Posts

Showing posts with the label Mika Singh

हसीना पागल दीवानी - Hasina Pagal Deewani (Mika Singh, Asees Kaur, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: मीका सिंह Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, असीस कौर ऐसा किसने पिलाया जो दीवानी बन गयी जाने कुछ तो मिलाया जो कहानी बन गयी ऐसा किसने पिलाया... इन बातों से तो मैं थी अनजानी दिल मेरा हाय कर बैठा शैतानी आज ना सोना सारी रात दिल मेरा हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय हाय कहाँ से तू आई बेबी कहाँ पे तू जाएगी लगता है फ्लोर पे तू तबाही मचाएगी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग... मूड बना के शरम हटा के ग्लो देखो आया मेरे फेस पे हाय आई मम्मी को पटा के डैडी से छुपा के दारू ना गिराना मेरे ड्रेस पे हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी सुन ऐ हसीना पागल दीवानी डर ना जाणा सारी रात के दिल मेरा हाय हो सावन में लग गयी आग...

सावन में लग गई आग - Sawan Mein Lag Gayi Aag (Mika Singh, Badshah, Neha Kakkar, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: मीका सिंह, पायल देव Lyrics By: मीका सिंह, पायल देव, बादशाह, मोहसिन शेख Performed By: मीका सिंह, बादशाह, नेहा कक्कड़ दूध उबालोगे दूध उबालोगे तो झाग लगेगी और जो सावन में ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी आग लगेगी आग लगेगी हाय पटाखा मैं बम का धमाका मैं नज़रें करारी मेरी दिल पे डालूँ डाका मैं ओए होए होए होए सौ आगे दो सौ पीछे छुप-छुप के फोटो खींचे देखूँ जो मैं पलट इन पे बिजली गिर जाए रे सोशल मीडिया पे चर्चे बड़े हैं बच्चे क्या बूढ़े मेरे पीछे पड़े हैं ओ सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय ओ सुन ए हसीना पागल दीवानी सुन ए हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय तुझको देखा जबड़ा मेरा फ्लोर पर जा गिरा दिल्ली में तूने ठुमका लगाया शेक हो गया आगरा मुझसे जो तू मिलने आई कॉलोनी में बात फैल गयी लाल ड्रेस जो डाल के निकली गुड़गाँवा तक आग फैल गयी एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने कसम सी खा रखी है लड़कों की लाइफ पे पूरी पकड़ बना रखी है टिकटॉक पे दुनिया तूने पिच्छे लगा रखी ह...

ढिंका चिका - Dhinka Chika (Mika Singh, Amrita Kak, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: देवी श्री प्रसाद Lyrics By: आशीष पंडित Performed By: मिका सिंह, अमृता काक ढिंका चिका, ढिंका चिका ढिंका चिका, ढिंका चिका ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ बारह महीने में, बारह तरीके से तुझको प्यार जताऊँगा रे ढिंका चिका... बारह मिनट भी लगता है अब ना तेरे बिन रह पाऊँगा रे ढिंका चिका... हाय जनवरी में जब आएगी विंटर ऑन कर लेंगे चाहत का हीटर फरवरी जितनी छोटी रजाई जिसमें खेलें हम छुपन छुपाई मार्च होगा रोमांटिक महीना वो करेंगे किया जो कभी ना अप्रैल में जो हम मिल न पाये होगा क्या कुछ निकालो उपाय इक तुझसे चैटिंग मैं करने की ख़ातिर इंटरनेट लगवाऊँगा रे ढिंका चिका... गर्मी आयेगी फिर जब मई में पूल साइड में पार्टी करेंगे जून में लेंगे लम्बा वेकेशन हम चलेंगे किसी हिल स्टेशन मंथ जुलाई में सावन जो बरसे तुझसे मन ये लिपटने को तरसे ऐश पूरी अगस्त करेंगे ऐसा कुछ बंदोबस्त करेंगे लंडन ले जाऊँगा पेरिस घुमाऊँगा वर्ल्ड टूर करवाऊँगा रे ढिंका चिका... मुझको लगता है यारा सितम्बर इक हो जायेगा आना तेरे घर फिर अक्टूबर आये तो सूरज डूबता देखेंगे रख काँधे के सर जब तक आयेगा बैरी नवम्बर कर चुका होगा दिल तू सरेंडर ...

कंजूस - Kanjoos (Mika Singh, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: शान्तनु मोइत्रा Lyrics By: पुनीत शर्मा Performed By: मीका सिंह जेब में ना हाथ डाले दूसरों का माल खा ले खर्चे सुन के खाँसने लग जाये रे चाय में मक्खी जो गिरे मक्खी चूस के निकाले चाहे किसी और की हो चाय रे आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए अकल कितनी, हो अकल कितनी अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय हो रोटी पानी घर के लिए जेल चला जाएगा मुफ्त में जाने को मिले हैल चला जाएगा सोच के ये घर में कभी करता नहीं रोशनी लालटेन चलेगी तो तेल चला जायेगा हाय घर पे भी जो बुलाता है मेहमानों को खिलाता है शक्कर चावल दूध बिना खीर वो अगर हुआ मर्ज़ कहीं पैसा करे खर्च नहीं ताकि साला मर सके अमीर वो आँसू बचाने के लिए...

ऐसी तैसी - Aisi Taisi (Mika Singh, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: मीका सिंह हो मजनू का दिल लंडन में था और लैला थी बिहार की लैला थी बिहार की हो दोनों के मिलने को ना थी परमिशन ही सरकार की होए मजनू का दिल लंडन में था और लैला थी बिहार की हो दोनों के मिलने को ना थी परमिशन ही सरकार की बड़ी तेज़ मोहब्बत जाग गई पीछे के रास्ते भाग गई अरे आग लगा गई आग लगा गई गाँव में पूरे प्यार की की की की की मेरी जाँ मेरी जाँ मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की हाँ तब तक जीने का क्या मतलब जब तक ना होवे शादी घर वालों के अप्रूवल पे ही कैद है आज़ादी जो कह के शादी हो कह दो इग्नोर करो इत्यादि अपनी भी ज़िम्मेदारी है इस देश की बढ़े आबादी लैला को लेकिन चैन कहाँ दिल पे दुनिया का बैन कहाँ मम्मी पापा से बिन पूछे फैमिली प्लानिंग तैयार की मेरी जाँ मेरी जाँ...

चटर पटर - Chattar Pattar (Mika Singh, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: रोहित कुलकर्णी Lyrics By: रक़ीब आलम Performed By: मीका सिंह हो धड़ाधड़ धड़का मेरा दिल जो तुझे देखा मेरे सीने में बजे दादरे का ठेका ज़रा जम के तो हिला ज़रा ठुमके तो लगा ज़रा हौले से मार दे कमर से ठोकर तेरे रसीले इन होठों को देखूँ तो मुँह मेरा करता है चटर पटर, चटर पटर चटर पटर, चटर पटर खुल्ला है दिल का शटर अंदर आ जाने जिगर कर ले तू चटर पटर लूट खज़ाना हल्ला ये शोर ना कर बातों से बोर ना कर कैसा ये अगर-मगर छोड़ बहाना हाए आँखों से वार करे दिल को शिकार करे किश्तों में प्यार करे क्या है बता रीज़न मौज का माहौल है रोमैंस का है सीज़न मेरे संग तू गुटर-गुटर कर ले मेरी पीजन तेरे रसीले इन होठों को... हाए गुस्सा ग़ुरूर ना कर बंदे को दूर ना कर काहे तू खड़ी-खड़ी आँख दिखाती है मेरी मासूम नज़र देखे किसी को अगर मुझको तू देखते ही दाँत चबाती है अपने दीवानों के बीच गेम कराती है सबको जिताती है मगर मुझको हराती है तेरे रसीले इन होठों को...

फुल्ली फालतू - Fully FALTU (Mika Singh, Hard Kaur, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: मिका सिंह, हार्ड कौर व्हाट यू गोना डू हा हा वेयर द पार्टी ऐट छोटी सी तू जान, काहे रहे परेशान छड्ड दुनिया को, दुनिया तो देगी ज्ञान बनना है तुझे महान तो ये मंतर पढ़ ले ओ भैया आलतू जलालतू, आई बला को टाल तू टेंशन वेंशन छोड़ दे बच्चा हो जा फुल्ली फालतू हे यू, लेट मी टेल यू समथिंग पंप दिस जैज़ इन यौर स्पीकर, लाइक दिस सो रिप अप द फ्लो लाइक अ बैड मैन दे वोंट नो व्हाट्स हैपनिंग फोर ड्रिंक्स डाउन, आई ऍम डांसिंग बट आई डोंट वाना गो होम व्हेन वी स्टेप इन इट सो फार वेदर यू नो मैच सो फार आई टोल्ड दैट इट्स ओवर आई डोंट वाना गो होम नाचणा मैं सारी रात मैं तां घर नहीं जाणा हो आधी जवानी तेरी बीती पढ़-पढ़ के हाय बाकी ना बीत जाये यूँ ही सड़-सड़ के बुढ्ढा हो जायेगा सुन ला ले जी-ओ-जान ला ले जी-ओ-जान, हुन काँटों मेरी मान उड़ने से पहले प्राण, तो ये मंतर पढ़ ले ओ भैया आलतू जलालतू... हौले हौले हौले हौले नच मुंडेया दस्सा तेनूं एक गल, सच मुंडेया बदले ज़माना, मैं ता घर नी जाना जाओ जिसको जाना, मैं ता घर नी जाना मैं ता घर नी... हो सारे जहां से तू, खाता र...

इश्क दा बैंड - Ishq Da Band (Mika, Shilpa, Harjot, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: गौरव चटर्जी Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: मीका सिंह, हरजोत के ढिल्लन, शिल्पा सरोच हाँ था मुंडा मैं भी बोल्ड किस्मत ही भेड़ी थी इस लव के चक्कर में लाइफ ट्रैजिक हो गयी दिल पे जैसे कोई सुनामी आ गयी थिरकते शहर में एक चुप्पी छा गयी गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया हो यारा पंगा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया गले में फंदा पेह गया इश्क दा बैंड बज गया, ओये हो दिल से ख्वाहिश की विदाई हो गयी तेरी मेरी जिंद जान परायी हो गयी बना के शो पीस मेरी सगाई हो गयी हो जय जय मम्मी तू क्यूँ कसाई हो गयी गले में फंदा पेह गया...

अँखियों से गोली मारे - Ankhiyon Se Goli Maare (Tulsi, Mika, Dev, Asees, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: तनिष्क बागची, लीजो जॉर्ज-डी जे चेतास Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, तुलसी कुमार, देव नेगी, असीस कौर बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे अँखियों से हाय हाय गोली मारे बेबी मेरी आये हाय गोली मारे हाय गोली, गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये अँखियों में लगा के काजल वेरी कूल लगती है हाय तू लेंस लगा के गोरी ब्यूटीफूल लगती है हाय तूने किया है जादू दिल ये हुआ बेकाबू नखरे कमाल रे (नखरे कमाल रे) रीलोड अपने दीवाने का अपने दीवाने का अपने दीवाने का कर के बुरा हाल रे कि अँखियों से गोली मारे होए अँखियों से गोली मारे लड़की कमाल रे कि अँखियों से गोली मारे अँखियों से गोली मारे लड़का कमाल रे अँखियों से गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये चोरी-चोरी चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरता था शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करता था चोरी चोरी चुपके चुपके मैं भी तुझ पे मरती थी शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करती थी जिसको चाहे पागल कर दे अपने हुस्न के जादू से हो उसके लम्बे लम्बे काले काले हो उसके लम्बे लम्बे काले काले नागिन से बाल वे कि अ...

तुम पर हम हैं अटके - Tum Par Hum Hai Atke (Neha Kakkar, Mika Singh, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: नेहा कक्कड़, मीका सिंह हो करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने हाय करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने क्योंकि तुम पर हम हैं (इतना मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं) तुम पर हम हैं अटके यारा दिल भी मारे झटके, हो क्यूँकि तुम हो हटके अरे बच के रहना प्यार में पड़ जाये ना तुझको फटके, हो क्यूँ मेरे पीछे भटके दिल को संभालो ज़रा, आग लग जाएगी छेड़ो ना मुझको राजा, पब्लिक चिल्लाएगी दिल को संभालो... हाय पब्लिक से कहना हम आशिक पुराने आये हैं फिर से हम आँखें लड़ाने क्यूँकि तुम पर हम हैं (जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी) तुम पर हम हैं अटके...

द भूत सॉञ्ग - The Bhoot Song (Mika Singh, Farhad Samji, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: फरहाद सामजी, संदीप शिरोडकर Lyrics By: वायु Performed By: मीका सिंह, फरहाद सामजी भूत आजा आजा भूत हे आजा आजा आजा आजा अरे भूत राजा आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत आजा आजा आजा आजा अरे भूत राजा बहार आजा आजा ओ आजा बहार आजा अरे भूत राजा बहार आजा आजा ओ आजा बहार आजा अरे सीधी तरह से मान जा नहीं तो मैं बजा दूँगा तेरा बैंड बाजा भूत राजा आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत आजा भूत हो जॉम्बी की आँखों से मैं गोटियाँ खेलूँ अरे वेम्पायरों के संग मैं डांडिया खेलूँ ओ जिसपे चढ़ा हो साया, उसका बना दूँ पाया जो भूत पड़े भारी उसकी नली निहारी ड्रैकुला का मैं पीता हूँ मैं खून ताज़ा भूत राजा आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत भूत राजा बहार आजा कम कम ओ कम कम बाहर आजा भूत (ॐ ह्रीं क्लिं खुल जा सिम सिम) हो तेरा एक बार जो कराऊँगा मैं मुंडन तेरे अन्दर का घोस्ट फट से लेगा यू टर्न ना ना बालों पे ना जा गो फॉर अदर ऑप्शन फिर से टकला नहीं करना है मुझे रौशन अरे भूतों के ब्लैक बोर्ड का डस्टर हूँ मैं, भूत पिछले जनम का करेक्टर हूँ मैं, भूत डस्टर हूँ मैं घोस्ट बस्टर हूँ मैं, भूत तो क्या पलंग तोड़ होटल की चद्दर हूँ...

सनेड़ो - Sanedo (Mika, Benny, Nikhita, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: मीका सिंह, बेनी दयाल, निकिता गांधी हो नॉटी नॉटी ख़्वाब हैं और नॉटी है ईमान सोए थे काफी टाइम से ओ मेरे जाग जाए अरमाँ तू मेरी बने जो हो चाँदनी रात में, बात ही बात में हाथ मेरे जो तेरा हाथ आए तो पास आ के जो सजन, मटका ले तू नयन नटखट ख्वाहिशें हॉर्नी बने तो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो बने जो बने जो, बने जो, बने जो बने जो बने जो, हाँ रानी मेरी बने जो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो रात रा सनेड़ो, लाडला सनेड़ो ते मने जाता जोई पनघट नी वाटे पुनना चाँदनी, चाँदनी राते तो फितूर से टकाटक घूर के आ गया आ गया तू मेरी आँखों के आगे बेकलेस ब्लाउज़ और साड़ी का पल्लू पल्लू का फैन है साहरुख और सल्लू आज तेरा चांस है जगा रोमांस है तो राजा, आजा मेरे पास आजा आजा हल्लू हल्लू के मेरे पिछले जनम का पुण्या का फल तू है ए ए के मेरे पिछल...