Posts

Showing posts with the label Tere Naam

तूने साथ जो मेरा छोड़ा - Tune Saath Jo Mera Chhoda (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण, राघव क्या गुज़रेगी दिल पर बन्दे साथ किसी का छूटे तो ये जीना फिर कैसा जीना अपना कोई रूठे तो तूने साथ जो मेरा छोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने नाता जो मुझसे तोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने साथ जो... आँखों में बस तेरी सूरत और दिल में बसा है प्यार तेरा, ऐ दिल अब मौत मुझे क्या रोकेगी बस करना है दीदार तेरा हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... बाहों में बस एक बार सनम भर लूँ मैं तुझे ये हसरत है राहों में बस एक बार सनम देखूँ मैं तुझे ये हसरत है हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... मेरे होंठों पे, मेरी बातों में मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में कभी सोचूँ मैं, कभी भूलूं मैं कभी पूछूँ मैं, कभी ढूँढूँ मैं तेरे नाम, तेरे नाम, तेरे नाम Sad जो कुछ भी बचा जीवन में वो मैंने तेरे नाम किया जो पल भी बचा धड़कन में वो मैंने तेरे नाम किया

तुमसे मिलना बातें करना - Tumse Milna Baatein Karna (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण तुमसे मिलना, बातें करना बड़ा अच्छा लगता है क्या है ये, क्यूँ है ये क्या खबर, हाँ मगर, जो भी है बड़ा अच्छा लगता है तुमसे मिलना... तेरी छोटी-छोटी बात तेरी हर एक मुलाकात तड़पाये मुझको लम्हा-लम्हा तेरा साथ क्या है ये... बहके-बहके मेरे दिन महकी-महकी मेरी शाम कोरे आँचल से सदा मैं तो लिखूँ तेरा नाम क्या है ये...

क्यों किसी को वफ़ा - Kyon Kisi Ko Wafa (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण ये प्यार में क्यों होता है क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती क्यों किसी को दुआ के बदले दुआ नहीं मिलती क्यों किसी को ख़ुशी के बदले ख़ुशी नहीं मिलती ये प्यार में क्यों होता है क्यों किसी को... इश्क कितना रुलाये सारी दुनिया भुलाये बेकरारी बढ़ाये चैन इक पल ना आये लोग इश्क में, क्या से क्या हुए मिल गए कभी फिर जुदा हुए बस खिज़ा मिली इस बहार में उम्र कट रही इंतज़ार में क्यों किसी को हँसी के बदले हँसी नहीं मिलती क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती ये पल कहीं ठहरा नहीं यादों पे तो पहरा नहीं जब दवा से भी ज़ख्म ना भरे ऐसे हाल में सोचो कोई क्या करे क्यों किसी को ख़ुशी के बदले ख़ुशी नहीं मिलती क्यों किसी को वफ़ा...

ओढ़नी ओढ़ के - Odhani Odh Ke (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण ओढ़नी ओढ़ के नाचूँ ओढ़नी नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के यार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया प्यार के दिल परदेसी हो गया ओढ़नी ओढ़... तेरे इश्क़ का छाया ख़ुमार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया प्यार के दिल परदेसी हो गया हर कसम तोड़ के नाचूँ हर कसम... बोले चूड़ी पायलिया बोले आजा डोली ले के आजा साजना हाथों में मेहँदी हो मांग मेरी सिन्दूरी हो तेरे नाम का किया सिंगार ये सिंगार मेरे रूप की आई बहार के दिल परदेसी हो गया नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के... मिलन का मौसम आयो रे प्यार ले आयो रे मैं तो तेरे नाम लिखूँगा प्यासी ये कहानी एहसास की मिलना हो तो ऐसा हो सदियों तक ना दूरी हो मैंने बरसों किया इंतज़ार ओ दिलदार बेकरारी में भी आया करार के दिल परदेसी हो गया हमें तुमसे हो गया...

लगन लग गयी है - Lagan Lag Gayi Hai (Sukhwinder Singh, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: जलीस शेरवानी Performed By: सुखविंदर सिंह लगन लगन लगन लग गयी है तुमसे मेरी लगन लगी आँखें तेरे दरस को तरसे याद में तेरी नैना बरसे होंठों पे है नाम तेरा साँसों में है नाम तेरा हो मेरा दिल गया गया गया लगन लगन... चांदनी में तेरी जैसा खिलता कमल ऐसा मुखड़ा तेरा जोगिया सादगी में कही जैसे ताज़ा ग़ज़ल ऐसा चेहरा तेरा जोगिया आँखें तेरे दरस... मेरे ख्वाबों में आ, धड़कनों में समा आ के जलवा दिखा जोगिया अब तेरे बिना दिल लगता नहीं आके दिल को लगा जोगिया आँखें तेरे दरस...