ना भुलाएँ, नाराज़ियाँ के एक दूजे के, माने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया... इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो वे वी किस, वे वी टच फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो अनप्लग्ड संस्करण गल्लाँ तेरी मीठियाँ मैं सारी रात सुणदा जाऊँ नज़र ना लग जाए प्यार सारे जग से ...