Posts

Showing posts with the label Baaghi 3

फासलों में - Faaslon Mein (Sachet Tandon, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: सचेत टंडन फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के      फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के क्यूँ मेरे क़दम को आग का दरिया रोके क्यूँ हमको मिलने से ये दूरियाँ रोके अब इश्क क्या तुमसे करें हम सा कोई हो के साँस भी ना ले सकें तुमसे अलग हो के मैं रहूँ कदमों का तेरे हमसफ़र हो के दर्द सारे मिट गए हमदर्द जब से तू मिला क्यूँ सब हमसे जल रहे हैं क्यूँ हम उनको खल रहे हैं हाँ ये कैसा जुनूँ सा है हम ये किस राह चल रहे हैं हाँ मेरी इस बात को तुम ज़हन में रखना दिल हूँ दरिया का मैं तू मुझ पे ही बस चलना हर जनम में इश्क बन के ही मुझे मिलना तेरी साँसों से है मेरी धड़कनों के काफ़िले फ़ासलों में बँट सके ना हम जुदा हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के मैं रहूँ तेरी ज़मीं का आसमाँ हो के मैं बिछड़ के भी रहा पूरा तेरा हो के और मैं नहीं हरगिज़ रहूँगा दास्ताँ हो के

तुझे रब माना - Tujhe Rab Mana (Shaan, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, गौतम जी शर्मा Performed By: रोचक कोहली, शान ओ यारा यारा वे लंबा सफर है हमको क्या डर है हँसते-हँसते कट जाएगा पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो दर्द ये बाटें बट जाएगा तू जो कहे तो, तेरे लिए मैं हार जाऊँ हज़ार जहां तेरे जैसा यार कहाँ तुझमें बसी है मेरी जाँ भाई है मेरा तू मगर मैंने तुझे रब माना तेरे जैसा यार कहाँ तुझमें बसी है मेरी जाँ भाई है मेरा तू मगर मैंने तुझे रब माना जीत में थे संग सारे हार में था तू ही खड़ा जीत में थे संग सारे हार में था तू ही खड़ा मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा तू जो कहे तो कदमों में तेरे मैं बिछा दूँगा सौ आसमाँ तेरे जैसा यार कहाँ... तेरी मोहब्बत तेरी यारी की कसम ली मैंने तेरी हिफाज़त के नाम ये साँसें की मैंने तू ही रास्ता मेरा पता तुझसे जुदा मैं लापता इक तू मेरी पहचान है तुझसे जुदा मैं लापता मैं लापता तू जो कहे तो, सह लूँगा यारा हँस-हँस के मैं सारे तूफ़ाँ तेरे जैसा यार कहाँ... ओ यारा यारा वे

गेट रेडी टू फाइट रीलोडेड - Get Ready To Fight Reloaded (Pranay, Siddharth, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: प्रणय एम रिजिया Lyrics By: गिन्नी धवन, शब्बीर खान, राहुल बी सेठ Performed By: प्रणय एम रिजिया, सिद्धार्थ बसरूर जलता समंदर तर जा तू साथ ये रब है डर ना तू खुद से ही आगे बढ़ जा तू हाँ हाँ गेट गेट गेट... गेट रेडी टू फाइट गेट रेडी टू फाइट गेट गेट गेट रेडी टू फाइट गेट रेडी टू फाइट दर्द ही तेरी ताकत है अब ना रोकेगा तुझको ये रब है लोहा तू, है लोहा तू जोश तू ले के तूफ़ानों का बाग़ी जज़्बा चट्टानों सा आज़मा तू, ले आज़मा तू है जुर्रत तेरे इरादों में तेरी साँसों में इन बाहों में आ लड़ जा तू हालातों से गेट रेडी टू फाइट...

भंकस - Bhankas (Dev Negi, Jonita Gandhi, Bappi Lahiri, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: देव नेगी, जोनिता गाँधी, बप्पी लाहिड़ी भंकस एक आँख मारूँ तो अरे एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों ऑंखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस भंकस आई गॉट यू, किक इट दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे हाँ दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे आजा मेरी रानी तुझे गले से लगाऊँ व्याकुल जिया मेरा बस यही चाहे तेरे पास आऊँ तो जो तेरे पास आऊँ तो दुर्घटना घट जाए, ना घट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए छोरा पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरा पट जाए भंकस

डू यू लव मी - Do You Love Me (Nikhita Gandhi, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Lyrics By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Performed By: निकिता गाँधी तेरा इंतज़ार मुझे कर ले ना प्यार मुझे ज़रा एक बार मुझे कह दे ना यार मुझे डू यू लव मी डू यू लव मी डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू लव मी डू डू डू डू कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है तू भी है यहीं और मैं भी हूँ यहीं फिर क्यूँ दूरी दोनों में यहाँ है मैं भी तो हूँ मुश्किल में जो है तेरे दिल में ज़रा तू कह दे ना डू यू लव मी... तेरा इंतज़ार मुझे...