Posts

Showing posts with the label Jyotica Tangri

लड़की ड्रामेबाज़ है - Ladki Dramebaaz Hai (Mohsin, Jyotica, Mellow D, Aishwarya, Suraj Pe Mangal Bhari)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: मोहसिन शेख, मेलो डी, ज्योतिका टांगरी, ऐश्वर्या भंडारी पै गल माझ रे बानी पै गल माझ पै गल माझ रे बानी पै गल माझ ज़रा सा ज़रा सा बाजू हो रे साजणा पै गल माझ वुफ़र को थोड़ा लाउड बजा बीट पे अपनी क्राउड नचा वुफ़र को थोड़ा लाउड बजा बीट पे अपनी क्राउड नचा डिम डिम लाइट में दिखते नहीं कितने कलर हैं अपणे बता भोली भाली दिन में है पर डिफरेंट इसकी रात है रात है रात है रात रात रा.. लड़की डरामेबाज़ है लड़की डरामेबाज़ है लड़की डरामेबाज़ है लड़की लड़की लड़की.. लड़का ड्रामेबाज़ है लड़का ड्रामेबाज़ है लड़का ड्रामेबाज़ है लड़का लड़का लड़का.. बिल्लो के नखरे माशा अल्लाह पूरे क्लब में हो गया हल्ला सच्ची मैं भी हो गया झल्ला झल्ला झल झल झल थोड़ी क्रेज़ी थोड़ी शाय वो किसी के भी ये हाथ ना आए ड्रामे करती पाँच सौ पछत्तर पर क्यूट बड़ी लगे आए हाए तेरी बातों से मेरी बातें राइमिंग करती हैं रात होते ही मेरी जुत्ती शाइनिंग करती है दो नैनों के नखरे हज़ारों नखरे से ना हमको मारो बाल घुमाए अँग्रेजी स्वैग में एयर में इसके हाथ हैं ह...

छोटी छोटी गल - Choti Choti Gal (Yasser, Arjuna, Jyotica, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अर्जुना हरजाई Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, अर्जुना हरजाई, ज्योतिका टांगरी मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे (हेरा फेरियाँ वे) मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे तेरे ही यकीण ते, मैं ता लग्गा/गी जीण वे दिल ना दुखाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर तू ना पहचाणे, रब मेरा जाणे यारियाँ मैं पाइयाँ सच्चियाँ जन्मा दे लयी, दिल जोड़ेया मैं डोरा न समझ कच्चियाँ मैनू लग्गे डर वे, मैं न जावाँ मर वे अँख न चुराया कर छोटी-छोटी गल दा... रूह उत्ते तेरा, नाम लिक्खेया मैं कागज़ न समझ कोई वे छड्ड के मैं सारी, दुनिया ओ माही इक्को बस तेरी होई वे तैनु दित्ता हक वे, मैनु कोळ रख वे हथ न छुड़ाया कर छोटी-छोटी गल दा...

बत्तियाँ बुझा दो - Battiyaan Bujhado (Jyotica, Ramji, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: रामजी गुलाटी Lyrics By: कुमार Performed By: ज्योतिका टंगरी, रामजी गुलाटी बत्तियाँ बुझा दो, थोड़ी सी पिला दो अंधेरे में जो होगा, सुबह उसको भुला दो बत्तियाँ बुझा दो (बत्तियाँ बुझा दो) थोड़ी सी पिला दो (थोड़ी सी पिला दो) अंधेरे में जो होगा (अंधेरे में जो होगा) सुबह उसको भुला दो (सुबह उसको भुला दो) आँखों से धीरे-धीरे, करें शुरुआत हम फिर इन लबों पे, जगा लें जज़्बात हम दूरियों से कह दो, कि पास ना आएँ एक दूसरे में, गुज़ारें सारी रात हम बत्तियाँ बुझा दो... जितना नशा भरा है, मेरी अंगड़ाई में आजा बरसाऊँ तुझपे, आज तन्हाई में बाहें कहती हैं, बाहों से लिपट के लम्हें बिता लूँ, खयालों की रजाई में बत्तियाँ बुझा दो...

एक चुम्मा - Ek Chumma (Altamash Faridi, Jyotica Tangri, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: सोहेल सेन Lyrics By: समीर Performed By: ज्योतिका टांगरी, अल्तमश फरीदी ओ मैडम गॉगल वाली डोन्ट गो यूँ दे के गाली ओ मैडम गॉगल वाली डोन्ट गो यूँ दे के गाली हाँ गुंडों से छुड़ाया है मैंने तुझे बचाया है गुंडों से छुड़ाया है मैंने तुझे बचाया है हाँ पूछ ले सामने जनता है इक चुम्मा, इक चुम्मा इक चुम्मा तो बनता है इक चुम्मा, इक चुम्मा इक चुम्मा तो बनता है मेरी जाँ इधर-उधर डाले क्यूँ मुझपे नज़र मुझे तो लगे लगे तेरी फितरत से डर जानूँ मैं, जानूँ जानूँ तेरी सारी साज़िशें पूरी ना होंगी-होंगी तेरी फ़रमाइशें (वल्लाह) तेरी हसरतें (वल्लाह) तेरी हरकतें (वल्लाह) तेरी फितरतें वल्लाह वल्लाह, वल्लाह वल्लाह ओ ऊँची सेंडल वाली ताली पे मार ताली ओ ऊँची सेंडल वाली ताली पे मार ताली हाँ गुंडों से छुड़ाया है... ये सितम तेरा, तेरा, तेरा है मंज़ूर रे ये बता मेरा, मेरा, मेरा क्या कुसूर रे तुझे क्यूँ अपनी जवानी का है गुरूर रे तेरी आँखों में छाया-छाया है सुरूर रे (वल्लाह) तेरी जफ़ा (वल्लाह) मुझे है पता (वल्लाह) ना कर ख़ता वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह ओ मैडम काजल वाली मुझे ना समझ मवाली ओ मैड...

बेबी गोल्ड - Baby Gold (Jyotica Tangri, Sona Mohapatra, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019) Music By: विशाल मिश्रा Lyrics By: राज शेखर Performed By: ज्योतिका टांगरी, सोना महापात्रा आते जाते छोरे कहे हाऊ ओल्ड आर यू पूछे जो डिमांड मेरी मैं के कहूँ हाय, आते जाते छोरे कहे... अरे कांसा नहीं अरे चाँदी नहीं अरे हाऊ मेनी टाइम्स आई हैव टोल्ड टोल्ड टोल्ड बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड ओ बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड ओ बेबी गोल्ड... इत्ती क्या फाइट है अपनी तो नाइट है क्या रॉञ्ग राइट है सब भूल जा हो इत्ती क्या फाइट है... वो क्या जो कल्ली हो मस्ती में टल्ली हो थोड़ी सी झल्ली हो सब भूल जा अरे सोचो नहीं अरे रोको नहीं चाहे दुनिया कहे तुमको बोल्ड बोल्ड बोल्ड हाँ बेबी गोल्ड गोल्ड... हो सपने हैं सतरंगी जी के करें मन जो है अतरंगी जी के करें मन जो है अतरंगी तो मेरे बस में कहाँ जब थिरके हलचल हो जी के करें नाचे यूँ पागल हो जी के करें नाचे ये पागल जो तो इसको रोको ही ना कोई कुछ भी कहे कोई कुछ भी करे अरे मैं तो हूँ टोटली सोल्ड सोल्ड सोल्ड हे बेबी गोल्ड गोल्ड...

मुझे इश्क सिखा कर के - Mujhe Ishq Sikha Karke (Jyotica Tangri, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: संजीव-दर्शन Lyrics By: संजीव-अजय Performed By: ज्योतिका टांगरी मुझे इश्क सिखा कर के रुख मोड़ तो न लोगे रखो हाथ मेरे दिल पे कहो कभी छोड़ तो न दोगे किसी और के मत होना तुम जीते जी मैं मर जाऊँगी जो तुमने नज़र फेरी तो मैं टूट बिखर जाऊँगी बाख़ुदा, तू मेरा तू मेरा, रहबरा मायूस कभी हो जाऊँ तो आ के हँसाना तुम कभी रूठ गयी तुमसे तो मुझे आ के मनाना तुम सीने से लगा के रखना धड़कन की तरह हरदम मेरा इश्क रूहानी तुमसे सुन जज़्ब मेरे हमदम दिल बोल रहा है तुमसे साँसों में उतर जाओ जितना तुम्हें चाहूँ मैं उतना मुझे तुम चाहो बाख़ुदा, तू मेरा...

ये जो हो रहा है - Ye Jo Ho Raha Hai (Jyotica Tangri, Ghost)

Movie/Album घोस्ट (2019) Music By: विनय राम तिवारी Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज्योतिका टांगरी ये जो हो रहा है, कुछ पता नहीं है दिल धड़क रहा है, आँखों में नमी है अगर प्यार है ये, तो होने दो इसको अगर ख़्वाब है ये, तो सोने दो हमको ये जो हो रहा है... तुम्हें देखते रहना कुछ ना कहना आदत बन गयी जिस दिन ना दिखो तो जान की आफ़त बन गयी राहें सब हमारी तुम पे आ कर के थम गयी ये जो हो रहा है... इक चाँद का टुकड़ा आ गिरा है पलकों पे मेरी ये वक़्त मेहरबाँ हो गया है हालत पे मेरी जब से आ गये हो रहने बाहों में तुम मेरी ये जो हो रहा है...