Posts

Showing posts with the label Jubin Nautiyal

दिल लौटा दो - Dil Lauta Do (Jubin Nautiyal, Payal Dev)

Movie/Album: दिल लौटा दो (2021) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव जो हमसफर हम नहीं हैं तो यहीं पर छोड़ दो रहने दो सारे बहाने मुझे आकर बोल दो हम खुद ही जुदा हो जाएँगे कह दो बस इतना तुम कह दो प्यार नहीं, चले जाएँगे दिल लौटा दो दिल लौटा दो मेरा, चले जाएँगे चले जाएँगे माना बड़ा मुश्किल है मेरा तुम्हें भूल जाना जितना कभी पास थे हम उतना है अब दूर जाना जहाँ खुशबू तुम्हारी ना आये ना आये तेरी यादें कोई बता दो जगह चले जाएँगे दिल लौटा दो... ज़िंदगी ने साथ मेरे ऐसा मज़ाक किया है सुन के जिसे हम रोये और जहां हँसता है तेरा दिल ही बचा है पास मेरे गर ये भी तुझे दे दिया होकर के तन्हा कहाँ जाएँगे छोड़ के ये दुनिया चले जाएँगे दिल लौटा दो...

नयन - Nayan (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali)

Movie/Album: नयन (2021) Music By: लीजो जॉर्ज-डीजे चेतस Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली मेरी ना सुने ये दिल मेरा तेरे पीछे पागल है रोके ना रुके ये दिल मेरा जाने कैसी हलचल है कि मेरी साँसों में तू, एहसासों में तू हर हँसी में मेरी बस तू नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे तुम्हीं तुम हो मेरी साँसों में हाँ हो ख्यालों में नयन ने बन्ध राखिने में ज्यारे तमने जोया छे कैसे तुमको ये बताएँ कैसे तुमको ये समझाएँ दर्द-ए-दिल का हाल क्या है कैसे तुमको ये बतलाएँ सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा तू ही है लिखा जो ज़ाहिर है सब पे वो यारा तुझे कैसे ना दिखा ज़िन्दगी मेरी तू, शायरी मेरी तू आशिकी है मेरी बस तू नयन ने नयन ने बन्ध राखिने... कैसे तुमको ये बताएँ...

मैं जिस दिन भुला दूँ - Main Jis Din Bhulaa Du (Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar)

Movie/Album: मैं जिस दिन भुला दूँ (2021) Music By: रोचक कोहली, एम अशरफ Lyrics By: मनोज मुंतशिर, मसरूर अनवर Performed By: जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार दिल ने मेरे तेरे दिल से कहा इश्क तो है वही जो है बेइन्तेहा तूने कभी जाना ही नहीं मैं हमेशा से तेरा, तेरा ही रहा के जब तक जियूँ मैं, जियूँ साथ तेरे फिर चाँद बन जाऊँ, तेरी गली का मैं जिस दिन भुला दूँ, तेरा प्यार दिल से वो दिन आखिरी हो, मेरी ज़िंदगी का मैं जिस दिन भुला दूँ... ना ठहरेगा कोई आँखों में मेरी ना ठहरेगा कोई आँखों में मेरी हो ना सकूँगा मैं और किसी का मैं जिस दिन भुला दूँ... मैं वो ख्वाब हूँ जो, किसी ने न देखा वो किस्सा हूँ मैं जो, बिन तेरे था आधा कोई चीज़ जँचती नहीं है कसम से मेरे हाथ में तेरे हाथों से ज़्यादा मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे ज़रा हाल देखो दीवानगी का मैं जिस दिन भुला दूँ... हाँ, मिला तो मुझे तू मगर देर से क्यूँ हमेशा मुझे ये शिकायत रहेगी लगा ले गले से मुझे बिन बताये उम्र भर तुझे ये इजाज़त रहेगी मुझे अब कोई ग़म रुला ना सकेगा के तू है बहाना मेरी हँसी का मैं जिस दिन भुला दूँ...

बरसात की धुन - Barsaat Ki Dhun (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: बरसात की धुन (2021) Music By: रोचक कोहली, अनु मलिक Lyrics By: क़तील शिफ़ाई, रश्मि विराग Performed By: जुबिन नौटियाल किसी शायर का दिल बन के बरसाती हैं बूँदें तुम पे नज़ारा उफ़ क्या होता है गुज़रती हैं जब जुल्फों से दूर कहीं अब जाओ ना तुम सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन दिल में यही इक ग़म रहता है साथ मेरे तू कम रहता है हाँ, दिल में यही इक ग़म रहता है साथ मेरे तू कम रहता है छोड़ के अभी जाओ ना तुम सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन हो, धीरे-धीरे हौले-हौले भिगा देंगी ये बरसातें जाने कहाँ फिर मिलेंगी हमें ऐसी मुलाकातें संभालूँ कैसे मैं दिल को दीवाना चाहे बस तुम को ख्वाहिशों में ही जल रहा हूँ मैं यहाँ वो पहली सी बारिश बन के बरस जाओ ना तुम हम पे हवा का रुख़ बदल जाए मोहब्बत करना तुम ऐसे ख्वाब मेरा ये तोड़ो न तुम जिस्मों पे बरसती बारिश ने रूह बिगाड़ी है इस मौसम की साजिश ने ये नींदें उड़ा दी है वैसे तो डूबाने को बस इक बूँद ही काफी है सोचो तो ज़रा क्या होगा अभी रात ये बाकी है साथ मेरे बह जाओ ना तुम सुन सुन बरसात की धुन... बिजली चमकी लिपट गए हम बादल गरजा सिमट गए हम बिजली चमकी...

लुट गए - Lut Gaye (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: लुट गए (2021) Music By: तनिष्क बागची, नुसरत फतह अली खान Lyrics By: नुसरत फतह अली खान, मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल मैंने जब देखा था तुझको रात भी वो याद है मुझको तारे गिनते-गिनते सो गया दिल मेरा धड़का था कस के कुछ कहा था तूने हँस के मैं उसी पल तेरा हो गया आसमानों पे जो खुदा है उससे मेरी यही दुआ है चाँद ये हर रोज़ मैं देखूँ तेरे साथ में आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में ओ तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया लुट गए हम तो पहली मुलाकात में हो आँख उठी पाँव रखना ना ज़मीं पर जान रुक जा तू घड़ी भर थोड़े तारे तो बिछा दूँ मैं तेरे वास्ते आज़मा ले मुझको यारा तू ज़रा सा कर इशारा दिल जला के जगमगा दूँ मैं तेरे रास्ते हाँ, मेरे जैसा इश्क में पागल फिर मिले या ना मिले कल सोचना क्या हाथ ये दे दे मेरे हाथ में आँख उठी मोहब्बत ने... हाँ, किस्से मोहब्बत के हैं जो किताबों में सब चाहता हूँ मैं संग तेरे दोहराना कितना ज़रूरी है अब मेरी ख़ातिर तू मुश्किल है मुश्किल है लफ़्ज़ों में कह पाना अब तो ये आलम है तू जान माँगे तो मैं शौक से दे दूँ सौगात में आँख उठी मोहब्बत ने...

वफ़ा ना रास आई - Wafa Na Raas Aayee (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: टी सीरीज़ (2021) Music By: मीत ब्रोस, निखिल-विनय Lyrics By: रश्मि विराग, योगेश Performed By: जुबिन नौटियाल, मीत ब्रोस, निखिल-विनय रोऊँ या हँसूँ तेरी हरकत पे या फिर तेरी तारीफ़ करूँ मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया अब जी ना सकूँ मर भी ना सकूँ तेरी ज़हर भरी दो आँखों की मुझे चाल समझ में ना आयी वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई सदियों ये ज़माना याद रखेगा यार तेरी बेवफाई वफ़ा ना रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आई... वादों की लाशों को, बोल कहाँ दफनाऊँ ख्वाबों और यादों से, कैसे तुमको मिटाऊँ क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका सच तेरे नहीं मैं जान सका तेरे नूर से जो रौशन था कभी उस शहर में आग लगाई वफ़ा ना रास आयी... जिस-जिस को मोहब्बत रास आयी वो लोग नसीबों वाले थे तकदीर के हाथों हार गए हम जैसे जो थे सुन यार मेरे ओ हरजाई हम थोड़े अलग दिल वाले थे पर जैसा सोचा था हमने तुम वैसे न थे तूने वार किया सीधे दिल पे और पलक भी ना झपकाई वफ़ा ना रास आयी...

दिल गलती कर बैठा है - Dil Galti Kar Baitha Hai (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: दिल गलती कर बैठा (2021) Music By: मीत ब्रोस, शार्दूल राठौड़ Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, शार्दूल राठौड़, मीत ब्रोस ये हमने सोच रखा था मोहब्बत ना करेंगे हम किसी को दिल नहीं देंगे किसी पे ना मरेंगे हम ये हमने सोच रखा था... तुम्हारी मस्त आँखों ने ये कैसा हाल कर डाला के ये दिल चीज़ क्या है माँग लो तो जान देंगे हम पलट के इश्क की गलियों से जाना है बड़ा मुश्किल दिल ग़लती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल दिल ग़लती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल दिल ग़लती कर बैठा अब बोल हमारा क्या होगा बोल हमारा, हमारा बोल हमारा, हमारा बोल हमारा, ओ यारा बोल हमारा क्या होगा खामोशियाँ सुनते, कब तक रहेंगे हम मौका है होठों से, आज कुछ तो कहो बड़ी मुख़्तसर सी है, ये ज़िंदगी यारा ज़रा पास आ जाओ, सोचते ना रहो तुम अपना लो या ठुकरा दो तुम्हें हक फैसले का है हमें क्या पूछते हो तुम हमारे हाथ में क्या है के हम तो कर चुके जाना तुम्हें हर साँस में शामिल दिल ग़लती कर बैठा है... के पहले पहले हो गई हमसे दीदार की ग़लती दोबारा कर गए हम बेइरादा प्यार की गलती हमें ज़िद थी तुम्हारे इश्क में हम कत्ल हो जायें त...

मेरी तुम हो - Meri Tum Ho (Jubin Nautiyal, Ash King, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: जुबिन नौटियाल, ऐश किंग आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ पुल सा कोई बंधने लगा रिश्ता हुआ मेरी तुम हो दिल से मेरे, दिल तक तेरे रस्ता हुआ मेरी तुम हो उम्मीद जिससे न थी... Unplugged (ऐश किंग) आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल क...

फिर चला - Phir Chala (Jubin Nautiyal, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: ज़ुबिन नौटियाल जो हमनवा थे अब वो ख़फा हैं कल हमसफ़र थे अब हैं जुदा क्यूँ आसुओं से लिखने लगी है अब ज़िंदगानी ये दास्ताँ पहले थे हँसे जितना अब उतना बुरा लगता है सब तो खो गया मुझसे अब किस के लिए रुकना है फिर चला, फिर चला उन राहों से दिल चला फिर चला, फिर चला उन राहों से दिल चला पाने की चाहत में खो गया ख़्वाबों के हाथों से दिल गिर गया टूटी जो नींदें दिखा ही नहीं जाने कहाँ वो मुसाफिर गया निकले थे सही करने हम फिर भी गलत ही हुआ है अंजाने में जाने कैसा हमसे गुनाह हो गया है फिर चला फिर चला उन राहों से दिल चला फिर चला फिर चला उन राहों से दिल चला तकदीरों की इस लड़ाई में बैठे हैं रिश्ते ये हारे हुए बेचारे दिल को तो पूछो कोई इसकी खुशी इसको क्या चाहिए रहती थी जहाँ रौनक अब घर वो सूना पड़ा है वो जो ख़्वाब देखा था सौ टुकड़ों में टूटा पड़ा है

शुक्रिया - Shukriya (Jubin Nautiyal, K.K., Shreya Ghoshal, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, के.के., श्रेया घोषाल ज़िन्दगी, चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू, कल की सुबह जो दिया, हम ने हँस के लिया ऐ ज़िंदगी तेरा, चल शुक्रिया हर साँस का, हर ख्वाब का उम्मीद के सैलाब का तुझसे जुड़ी हर बात का शुक्रिया तेरी धूप का, बरसात का थामा जिसे उस हाथ का अच्छे बुरे हालात का शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया मिलना बिछड़ना, आना-जाना तय है सब कुछ पहले से प्यार भरे पल, बाँध के रख ले बाकी सब कुछ रहने दे कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शुक्रिया शुक्रिया

इश्कबाज़ियाँ - Ishqbaaziyaan (Jubin, Asees, Harshdeep, Alamgir, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, हर्षदीप कौर, असीस कौर, आलमगीर खान दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो दिल से मेरे खेल रही हो होठों से कुछ ना बोल रही हो बोल रही हो नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ तेरे नैना करें इश्कबाज़ियाँ ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान पेह गई कलेजे विच ठंड मेरी जान देखा तैनू पहली वारी जागे अरमान हर इक अदा पे हुआ जट कुर्बान तेरी गली आ के चन्ना, मैं दिल हारा हूँ जागते सोए कितनी, रातें गुज़ारा हूँ ओ मेरे माही सोणा, कैसे बताऊँ ये मैं तेरी आशिकी का, किस कदर मारा हूँ दिल से मेरे... साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाणा साड्डा चिड़ियाँ दा चम्बा वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डी लंबी उडारी वे साड्डी लंबी उडारी वे बाबुल अस्सा उड़ जाना साड्डा चिड़ियाँ दा तेरा नाम जब भी मेरे होंठों पे आता है आपे में दिल नहीं रहता, जग भूल जाता है टूटेगी जाने कब ये खामोशियाँ तेरी उस इंतज़ार का क्यूँ वक्त नहीं आता है दिल से मेरे... ले गई ले गई दिल तेरी मुस्कान...

बेज़ुबाँ कब से - Bezubaan Kab Se (Siddharth Basrur, Jubin Nautiyal, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मयूर पुरी, जिगर सरैया Performed By: सिद्धार्थ बसरूर, ज़ुबिन नौटियाल समझ ना मुझे समझ ना मुझे समझ ना मुझे हल्का रे संभल के ज़रा, संभल के ज़रा संभल के ज़रा रहना रे समझ ना मुझे... सीने में है दरिया है कोई ना और ज़रिया कह दूँगा जो नहीं कहा कभी बेज़ुबाँ, बेज़ुबाँ बेज़ुबाँ कब से मैं रहा बेगुनाह सहता मैं रहा बेज़ुबाँ कब से मैं रहा बेगुनाह सहता मैं रहा वाच आउट वी बैक अगेन गो जुनूँ मेरा, है इक दरिया दरिया है रोके से रुकना नहीं तूफ़ाँ के आगे झुकना नहीं चीर के तूफ़ाँ के पार ले जाएगा नाचना मेरी ज़ुबानी है नाचना है मेरा दाना है पानी है नाचना नशा कहूँ तो तूफानी है नाचना मैं राजा हूँ मेरी रानी है नाचना नाचना मेरा सम्मान है नाचना तीर से छूटा कमान है नाचना मेरा धरम और ईमान है नाचना एक ही मेरा भगवान है नाचना भगवान है नाचना बेज़ुबाँ वाच आउट वी बैक अगेन गो बाँट ले बाँट ले कट जाएँगे पर हम अब झुकने वाले नहीं हम एक थे, एक थे हम एक हैं, एक हैं तेरी बातों से तो हम बँटने वाले नहीं सीने में है दरिया...

हबीबी के नैन - Habibi Ke Nain (Jubin Nautiyal, Shreya Ghoshal, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: इरफान कमाल Performed By: जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल हबीबी के नैन हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी हाय चोरी चोरी सुन गया, दिल की बातें धीरे धीरे ले गया , सारी रातें ला लईयाँ ला लईयाँ अक्खाँ बन के मन के करीबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी तेरी नज़र ने, की है वो साज़िश ले गया दिल मेरा, बन के मुहाफ़िज़ तू माने या, ना तू माने कह दिया रब से, तू मेरा हाफिज़ थोड़ा फरेबी तू, थोड़ी फरेबी मैं इतना भी प्यार ना कर लगे जीने से डर ला लईयाँ... हबीबी के नैन निकले फरेबी रे फरेबी रे फरेबी मौजूदगी में, दुनिया की तूने कर दिया मुझ पे, ये कैसा जादू हाँ जग भी जाने, रब भी जाने जान के तू अंजान ना जाने बन के करीबी यूँ निकले फरेबी क्यूँ हाँ हाँ ना कर के मुफ्त में दिल ले गए ला लईयाँ...

मैं जानता हूँ - Main Jaanta Hoon (Jubin Nautiyal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: समीर Performed By: ज़ुबिन नौटियाल तेरी हर अदा से वाकिफ हूँ मैं मुझसे छुपा न कोई राज़ है मुझको सुनाई देती है वो गुमसुम जो आवाज़ है तेरी हर अदा से... मैं जानता हूँ तेरी ना में इक छुपी हुई सी हाँ है मैं जानता हूँ तेरी ना में इक छुपी हुई सी हाँ है यूँ बेवजह मिल के मुस्कुराना बिन कुछ कहे सब बोल जाना करना इशारा बातें बनाना सब्र को मेरे यूँ आज़माना ये अनसुना सा अफ़साना जो होठों से तेरे सुना है मैं जानता हूँ... बेरंग ख्वाबों को रंगत देगी आहट तेरे इज़हार की महसूस होगी कभी न कभी तो तुझको तड़प मेरे प्यार की एक दिन हटेगा, यकीं है ये हया का जो धुआँ है मैं जानता हूँ...

बीमार दिल - Bimar Dil (Jubin Nautiyal, Asees Kaur, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: जुबिन नौटियाल, असीस कौर ज़रा ज़रा क्लोज़ तू आ के मेरा चैन चुरा ले चोरी चोरी सबसे छुपा के कहीं दूर ले जा रे ज़रा ज़रा क्लोज़... क्या कहूँ क्या हाल मेरा हो गया दिल यार तेरा इक बार तो आ के मिल तेरा बीमार मेरा दिल मेरा जीना हुआ मुश्किल करूँ क्या हाए तेरा बीमार मेरा दिल मेरा जीना हुआ मुश्किल करूँ क्या हाए पा नी सा रे नी सा नी नी नी सा पा नी... जाने दूँ ना तुझको आजा, आ ही गए हो आ के मुझ से मेरी नींद चुरा ही गए हो कब से तेरा, हाँ तेरा इंतज़ार किया प्यासी मेरी निगाहें तुझको पास बुलाएँ पास बुला के तेरी साँसों में खो जाएँ तू ही मेरा, ये मैंने जान लिया क्या कहूँ क्या हाल मेरा... पा नी सा रे नी सा... तेरा हो जाऊँगा तुझमें खो जाऊँगा खो के मैं तो यारा तुझमें रह जाऊँगा मैंने किया, हाँ ये इकरार किया दिल तुझी, पे आया मेरा तू ही, तो साया मेरा साया, मेरा बन के क्यूँ सुकून, चुराया मेरा तू ही बता, क्यूँ ऐसे बेकरार किया क्या कहूँ क्या हाल मेरा...

तुम ही आना - Tum Hi Aana (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली तेरे जाने का ग़म, और ना आने का ग़म फिर ज़माने का ग़म, क्या करें राह देखे नज़र, रात भर जाग कर पर तेरी तो खबर ना मिले बहुत आई गई यादें मगर इस बार तुम ही आना इरादे फिर से जाने के नहीं लाना तुम ही आना मेरी दहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं यहाँ क्या धूप क्या सावन हवाएँ भी बरसती हैं हमें पूछो क्या होता है बिना दिल के जिए जाना बहुत आई गई यादें... कोई तो राह वो होगी जो मेरे घर को आती है करो पीछा सदाओं का सुनो क्या कहना चाहती है तुम आओगे मुझे मिलने खबर ये भी तुम ही लाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ मरजा... Happy Version बेवजह था सफ़र, बिन तेरे हमसफ़र लग रहा है तुझे देख के ज़िंदगी की तरफ़, तू है पहला कदम है तुझी में मेरी मंज़िलें बहुत आई गई यादें... लिखा है क्या नसीबों में मोहब्बत के खुदा जाने जो दिल हद से गुज़र जाए किसी की वो कहाँ माने जहाँ जाना नहीं दिल को इसे है क्यूँ वहीं जाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ... मरजावाँ... Sad Version कह रही है वफ़ा, साँसें हैं बेवजह जो ना तुझपे लुटा हम सकें इसस...

किन्ना सोना - Kinna Sona (Jubin, Dhvani, Meet Bros, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जुबीन नौटियाल, मीत ब्रोस, ध्वनि भानुशाली आँखें कहती हैं बैठे तू मेरे रूबरू तुझको देखूँ इबादत करता रहूँ तेरे सजदों में धड़के दिल ये मेरा मेरी साँसों में चलता है बस एक तू इश्क दा रंग तेरे मुखड़े ते छाया जदों दा मैं तक्केया ए चैण नि आया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जदों दा तेरे ते दिल आया हो जदों दा तेरे ते दिल आया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया मेरे होंठों की खामोशियों में जो बातें हैं वो आँखों से बता तू मेरे दिल की है यही ख्वाहिशें तेरी धड़कन में हर लम्हा मैं बिता दूँ तेरे चेहरे से आगे जा नहीं पाया जदों दा मैं तक्केया... सोणी तेरी अँखियाँ ते सोणे तेरे ख्वाब वे तेरीया तारीफां ते लिखदा किताब वे लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने...

हैया हो - Haiya Ho (Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची Performed By: तुलसी कुमार, जुबीन नौटियाल चाहे मेरी जान तू ले ले चाहे ईमान तू ले ले चाहे मेरी जान तू ले ले चाहे ईमान तू ले ले प्यार इक बार तो दे दे हैया हो हैया चाहे मेरी जान तू ले ले... मिल जाए दुनिया ये परवाह नहीं है एक बस मुझको है तेरी कमी हो के भी तू मेरे पास नहीं है जैसे फ़लक तू मैं तेरी ज़मीं मेरी हर शाम तू ले ले कोई भी दाम तू ले ले प्यार इक बार तो दे दे हैया हो हैया आई गॉट वन मोर तू मेरी बाहों में तू ही निगाहों में तुझसे जुड़ी है ये मेरी बंदगी तू इस तरह से हाँ ज़िंदा है मुझमें तू जी रही है मेरी ज़िन्दगी मेरी हर शाम तू ले ले कोई भी दाम तू ले ले... हेयर वी गो ओ हैया, ओ हैया...

सो गया ये जहां - So Gaya Ye Jahan (Nitin, Jubin, Saloni, Bypass Road)

Movie/Album: बाईपास रोड (2019) Music By: राज आशू Lyrics By: शब्बीर अहमद, जावेद अख्तर Performed By: नितिन मुकेश, ज़ुबिन नौटियाल, सलोनी ठक्कर ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये ये खौफ़ है दिल में, के धीरे-धीरे तेरी ख़ामोशी, जान ले ना जाये किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गयी हैं सारी मंज़िलें हो सारी मंज़िलें सो गया है रस्ता सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ ये दर्द हर लम्हा, सोने नहीं देता दूर हो के तुमसे, होने नहीं देता ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह सो गया ये जहां...

प्यार तो था - Pyar Toh Tha (Jubin Nautiyal, Asees Kaur, Bala)

Movie/Album: बाला (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: जुबिन नौटियाल, असीस कौर चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी फिरदी हवा ले आई केंदी वे दूर रेह्न्दी आ दिल विच रखिया मैं तेरी इश्कां दी गल्लाँ सारी पढ़-पढ़ दिन रात मैं तकियाँ प्यार तो था तब, प्यार ही है अब प्यार हमेशा ही रहेगा तू मेरा था तब, तू मेरा है अब मेरा हमेशा ही रहेगा जाने तू जाने, माने ना माने जाने तू जाने, माने ना माने इक दिन तू भी ये कहेगा प्यार तो था तब... प्यार छुपाये छुपता नहीं प्यार हुआ तो रुकता नहीं प्यार नसीबों से मिलता है प्यार सभी से होता नहीं प्यार तेरा, दर्द बन के मेरे दिल में रहेगा दर्द मेरा, प्यार बन के तेरा ही तेरा रहेगा दर्द तो था तब, दर्द ही है अब दर्द हमेशा ही रहेगा तू मेरा था... जाने तू जाने... चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी...