Posts

Showing posts with the label Sachet Tandon

फासलों में - Faaslon Mein (Sachet Tandon, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: सचेत टंडन फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के      फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के क्यूँ मेरे क़दम को आग का दरिया रोके क्यूँ हमको मिलने से ये दूरियाँ रोके अब इश्क क्या तुमसे करें हम सा कोई हो के साँस भी ना ले सकें तुमसे अलग हो के मैं रहूँ कदमों का तेरे हमसफ़र हो के दर्द सारे मिट गए हमदर्द जब से तू मिला क्यूँ सब हमसे जल रहे हैं क्यूँ हम उनको खल रहे हैं हाँ ये कैसा जुनूँ सा है हम ये किस राह चल रहे हैं हाँ मेरी इस बात को तुम ज़हन में रखना दिल हूँ दरिया का मैं तू मुझ पे ही बस चलना हर जनम में इश्क बन के ही मुझे मिलना तेरी साँसों से है मेरी धड़कनों के काफ़िले फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के मैं रहूँ तेरी ज़मीं का आसमाँ हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के और मैं नहीं हरगिज़ रहूँगा दास्ताँ हो के

हमराह - Humraah (Sachet Tandon, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: द फ्यूज़न प्रोजेक्ट Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: सचेत टंडन दिल को, जाने ये क्या हुआ मिल के, अपना सा तू लगा कैसे, मैं करूँ बयाँ तुमसे ये जुनूँ है या गुमाँ ऐसे मुझे तुम मिले, तुम मिले जैसे कोई दिन खिले, दिन खिले जाने कहाँ हम चले, हम चले चाहे जो भी दिल करे, दिल करे जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझको, तुझको ही चाहूँ हमराह अब से मेरा तू हमराह मैं भी तेरा हूँ जिस राह, जिस राह भी जाऊँ... अहसानमंद है, दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता कोई, जाने ना दूसरा समझे, तू ही मेरी ज़ुबाँ मैंने, मुझ सा दीवानापन ओ देखा, ना कहीं तेरे सिवा तुझ से दिन शुरू शामें ढलें अब तो नज़र से भी ना तू हटे जितनी हैं फ़ुरसतें, फ़ुरसतें दे दूँ सारी मैं तुझे, तू मुझे जिस राह... अहसानमंद है, दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता डर की दीवारें टूटी, दिल का जहां दिखा है आँखों ने आज देखा, ख़्वाबों का आसमाँ है तेरा, करता हूँ शुक्रिया जिस राह, जिस राह भी जाऊँ... अहसानमंद है दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता

घमंड कर - Ghamand Kar (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: अनिल वर्मा Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर      भवानी के वीरों उठा लो भुजा को सत्यागिनी को मस्तक सजा लो स्वाहा हो शत्रु, प्रचंड मचा दो शपथ का पथ वीर पथ देश का पथ जीत पथ कदमों की ताल से धूल का बादल सजा शत्रु के लहू से धरती का श्रृंगार कर देश पर प्रहार है प्रहार कर, प्रहार कर घमंड कर, प्रचंड कर तांडव सा युद्ध कर युद्ध कर भयंकर रा रा रा रा रा रा रा रा... खेल तू शमशीर से दुश्मन पे वार कर हौसलों को चीर के टुकड़े हज़ार कर नाच खेल मौत का जीत की धुन बना जीत का गुमान कर प्रहार कर, प्रहार कर देश पर प्रहार है गुमान कर, गुमान कर घमंड कर, प्रचंड कर... घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सब को दिल से जीत की ओर चलो घमंड की पुकार है डरो, ना डरो दलदल में लहू के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड ही तेरे शीश का श्रृंगार है चीर शीश सब के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सब को दिल से जीत की ओर चलो रक्त गिरेगा, माटी तरेगी प्यास बुझेगी, हो दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी देश सजेगा, हो रक्त गिरेगा... रा रा रा रा...

दिलबरा - Dilbara (Sachet, Parampara, B Praak, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: सचेत-परम्परा Lyrics By: नवी फ़िरोज़पुरवाला Performed By: सचेत टंडन, परम्परा ठाकुर, बी प्राक दिलबरा वे तेरियाँ दिलबरियाँ होया दूर मेरी जाण ते बणेया दिलबरा वे तेरियां दिलबरियाँ... गल तेरी मेरी सी बस रह गयी तेरी वे माफ़ कर दे मैनू मेहरबाणी तेरी वे हुण हथ मैं जोड़ाँ तू गुस्सा छड दे सब मण जावां मर्ज़ी जो तेरी वे मेरा चन्न तां खो गया मेरे कोल ते रह गए ने अम्बर दे तारे ने दिलबरा वे तेरियां दिलबरियाँ... जाण बणा के जाण ही कड्ड लई जाण वाले ने तेरे बिन मैं किस काम दा सोचेया नेई मरजाणे ने जाण बणा के जाण ही... मेरा चन्न तां खो गया... तेरे बिन मेरी जान निकलदी यारा तैनू समझ ना आवे हो जुदाई तेरी ज़हर दे वर्गी मेरी रूह वि मरदी जावे