Posts

Showing posts with the label Monali Thakur

मम्मी कसम - Mummy Kassam (Udit Narayan, Ikka, Monali Thakur, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: इक्का, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद, इक्का Performed By: उदित नारायण, इक्का, मोनाली ठाकुर अरि ओ मोनालिसा चलेगा अइसा कइसा अरि ओ मोनालिसा छोड़ूँ ना तेरा पीछा ओ बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई अरे विंटर का मौसम है भाई ए विंटर का मौसम है भाई ऊपर से छोटी रजाई ओ तेरा ढूँढ के लाया हूँ झुमका बज़ार से कब से खड़ा हूँ बन के मजनू कतार में हाय रे तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बातों में तेरी मैं ना आऊँ बलमा काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ काहे पीछे है पड़ा तू तो ज़िद्दी है बड़ा तेरी झूठी बातों में ना ना आई आई आई आई दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई हो दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई

झिलमिल पिया - Jhilmil Piya (Benny Dayal, Monali Thakur, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: बेनी दयाल, मोनाली ठाकुर धीरे धीरे हौले से फिसल गया दिल मेरा हाथों से मेरे निकल गई मेरी जाँ हुस्न बिन तेरे ये क्या कर दिया है आज पिया आज की रात में तारों के साथ में करे झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ जी हाँ भीगी बरसात में बातों ही बात में करे झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ जी हाँ भीगी बरसत में चोरी चोरी आजा ना रुका है तेरा दीवाना रास्ते में कोई जो मिली तो ये बता देना तो दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले हाँ चोरी चोरी मिलना ज़माने से क्यूँ डरना हाँ बातें लिख दे आ अपना ये फ़साना के दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल पिया जी हाँ चोरी चोरी तू आ जाना पिया आज की रात में...