Posts

Showing posts with the label Tanhaji - The Unsung Warrior

माय भवानी - Maay Bhavani (Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: स्वानंद किरकिरे Performed By: सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल सर-र-र होलिका जले, शत्रु राख में मिले हमने जब-जब शमशीरें तानी हैं, माय भवानी सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं अब हर एक दिन स्वराज का त्यौहार है अब ये शीश ना झुके, तेरी लाज हम रखें तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है, माय भवानी हे माय भवानी (ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध) (ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध ये) हो, धुआँ-धुआँ गहरा था, घना था अँधेरा था तूने उसमें रोशनी भरी हे, दान दिया भक्ति का, दान दिया शक्ति का तूने ही तो झोलियाँ भरी जो भी बरसों-बरसों तरसे थे आई उन होठों पे हँसी अम्बे माता, तेरी किरपा से मेरे घर में आई ख़ुशी हम चट्टान से डटे कभी ना राह से हटे हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी हो, सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे हमने जब-जब शमशीरें तानी है, माय भवानी हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं...

घमंड कर - Ghamand Kar (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: अनिल वर्मा Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर      भवानी के वीरों उठा लो भुजा को सत्यागिनी को मस्तक सजा लो स्वाहा हो शत्रु, प्रचंड मचा दो शपथ का पथ वीर पथ देश का पथ जीत पथ कदमों की ताल से धूल का बादल सजा शत्रु के लहू से धरती का श्रृंगार कर देश पर प्रहार है प्रहार कर, प्रहार कर घमंड कर, प्रचंड कर तांडव सा युद्ध कर युद्ध कर भयंकर रा रा रा रा रा रा रा रा... खेल तू शमशीर से दुश्मन पे वार कर हौसलों को चीर के टुकड़े हज़ार कर नाच खेल मौत का जीत की धुन बना जीत का गुमान कर प्रहार कर, प्रहार कर देश पर प्रहार है गुमान कर, गुमान कर घमंड कर, प्रचंड कर... घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सब को दिल से जीत की ओर चलो घमंड की पुकार है डरो, ना डरो दलदल में लहू के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड ही तेरे शीश का श्रृंगार है चीर शीश सब के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सब को दिल से जीत की ओर चलो रक्त गिरेगा, माटी तरेगी प्यास बुझेगी, हो दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी देश सजेगा, हो रक्त गिरेगा... रा रा रा रा...

शंकरा रे शंकरा - Shankara Re Shankara (Adarsh Shinde, Mehul Vyas, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: मेहुल व्यास Lyrics By: अनिल वर्मा Performed By: आदर्श शिंदे, मेहुल व्यास शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा डम डम डम डम डम... शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़ बूझ-बूझ, पकड़-पकड़-पकड़ शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा चंट चतुर मेरी खोपड़ी में रक्त का दीया जला चंट चतुर मेरी खोपड़ी में रक्त का दीया जला डम डम डम डम डम... फूस बैरी चिंगारी है, अकड़ मेरी मतवाली है नाच धान तलवारें हैं, बोली में अंगारे हैं (मर्द मावळा, मर्द मावळा मर्द मावळा...) लोमड़ी की खाल लिए शेरों की चाल चला नौटंकी खेल से डोली का चूल्हा जला बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़ बूझ-बूझ, पकड़-पकड़-पकड़ हो, मर्द मावळा... हो, आधी लगीन कोंडाण्याचे मावळ्या तुझ्या कोंडाण्याचे हो, आधी लगीन कोंडाण्याचे मावळ्या तुझ्या कोंडाण्याचे दिल के पट खोल रे, स्वामी तेरा आया रे पाँव में जंग लिए नौटंकी लाया रे ऊँची ये दीवारें कूदने को आया रे बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़... चंट चतुर सी... लौ है मेरी भवानी, लौ है मेरी भवानी लौ है मेरी भवानी, लौ है मेरी भवानी लौ है मेर...