आई जो तेरी याद - Aayi Jo Teri Yaad (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Saaya)
Movie/Album: साया (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम
ओ साथिया, ओ साथिया
आई जो तेरी याद
दिल ने की दिल से बात
लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम
यादों ने तेरी ये क्या किया
दिल चुरा लिया, साथिया
आँखों ने देखे फिर से वो ही मंज़र
जो हो गए थे इक पल में गुम
यादों में खो के क्यूँ ऐसा लगा बस
कि आ गए मेरी बाहों में तुम
तन्हा हैं तेरे बिन
मुश्किल हैं कितने दिन
लिया तेरा नाम...
ये तन्हाई और ये बेचैनी
जीते जी देख ले, ले ना जा
बस चुप रह के
और सब कुछ सह के
जीना भी है हमें अब यहाँ
टूटा है तेरा साथ
यादें हैं मेरे पास
लिया तेरा नाम...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम
ओ साथिया, ओ साथिया
आई जो तेरी याद
दिल ने की दिल से बात
लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम
यादों ने तेरी ये क्या किया
दिल चुरा लिया, साथिया
आँखों ने देखे फिर से वो ही मंज़र
जो हो गए थे इक पल में गुम
यादों में खो के क्यूँ ऐसा लगा बस
कि आ गए मेरी बाहों में तुम
तन्हा हैं तेरे बिन
मुश्किल हैं कितने दिन
लिया तेरा नाम...
ये तन्हाई और ये बेचैनी
जीते जी देख ले, ले ना जा
बस चुप रह के
और सब कुछ सह के
जीना भी है हमें अब यहाँ
टूटा है तेरा साथ
यादें हैं मेरे पास
लिया तेरा नाम...
Comments
Post a Comment