Posts

Showing posts with the label Alamgir Khan

इश्कबाज़ियाँ - Ishqbaaziyaan (Jubin, Asees, Harshdeep, Alamgir, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, हर्षदीप कौर, असीस कौर, आलमगीर खान दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो बोल रही हो नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान पेह गई कलेजे विच ठंड मेरी जान देखा तैनू पहली वारी जागे अरमान हर इक अदा पे हुआ जट कुर्बान तेरी गली आ के चन्ना, मैं दिल हारा हूँ जागते सोए कितनी, रातें गुज़ारा हूँ ओ मेरे माही सोणा, कैसे बताऊँ ये मैं तेरी आशिकी का, किस कदर मारा हूँ दिल से मेरे... साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाणा साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डी लंबी उडारी वे साड्डी लंबी उडारी वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डा चिड़ियाँ दा तेरा नाम जब भी मेरे होंठों पे आता है आपे में दिल नहीं रहता, जग भूल जाता है टूटेगी जाने कब ये खामोशियाँ तेरी उस इंतज़ार का क्यूँ वक्त नहीं आता है दिल से मेरे... ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान...