Posts

Showing posts with the label Sunidhi Chauhan

पास नहीं तो फेल नहीं - Pass Nahi To Fail Nahi (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: सुनिधि चौहान दो मुर्गी तेरी दो मुर्गी मेरी चार तेरे मामे की सात सुर में जो तीन ताल मिले धुन बने गाने की दुनिया है सारी नंबरों से बनी बक्से से बाहर निहार हम ना ज़रा भी कीड़े किताबी टेंशन मत ले यार बोलो बेटा एक दो तीन चार पास नहीं तो फेल नहीं पास नहीं तो फेल नहीं पास नहीं तो फेल नहीं तो डरना क्या मेरे यार बोलो बेटा पास नहीं तो फेल नहीं ये क्लास है कोई जेल नहीं तू पास नहीं तो फेल नहीं तू टेंशन मत ले यार तो डरना क्या मेरे यार बोलो बेटा तो डरना क्या मेरे यार हाँ इतनी तो कोई मुश्किल भी नहीं जितना हुए हो परेशां शटर गिरा के बंद कर डालो डर की जो खोली दुकान सर पे उठाया क्यूँ वेट किताबों का रख दो न नीचे ये भार इतनी तो हल्की है बॉडी तुम्हारी हो जाओ उड़ के फरार बोलो बेटा एक दो तीन चार...

रानी हिंदुस्तानी - Rani Hindustani (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: सुनिधि चौहान हाँ रंग चढ़ा के तितली का आ आ आ पश्चिम चली है पुरवाई हाँ रूप नए हैं रौशनी के रुत है जिस में नहायी ओ दिल पे लगा लूँ काला टिका आ आ आ इतनी जो खुशियाँ समायी ख्वाबों ने बोली अंग्रेज़ी ज़िंदगी ने ली अंगड़ाई ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले हाउ आर यू जेली गुड हाउ अबाउट यू आई एम अ बिट वर्ली ओह ब्लाइमी लेट मी गेट यू अ कप ऑफ टी आह दैट्स सो होपफुली काइंड ऑफ यू ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी करती चली मैं मन मन मनमानी इंग्लैंड की रानी कोई भी हो दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी ले ले ले ले ले ले ले ले चली नई कहानी...

मसखरी - Maskhari (Sunidhi Chauhan, Hriday Gattani, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: सुनिधि चौहान, हृदय गट्टानी कर बंद सभी घड़ियाँ और मूड बना बढ़िया मुखड़े पे जला ले तू मुस्कान की फुलझड़ियाँ कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी अच्छा खासा काम मसखरी फोकट में बदनाम मसखरी दिल को दे आराम मसखरी पीड़ा हरी बाम मसखरी हल्की फुल्की सी मसखरी ठंडी क़ुल्फ़ी सी मसखरी हो मसखरी हो मसखरी हो मसखरी मसखरी जीने की वजह, मसखरी थोड़ी बेवजह, मसखरी कर के तो देख, मसखरी देती है मज़ा, मसखरी थोड़ी सी नरम, मसखरी थोड़ी सी गरम, मसखरी थोड़ी सी हया, मसखरी थोड़ी बेशरम, मसखरी दरिया से पकड़ मछली बादल से छुड़ा बिजली दिल में जो भरी तेरे हर आज मिटा खुजली कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी अच्छा खासा काम मसखरी...

नया नया लव - Naya Naya Love (Bhoomi Trivedi, Harshit Saxena, Sunidhi Chauhan, Sab Kushal Mangal)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By : समीर Performed By: हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी, सुनिधि चौहान नया नया लव, नया नया लव नया नया लव, नया नया जोश है हार्ट बीट तेज़, हार्ट बीट तेज़ हार्ट बीट तेज़, अब नहीं होश है तू बड़ा हॉट, तू बड़ा हॉट तू बड़ा हॉट, ठंडा हो जाएगा बात मेरी मान, बात मेरी मान बात मेरी मान, वरना पछताएगा बाहों से क्यूटी, फ़रार हो जाएगी ढूँढते रहोगे, नज़र ना आएगी नई वाली जब, नई वाली जब नई वाली जब, धोखा देके जाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, याद आएगी नई वाली जब, नई वाली जब नई वाली जब, धोखा दे के जाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, याद आएगी रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी क्लब डिस्को में डेन्स करने कहेगी कहेगी बेबी टेक मी फ़ॉर अ लॉन्ग ड्राइव रोमेंस करने रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी... पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी तेरी जान जलाएगी नई वाली जब, नई वाली जब नयी वाली जब, बैंड बजाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, तुझे याद आएगी हाँ जी कौन मैं आपको जानता नहीं हम मिले...

देख ले आँखों में - Dekh Le Aankhon Mein (Sunidhi Chauhan, Anu Malik, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: सुनिधि चौहान, अनु मलिक यार ज़रा माहौल बना हर पल में उठा सदियों का मज़ा जो बीत गया सो बीत गया जो बीतना है वो हँस के बिता यार ज़रा माहौल बना हर पल में पी बस एक दावा जी खोल के जी, जी जान से जी कुछ कम ही सही पर शान से जी देख ले, आँखों में आँखें डाल सीख ले, हर पल में जीना यार सोच ले, जीवन के पल हैं चार याद रख, मरना है एक बार मरने से पहले जीना, सीख ले देख ले... बैय्याँ, खुशियों की थाम के बैय्याँ ग़म की मरोड़ कलैय्याँ ग़म का प्यारे ग़म मत करना छोड़ दे अब तो हर दिन मरना मरने से पहले जीना सीख ले... हैय्या, साँसों की धुन पे गा ले हैय्या जीवन है बर्फ की नैय्या नैय्या पिघले हौले हौले चाहे हँस ले, चाहे रो ले सीख ले...

पापा की परी - Papa Ki Pari (Sunidhi Chauhan, Kareena Kapoor, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: देव कोहली Performed By: सुनिधि चौहान, करीना कपूर अ सन इज़ अ सन टिल हे गेट्स हिम्सेल्फ़ अ वाइफ बट अ डॉटर इज़ अ डॉटर ऑल हर लाइफ पापा की परी हूँ मैं आई मैं आई, नीले गगन से लायी मैं लायी, तारों को चुन के मेरे लिए जो बना है सुन ले जहाँ तू छुपा है पाना मुझे मुश्किल है फूलों जैसा मेरा दिल है आ कर देख ले पापा की परी हूँ मैं मम्मी के दिल में इक बात आई जल्दी से लड़की की कर दो सगाई लड़के का पहले फोटो दिखाया फिर मुझसे पूछा पसंद आया मैंने कहा ना रे ना ना ना लड़का जो देखने आएगा मुझको ना मैं शर्माऊँगी, ना पलकें झुकाऊँगी ना मुस्कुराऊँगी, ना मैं रिझाऊँगी ना मैं उसको चल के दिखाऊँगी चाहे कहे वो मुझसे वाह वाह वाह मेरे लिए जो बना... इट्स आवर वर्ल्ड, इट्स आवर लाइफ सब की सुनूँगी, दिल की करुँगी ऐसे-वैसे को मैं ना चुनुँगी मैंने ये कब से सोच लिया है परखूँगी उसको फिर हाँ कहूँगी वर्ना कहूँगी उससे जा जा जा मेरा जो होगा, कुछ ऐसा होगा जो प्यार बन कर दिल में रहेगा मम्मी को मेरी, समझेगा मम्मी पापा को मेरे, पापा कहेगा फिर मैं कहूँगी उसे हाँ हाँ हाँ मेर...

ये मेरा दिल - Yeh Mera Dil (Sunidhi Chauhan, Shaan, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, शान ये ये ये ये मेरा दिल सुन सुन सुन तेरा हुआ होय होय होय हो इतना कहो कब क्यों कहा कैसे हुआ दोनों जवानी में खोये खोये जागे जागे से कुछ सोये सोये ऐसा कभी होता न था क्या क्या मुझे होने लगा ये ये ये ये मेरा दिल कर दिया तूने जो कातिलाना हमला लुट गया दिल मेरा, न संभाले संभला तड़पते रहने में, ज़रा तड़पाने दे दीवाना मेरा जाने ना मज़ा है लुट जाने में तेरी अदा में है कोई जादू दीवानी धड़कन भी है बेकाबू ओ तू जो मिला जान-ए-जहां जाने कहाँ खोने लगी ये ये ये ये मेरा दिल... तू अभी कमसिन है, तू अभी नादां है तू नहीं समझेगी, दिल में क्या अरमाँ है दिल के अरमानों को, मुझे भी बतला देना ये चाहत होती क्या, मुझे भी समझा देना जानेगी जानेगी जान-ए-जाना कैसे बन जाता है ये अफसाना ओ तुझको कसम मेरे सनम बेचैनियाँ यूँ न बढ़ा ये ये ये ये मेरा दिल...

दिल डिंग डॉञ्ग - Dil Ding Dong (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, के.के. महबूबा, महबूबा तू है मेरे दिल का अजूबा तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया, ये क्या हुआ दिल डिंग डॉञ्ग डिंग डोले दिल डिंग डॉञ्ग डिंग डोले नज़रें मिला के पलकें झुकाए अपना दीवाना मुझको बनाये ऐसी बातों से कुछ होता है नींद उड़ती है, चैन खोता है इन बाहों में अब आने दे आने दे, आने दे जादू का जादू छाने दे छाने दे, छाने दे है कसम तुझे ऐसे ना मुझे तड़पा तेरे ख्वाब की आवारगी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया... सोलह बरस तो मैंने संभाला इस दिल को तूने मुश्किल में डाला इस उमर में ही दिल धड़कता है मिलने-जुलने को ये तड़पता है अब तन्हाई तड़पाती है तड़पाती है, तड़पाती है बेचैनी बढ़ती जाती है बेचैनी बढ़ती जाती है ये दर्द है क्या, ये प्यास है क्या इतना तो मुझे समझा ये बेख़ुदी, ये आशिक़ी सर पे चढ़ के बोले तूने क्या किया...

ऐसा क्यों होता है - Aisa Kyon Hota Hai (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: सुनिधि चौहान, के.के. ऐसा क्यों होता है, ऐसा क्यों होता है नींद उड़ती है, चैन खोता है जान जाती है, प्यार होता है जब तुमपे गुज़रेगी, तब तुम ये जानोगे कहना मेरा यारों, तब तुम ये मानोगे नींद उड़ती है... क्या नज़ारे हैं, ये हमारे हैं, मस्तियों के दिन पल जो आयेंगे, बीत जायेंगे, उँगलियों पे गिन पढ़-लिख के सोचो करना भी क्या है फिरते रहेंगे बेकार हम छोड़ो ना छोड़ो, जाने दो यारों लड़की नहीं ये, बिजली से कम ऐसा क्यों होता है... क्या हसीन है, क्या जवान है, क्या कमाल है बोलो बोलो ना, इसके बारे में, क्या ख्याल है हर एक हसीना मरती है मुझपे करती है मुझपे दिल वो फ़िदा इतनी मोहब्बत, इतनी शरारत सबसे जुदा है, उफ़ ये अदा ऐसा क्यों होता है... चोरी चुपके से दिल जो मिलते हैं दिल पे चाहत के रंग खिलते हैं तन्हा अकेले ख़ामोश रहते हैं होंठों की बातें आँखों से कहते हैं ऐसा क्यों होता है...

उड़ता तीतर - Udta Teetar (Sunidhi Chauhan, Jyoti Nooran, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019) Music By: विशाल मिश्रा Lyrics By: राज शेखर Performed By: सुनिधि चौहान, ज्योति नूरान हौले-हौले हौले-हौले हौले-हौले रे हौले-हौले हौले-हौले... मैं उड़ता तीतर लाऊँगी रे जेल के भीतर लाऊँगी रे मैं उड़ता तीतर लाऊँगी रे जेल के भीतर लाऊँगी रे साँड की आँख जो पाऊँगी रे साँड की आँख जो पाऊँगी रे मैं उड़ता तीतर... छर्रे छर्रे छर्रे दागेंगे हम छर्रे कर रे, कर रे, कर रे मन की तू भी कर रे आरे आजा रे छा रे छा जा रे अब ना रुकेंगे हम सबको बता दे जो भी रोके राह ठांय उसके घुसा दे मन की उड़ान लगाऊँगी रे साँड की आँख जो... पुर्ज़े पुर्ज़े पुर्ज़े टूटेंगे तोड़ेंगे टेढ़ी मेढ़ी किस्मत मेहनत से मोड़ेंगे ये तो झाँकी है किस्सा बाकी है गन ये नहीं है, ये है मेरा गहना छुईमुई सी बन के नहीं रहना तारे-वारे खुद ही गिराऊँगी रे साँड की आँख जो...