Posts

Showing posts with the label Bhoomi Trivedi

इश्क ने मारा रे - Ishq Ne Maara Re (Swaroop Khan, Harshit Saxena, Bhoomi Trivedi, Sab Kushal Mangal)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By : समीर Performed By: स्वरूप खान, हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी उड़ गए, उड़ गए उड़ गए, उड़ गए तोते उड़ गये ता थैया ता थैया, इश्क नचाये थैया ता थैया ता थैया, इश्क नचाये ता थैया उड़ गए, उड़ गए, उड़ गए तोते उड़ गए तोते रे उड़ गए, उड़ गए, उड़ गए तोते... रात को सूरज चमके (चमके रे) और दिन में दिखता तारा रे (तारा रे) रात को सूरज चमके (चमके चमके) और दिन में दिखता तारा रे (तारा रे) क्या से क्या हम हो गए रे बाबा बाबा क्या से क्या हम हो गए हमको, इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे) इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे) इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे) इश्क ने मारा रे, मारा रे ता थैया ता थैया, इश्क नचाये थैया ता थैया ता थैया, इश्क नचाए ता थैया बाहुबली वार किया जीना दुश्वार किया तेरे मेरे रास्ते में खड़ी दीवार किया है ना, है ना प्रेम के थाने में मैंने दिल का एफआईआर किया तूने मुझे प्यार किया मैंने तुझे प्यार किया है ना, है ना इश्क में सीधी राहें, लगें तिरछी गुड़ चखें तो लगे क्यूँ मिर्ची हाँ इश्क में बन जाता बेसुरा भी गवैया ता थैया ता थैया, इश्क नचाए ता थैया नया...

ना दुनिया माँगी है - Na Duniya Mangi Hai (Harshit Saxena, Bhoomi Trivedi, Sab Kushal Mangal)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By : समीर Performed By: हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी ना दुनिया माँगी है, ना जन्नत माँगी है दिल ने तुझे पाने की, बस मन्नत माँगी है ना दुनिया माँगी है... बरसों से जिसे मैंने, पलकों में बसाया था चुप-चाप जिसे मैंने, धड़कन में छुपाया था जो ख़्वाब सुनहरा था, वो तेरा चेहरा था जुड़ जाएँ जो तुझसे, वो किस्मत माँगी है ना दुनिया माँगी है... सूनेपन में अक्सर, तेरी आहट सुनता हूँ गुमसुम तन्हाई में, तेरे ख़्वाब मैं बुनता हूँ अब तुझको पाना है, कहीं दूर न जाना है जो संग तेरे गुज़रे, वो फ़ुरसत माँगी हैं ना दुनिया माँगी है...

नया नया लव - Naya Naya Love (Bhoomi Trivedi, Harshit Saxena, Sunidhi Chauhan, Sab Kushal Mangal)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020) Music By: हर्षित सक्सेना Lyrics By : समीर Performed By: हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी, सुनिधि चौहान नया नया लव, नया नया लव नया नया लव, नया नया जोश है हार्ट बीट तेज़, हार्ट बीट तेज़ हार्ट बीट तेज़, अब नहीं होश है तू बड़ा हॉट, तू बड़ा हॉट तू बड़ा हॉट, ठंडा हो जाएगा बात मेरी मान, बात मेरी मान बात मेरी मान, वरना पछताएगा बाहों से क्यूटी, फ़रार हो जाएगी ढूँढते रहोगे, नज़र ना आएगी नई वाली जब, नई वाली जब नई वाली जब, धोखा देके जाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, याद आएगी नई वाली जब, नई वाली जब नई वाली जब, धोखा दे के जाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, याद आएगी रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी क्लब डिस्को में डेन्स करने कहेगी कहेगी बेबी टेक मी फ़ॉर अ लॉन्ग ड्राइव रोमेंस करने रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी... पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी तेरी जान जलाएगी नई वाली जब, नई वाली जब नयी वाली जब, बैंड बजाएगी पुरानी गलफ्रेंड, पुरानी गलफ्रेंड पुरानी गलफ्रेंड, तुझे याद आएगी हाँ जी कौन मैं आपको जानता नहीं हम मिले...