Posts

Showing posts with the label Shubh Mangal Zyada Saavdhan

ऐसी तैसी - Aisi Taisi (Mika Singh, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: मीका सिंह हो मजनू का दिल लंडन में था और लैला थी बिहार की लैला थी बिहार की हो दोनों के मिलने को ना थी परमिशन ही सरकार की होए मजनू का दिल लंडन में था और लैला थी बिहार की हो दोनों के मिलने को ना थी परमिशन ही सरकार की बड़ी तेज़ मोहब्बत जाग गई पीछे के रास्ते भाग गई अरे आग लगा गई आग लगा गई गाँव में पूरे प्यार की की की की की मेरी जाँ मेरी जाँ मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की हाँ तब तक जीने का क्या मतलब जब तक ना होवे शादी घर वालों के अप्रूवल पे ही कैद है आज़ादी जो कह के शादी हो कह दो इग्नोर करो इत्यादि अपनी भी ज़िम्मेदारी है इस देश की बढ़े आबादी लैला को लेकिन चैन कहाँ दिल पे दुनिया का बैन कहाँ मम्मी पापा से बिन पूछे फैमिली प्लानिंग तैयार की मेरी जाँ मेरी जाँ...

क्या करते थे साजना - Kya Karte The Saajna (Zara, Anuradha, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क बागची, आनंद-मिलिंद Lyrics By: वायु, मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: ज़ारा खान, अनुराधा पौडवाल क्या करते थे डेट के ही चक्कर में बंदा है फुल लट्टू जाना था जापान मगर पहुँचा है टिम्बकटू डेट के ही चक्कर में बंदा है फुल लट्टू जाना था जापान मगर पहुँचा है टिम्बकटू ले मैं तेरे नाम जान लिखा दूँ क्या कसम कोई मार भी खा लूँ प्यार है जीवन मेरा क्या समझाऊँ मैं कहके क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के हम तो जुदाई में अकेले छुप-छुप के रोया करते थे मेरी साँसे यूँ तो हैं हक तेरे पर जान ही ले लेंगे शक तेरे मेरी साँसे यूँ तो हैं हक तेरे पर जान ही ले लेंगे शक तेरे देख ज़माना ये तो प्यार से जलता है दिल जलाने वाली चाल ये चलता है प्यार किया है तुझसे दुनिया भर के ग़म सह के क्या करते थे साजना...

राख - Raakh (Arijit Singh, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: अरिजीत सिंह वो कहते हैं इश्क हद में करो जो इश्क क्या है ना जानें ये दिल तो अनपढ़ देहाती सा है क्या कुछ लिखा है क्या जाने बाहर से देखा जिन्होंने अंदर चले क्या क्या जानें हम जल जाएँगे राख बचेगी इश्क में इतना आग बचेगी फिर भी इन सीली आँखों में आख़िरी लौ तक आस बचेगी जल जाएँगे राख बचेगी इश्क में इतना आग बचेगी फिर भी इन सीली आँखों में आख़िरी लौ तक आस बचेगी चुप तो ना होगी मुहब्बत दुशवारियों से डरा के उम्मीद इसका लहू है है दर्द इसकी ख़ुराकें जितने ज़ख़म और जुड़ेंगे उतना बढ़ेंगी ये शाखें वो काट डाले हमें चाहे रोज़ ज़िद जड़ में है क्या करेंगे एक प्यार एक जंग दोनों के दोष एक घर में है क्या करेंगे एक दिल ही ख़ुद में बहुत है किस-किस की परवाह करेंगे हम जल जाएँगे राख बचेगी...

अरे प्यार कर ले - Arey Pyaar Kar Le (Ayushmann, Bappi, Ikka, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: इक्का, वायु, अनजान Performed By: आयुष्मान खुराना, बप्पी लाहिड़ी, इक्का इट्स ए यूनिसेक्स सॉन्ग मेरी मर्ज़ी मेरा दिल जिसको दूँ तुझको क्या दुनिया वाले जो भी बोलें कहने दो मुझको क्या मैं खुल्लम खुल्ला आज ये इज़हार करता हूँ मैं आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ यार बिना चैन कहाँ रे प्यार बिना चैन कहाँ रे सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला अरे प्यार कर ले यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिये कोई मनचाहा दिलदार चाहिये प्यार को ज़माना कमज़ोर समझे आशिकों को दुनिया ये चोर समझे प्यार ना रुकेगा चाहे वॉर कर ले आयुष्मान भवः यार बिना चैन कहाँ रे...

मेरे लिए तुम काफी हो - Mere Liye Tum Kaafi Ho (Ayushmann, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: आयुष्मान खुराना तेरी मेरी ऐसी जुड़ गई कहानी के जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी मुझे आगे तेरे साथ बहना है जाना तुम्हें तो है ये बात जानी के ये ज़िंदगी कैसे बनती सुहानी मुझे हर पल तेरे साथ रहना है तुम कुछ अधूरे से हम भी कुछ आधे आधा-आधा हम जो दोनों मिला दें तो बन जाएगी अपनी इक ज़िंदगानी ये दुनिया मिले ना मिले हमको खुशियाँ भगा देंगी हर ग़म को तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो एक आसमाँ के हैं हम दो सितारे के टकराते हैं टूटते हैं बेचारे मुझे तुमसे पर ये कहना है चक्के जो दो साथ चलते हैं थोड़े तो घिसने रगड़ने में छिलते है थोड़े पर यूँ ही तो कटते हैं कच्चे किनारे ये दिल जो ढला तेरी आदत पे शामिल किया है इबादत में थोड़ी खुदा से भी माफी हो मेरे लिए तुम काफी हो...

प्यार तेनु करदा गबरू - Pyaar Tenu Karda Gabru (Romy, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची Lyrics By: यो यो हनी सिंह, वायु, जे-स्टार Performed By: रोमी नखरा दिखाई फिरे दिन रात रुलाई फिरे दुनिया ते फिरदा ए दिल रुसवाई फिरे प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू कोई रोके तो हाँ रोक के दिखाए किसी तो नहीं डरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू तेरी मेरी जोड़ी को नामुमकिन तोड़ना जग छूट जावे मैंने हाथ नि छोड़ना वादा ऐ करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ज़िंदा है एक तेरे लई की तुझपे ही मरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू मुंडा दिल तो ये समझे ना दुनिया के तौर कोई दुनिया तो मेरी बस तू है नहीं और कोई तेरे लई लड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू छड्डा हूँ जग मैं तां सारा बस इक तैनू फड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ओ तेरे उत्ते मरदै गबरु प्यार बड़ा करदै गबरू...

ऊ ला ला - Ooh La La (Neha, Sonu, Tony, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: टोनी कक्कड़, तनिष्क बागची Lyrics By: टोनी कक्कड़ Performed By: नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ आज पी है ऊ ला, ऊ ला ला ऊ ला, ऊ ला ला जद डीजे गाणा रोमंटिक लगावे बेबी मेरा मेरे पिछे-पिछे आवे केहन्दा कपल डांस कर लेइए आजा ते फिर खिंच के ओ मैनु फ्लोर ते लावे व्हेन यू कम टू मी एंड आई कम टू यू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला, ला ला ला ला ऊ... शीला शीला शीला तूने कुर्ता डाला ढीला मेरा हुआ मिजाज रंगीला बोलो क्यों क्यों तू कौन ज़िले से आई तूने आते ही आग लगाई तेरे तेरी जवानी बिल्कुल ओह ओह व्हेन आई से लव यू एंड यू से लव यू टू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला... बढ़ गई बढ़ गई बढ़ गई धड़कन बहोत जोर से बढ़ गई मेरी मिला तो दिल पे गड़ गई बेबी क्यों क्यों तू दूर-दूर से देखे भैया दूर से फंदा फेंके फँस गया फंदे में तेरे आशिक सौ-सौ मैं तेरे हुस्न के चर्चे हर चौबारे पे सुनूँ वे सारे केहन्दे...