Posts

Showing posts with the label DJ Chetas

नयन - Nayan (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali)

Movie/Album: नयन (2021) Music By: लीजो जॉर्ज-डीजे चेतस Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली मेरी ना सुने ये दिल मेरा तेरे पीछे पागल है रोके ना रुके ये दिल मेरा जाने कैसी हलचल है कि मेरी साँसों में तू, एहसासों में तू हर हँसी में मेरी बस तू नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे तुम्हीं तुम हो मेरी साँसों में हाँ हो ख्यालों में नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे कैसे तुमको ये बताएँ कैसे तुमको ये समझाएँ दर्द-ए-दिल का हाल क्या है कैसे तुमको ये बतलाएँ सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा तू ही है लिखा जो ज़ाहिर है सब पे वो यारा तुझे कैसे ना दिखा ज़िन्दगी मेरी तू, शायरी मेरी तू आशिकी है मेरी बस तू नयन ने नयन ने बन्ध राखिने... कैसे तुमको ये बताएँ...

मिर्ची लगी तो - Mirchi Lagi Toh (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: डीजे चेतास, लीजो जॉर्ज Lyrics By: समीर Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक बैक टू द नाइंटीज़ अरे वाह मैं तो रस्ते से जा रहा था मैं तो भेल पूरी खा रहा था मैं तो लड़की घुमा रहा था ओ रस्ते से जा रहा था भेल पूरी खा रहा था लड़की घुमा रहा था, था था हाय तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ मैं तो रस्ते से जा रही थी मैं तो आइसक्रीम खा रही थी मैं तो नैना लड़ा रही थी रस्ते से जा रही थी आइसक्रीम खा रही थी नैना लड़ा रही थी, थी थी तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ ये पुराने सदाबहार गीत जले चाहे सारा ज़माना चाहे तुझे तेरा दीवाना संग तेरे मैं भाग जाऊँ नज़र किसी को भी न आऊँ अरे लोग दिल वालों से यार जलते हैं कैसे बताऊँ क्या-क्या चाल चलते हैं मैं तो गाड़ी से जा रहा था मैं तो सीटी बजा रहा था मैं तो टोपी फिरा रहा था अरे गाड़ी से जा रहा था सीटी बजा रहा था टोपी फिरा रहा था, था था तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ हेलो आप जिस नंबर को कॉल कर रहे हैं वो अभी प्यार में है ...

अँखियों से गोली मारे - Ankhiyon Se Goli Maare (Tulsi, Mika, Dev, Asees, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: तनिष्क बागची, लीजो जॉर्ज-डी जे चेतास Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: मीका सिंह, तुलसी कुमार, देव नेगी, असीस कौर बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे अँखियों से हाय हाय गोली मारे बेबी मेरी आये हाय गोली मारे हाय गोली, गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये अँखियों में लगा के काजल वेरी कूल लगती है हाय तू लेंस लगा के गोरी ब्यूटीफूल लगती है हाय तूने किया है जादू दिल ये हुआ बेकाबू नखरे कमाल रे (नखरे कमाल रे) रीलोड अपने दीवाने का अपने दीवाने का अपने दीवाने का कर के बुरा हाल रे कि अँखियों से गोली मारे होए अँखियों से गोली मारे लड़की कमाल रे कि अँखियों से गोली मारे अँखियों से गोली मारे लड़का कमाल रे अँखियों से गोली मारे बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे... होये चोरी-चोरी चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरता था शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करता था चोरी चोरी चुपके चुपके मैं भी तुझ पे मरती थी शाम सवेरे दिलबर जानी प्यार तुझी से करती थी जिसको चाहे पागल कर दे अपने हुस्न के जादू से हो उसके लम्बे लम्बे काले काले हो उसके लम्बे लम्बे काले काले नागिन से बाल वे कि अ...

सौदा खरा खरा - Sauda Khara Khara (Diljit Dosanjh, Sukhbir, Dhvani Bhanushali, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: सुखबीर, डीजे चेतस, लीजो जॉर्ज Lyrics By: कुमार Performed By: दिलजीत दोसांझ, सुखबीर, ध्वनि भानुशाली हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो इट डाउन हो इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी हो तेरे दिल के इशारे ये तो पढ़ने लगी अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, हो तेरे पीछे पड़ा हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, तेरे पीछे पड़ा मेरे नाल कर ले ज़रा दिल देणा दिल लेणा दिल देणा दिल लेणा है सौदा, है सौदा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा ओ माय गॉड तुझे लगता ख़राब मुझे लगता बुरा सौदा इश्के दा जो है तेरा आ आ एवें सेट तू ना हो परे हट लेट मी गो स्पॉयल कर ना तू मूड मेरा आ आ हो दिल को तूने छुआ हो जट सेंटी हुआ हो दिल को तूने छुआ जट सेंटी हुआ मेरे नाल कर ले ज़रा...