Posts

Showing posts with the label Luv Ranjan

ले छलांग - Le Chhalaang (Daler Mehndi, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: हितेश सोनिक Lyrics By: लव रंजन Performed By: दलेर मेहंदी हे या, हे या ज़रा गिर के देख, तू भिड़ के देख फिर ख्वाबों पे, तू मिट के देख ज़रा गिर के देख, तू भिड़ के देख फिर ख्वाबों पे, तू मिट के देख मैदान भी होगा तेरा, तू हक से माँग लगा मिट्टी माथे, लगा मिट्टी माथे लगा मिट्टी माथे और ले छलांग और ले छलांग और ले छलांग हे या और ले छलांग और ले छलांग और ले छलांग हे या हे या लिखी है जो हाथों पर, वो बस लकीर है लिखी है जो हाथों पर, वो बस लकीर है लिखनी आसमानों पर अपनी तकदीर है पूछा है उसने तुझसे, ज़ाया न कर ये मौका छीन ले अपनी किस्मत, है किसने तुझको रोका अपनी कमज़ोरियों की हर हद तू लाँघ लगा मिट्टी माथे... हे या माथे पे जो ये बल है भय का गाढ़ा दलदल है दलदल पे भागना है हर तीर दागना है चीर दे अंधेरा, दे सीधे बाण लगा मिट्टी माथे...

Teri Choriyaan - तेरी चोरियाँ (Guru Randhava, Payal Dev, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: वी Lyrics By: लव रंजन, गुरु रंधावा Performed By: गुरु रंधावा, पायल देव तेरी तेरी तेरी अँखियों के जाल विच खो गया मैं बना पूछे बेबी तेरा हो गया मैं गोरे गोरे गाल तेरे टच करने दे दे परमिशन आज यै यै यै क्यूँ तू चोरी-चोरी करदी वार आजा खुले में तू कर इकरार ओ बिना गल ते मैं कराँ सॉरीयाँ नि आये हाय तेरी चोरियाँ नि आये हाय तेरी चोरियाँ तेरी चोरियाँ, तेरी चोरियाँ वांग नि पहाड़ाँ दे आये हाय हाय नखरेआ तेरे नि ओये होय होय गिन गिन थक गया, आय हाय हाय किन्ने तेरे चेहरे नि वांग नि पहाड़ाँ दे... ओ तेरा चौवी घंटे करदा दीदार सारी दुनिया नु करके मैं पार तेरे लिए छड आया गोरियाँ नि आय हाय तेरी चोरियाँ नि आय हाय तेरी चोरियाँ तेरी चोरियाँ, तेरी चोरियाँ नि आय हाय तेरी चोरियाँ जा जा वे मुंडेया वे मैं तैनू दिल नहियों देणा मैं तैनू प्यार नहीं करदी मैं तैनू दिल नहियों देणा पीछे पीछे औंदा, मेरी चाल ना तू वेख चाल ना तू वेख, मेरे वाल ना तू वेख पीछे पीछे औंदा, मेरी चाल ना तू वेख चाल ना तू वेख, मेरे वाल ना तू वेख मेरी तेरे नाल दुनिया जहां ऐंवें करे ना कर परेशान खुद रब ही बनौन्दा जोड़ियाँ...