मन में शिवा - Mann Mein Shiva (Kunal Ganjawala, Deepanshi, Padmanath, Panipat)
Movie/Album: पानीपत (2019) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर, पदमनाभ गायकवाड़ चमके सितारे देखो हमारे शत्रु तो सारे हारे जय हो हम वो सिपाही जो है सदा ही रूप शिवा का धारे जय हो हे आज अंधेरे छटे हैं कम हुए हैं घटे हैं कल जो दुश्मन यहाँ थे आज पीछे हटे हैं गाती ये धरती है गाता ये अम्बर है गाती है सारी हवा तेरे मन में शिवा मेरे मन में शिवा साँसों में शिवा प्राणों में शिवा हर घड़ी में शिवा हर दिशा में शिवा आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा तेरे मन में शिवा... हर हर महादेव हर हर हर महादेव हर हर महादेव हर हर हर महादेव हर हर महादेव हर हर हर हर महादेव सारी दीवारें भी सारी तलवारें भी तुमने दुश्मन की अब तोड़ दी हैं आई थी आँधियाँ जिस दिशा से यहाँ उस दिशा मोड़ दी है जीतना था हमें, हारना था उन्हें ये तो होना ही था, सुन ले भाऊ रात ढलनी ही थी दिन निकलना ही था ये तो होना था भाऊ हो अपना जीवन निराला है इसको हमने ही ढाला है वीरता की वो ज्वाला है जिसको सीने में पाला है कहती ये ज्वाला है कहता ये जीवन है कहता समय है सदा तेरे मन में शिवा... हाँ मर्द मराठी माटी चा छत्र...