Posts

Showing posts with the label FiddleCraft

तूफान - Toofan (Fiddlecraft, The Family Man Season 2)

Movie/Album: द फैमिली मैन 2 (2021) Music By: फिडलक्राफ्ट Lyrics By: फिडलक्राफ्ट Performed By: फिडलक्राफ्ट हम रहें ना रहें किसी को फरक पड़ता नहीं हम रहते वहाँ पे जहाँ पे सूरज चढ़ता नहीं काली अँधेरी दुनिया की महामारी सी मैं क्या हो अगर बन जाऊँ मैं खुद ही शिकारी सी मैं खा जाऊँ सारा जंगल, खा जाऊँ सारे भेड़ियों को अब अरसा हो गया रगड़ते हुए एड़ियों को मेरी आवाज़ को दबाओ मत मैं कौन हूँ मुझको आइना दिखाओ मत एक आग सी दबा के बैठी साँस में चीखूँगी तो हो जाएगा छेद आकाश में देखने की हिम्मत नहीं करना मेरी आँख में इसमें काले फूल खिले उम्मीद की राख में अब फटने का ज्वालामुखी हो जाएगी दुनिया दुखी छुपो, भागो, दौड़ो, खतरे में तेरी जाँ आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है कहाँ थे तुम जब मेरी सूरत पे मिल के सारे हँसते थे मेरे रस्ते पे खड़े रहते थे मुझे नोचने को कोई भी नहीं था आँसू पोंछन...

चल घर वापस चलें - Chal Ghar Wapas Chale (FiddleCraft, The Family Man Season 2)

Movie/Album: द फैमिली मैन 2 (2021) Music By: फिडलक्राफ्ट Lyrics By: फिडलक्राफ्ट Performed By: फिडलक्राफ्ट घर में छुपने को ना थी जगह तो लाँघ के चौखट हम चल दिए थे खुद जले हम, ख़ाक दिया सब हमको लगा के हम तो दिए थे चल घर वापस चलें, जहाँ बंजर है ज़मीं ना खिड़की है ना दरवाज़े, और छत भी है नहीं मेरी रखी है एक याद, उस खंडहर में भी आज चुभती है कल की बात, पैने ख़ंजर सी ही खुश होती है ज़मीं, मेरे आ जाने से और देती है एक लाश और अपने ख़ज़ाने से बीते ऐसे मेरे बीते, जाने कितने साल हैं घर आए तो देखा कि कुएँ का पानी लाल है आती है खुशबू घर की बुझी राख से गिरते हैं कभी क्या मीठे फल, गिरी हुई शाख से चल घर वापस चलें...