Posts

Showing posts with the label Neeti Mohan

दिल तेरा - Dil Tera (Benny Dayal, Neeti Mohan, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: बेनी दयाल, नीति मोहन रब ने तुझे क्या ख़ूब बनाया मुझको तेरा महबूब बनाया कैसे फरमाएँ किसको समझाएँ तारीफ तेरी मुश्किल हो रब ने.. कश्मीर भी देखा, देखी कन्याकुमारी लड़की मिली ना तेरे जैसी प्यारी तुझको जो पाया तब से पगलाया मेरा ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल दिल तेरा तेरा, दिल तेरा तेरा दिल तेरा तेरा, हुआ रे हुआ रे पास आ के तू मिल ज़रा ज़रा होने दे जो हुआ रे दिल तेरा तेरा... गर तुझसे हाए गर तुझसे लड़ाया मैंने इश्क ओ जाना कहेगा उठाया मैंने रिस्क ज़माना फिर भी सताए हाए जान ले जाए हाए नज़रें तेरी कातिल हा हा हाथ लगाए जो तू लगे चिंगारी चोरी चोरी कर जाए चोर बाज़ारी तू ही है वो बॉय, तुझपे ही तो आए मेरा ब्रेन, मेरा हार्ट, मेरा दिल दिल तेरा तेरा... मन हुआ मनचला जैसे पानी का हो कोई बुलबुला ख़्वाबों में तेरे रह गया मेरा ब्रेन मेरा हार्ट ब्रेन मेरा हार्ट ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल दिल तेरा तेरा...

फूँक फूँक - Phoonk Phoonk (Neeti Mohan, Jatinder Singh, Harjot K Dhillon, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: गौरव चटर्जी Lyrics By: संदीप गौर Performed By: नीति मोहन, जतिंदर सिंह, हरजोत के ढिल्लन कुंडली में बैठे हैं जो तारे तार गलत जोड़े हैं वो प्यारे कुंडली में बैठे हैं जो तारे तार गलत जोड़े हैं वो प्यारे लव तो वो चिड़िया है किस्मत से हाथ लगे फूँक के फूँक के फूँक फूँक के पीना रे इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी, इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी इश्क दा पाणी फूँक फूँक के पीना रे इश्क दा पाणी ससड़िये तेरे पंज पुतर दो ऐबी दो शराबी ससड़िये तेरे पंज पुतर दो ऐबी दो शराबी जेहड़ा मेरे हाँड़ दा ओ खिळेया फुल्ल गुलाबी काला शाह काला ओ काला शाह काला मेरा काला ए सरदार गोरेया नू दफ़ा करो ओ गोरेया नु दफ़ा करो मैं अप्प नि रेहंदी बहार काला शाह काला फूँक के फूँक के... काठ की इक मटकी है ये इश्के सुनो चढ़े आग पे हर लम्हा फिर भी न जले है रातों की शाखों पे जब चाँद खिले छत पे आ के दूजा इक फिर चाँद मिले लव तो वो दरिया है डूब के पार लगे फूँक के फूँक के... हो इक ख़्वाब था दो आँखों में इक ख़्वाब था इक नाम था साँसों में जो अश्क बन के बह गया, बह गया रह गया दिल तन्हा रह गया दिल तन्हा फूँक के फूँक के....

दुनिया शरमा जाएगी - Duniya Sharma Jaayegi (Nakash Aziz, Neeti Mohan, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: राज शेखर, कुमार Performed By: नकाश अज़ीज़, नीति मोहन है आज कल दिल साला बाउंस करे है मेरे सीने में मिलने लगी है तू जब से इश्क महीने में तुझमें है जो फीलिंग है वो हर कमीने में अंख जो मिला लूँ भीगे ख़्वाब पसीने में भड़कीली नखरीली चमकीली लचकीली तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी गर्ल गर्ल गर्ल डार्क चॉकलेट तेरी आँखें चेहरा तेरा ब्लिंक करे बॉय बॉय बॉय चेपनापन छोड़ पीछा रॉंग नंबर रिंग करे है ठंडी ठंडी आँहे जब तू है भरती हवा में जैसे मिंट उड़े है बॉय तेरा-मेरा कुछ नहीं होणा क्यूँ तू ओवर थिंक करे है पहनूँगी झुमके वो मारूँगी ठुमके जो तौबा तबाही मच जायेगी मुझे देख के फिर तो (फिर तो, फिर तो) ये दुनिया ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा... हे लोकल छोरी से यूँ ग्लोबल स्टोरी हाय तू बन के देसी धुन पे आजा मारें लैटिन ठुमके लंडन भी पेरिस भी नाचेंगे वेनिस भी तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा...

नच्ची नच्ची - Nachi Nachi (Neeti, Dhvani, Millind, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मिलिंद गाबा, असली गोल्ड Performed By: नीति मोहन, ध्वनि भानुशाली, मिलिंद गाबा ओ बल्ले बल्ले मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा ओ मैं नचणे दा मूड बणाया हार्डकोर दा मैं मूड बणाया अज्ज तां फ्लोर पटणा ओ बल्ले बल्ले मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा आजा ना फ्लोर पे दिखा दे अपना फ्लो तो तेरे जिगर में अगर दम हो तो मुझे फिकर ना फाका ये मेरा है इलाका मैं बम तू पटाखा मैं डरदी नी किसी दे प्यो तो सो बेबी लेट्स गो नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची जा तू नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची जा तू शेक शेक शेक शेक शेक शेक यू लाइक मी शेक शेक शेक शेक शेक शेक ओ बल्ले बल्ले... तेरी फालतू की बातें मिनटों में करूँ पैक तेरे ही इलाके में तुझे ही करूँ हाईजैक तेरी फालतू की बातें... तेरे बेबी की मुझपे नज़र हो रहा है बेसबर उसको मैं दे दूँ दिल और तुझको दे दूँ हार्ट अटैक बेबी नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची... ये केयरलेस, केयरफ्री बेबी नाच रही है कल्ली डीजे वाले की जान खा रखी है है भाई है ये चल्ली क्या-क्या गटक रही है भाई मेरे समझ से है ये बाहर पागल करे जा रही है लंडन की गल्ली-...

राँझण - Raanjhan (Neeti Mohan, Tushar Joshi, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले Lyrics By: मैंडी गिल Performed By: नीति मोहन, तुषार जोशी हाय सलोणा राँझण वे तेरी अखां च खोणा राँझण वे हाय सलोणा राँझण वे मेरे दिल दा पुरोंणा राँझण वे हाय सलोणा राँझण वे... हो, सैयो नी हाय नी सैयो नी नी मैं पार चणा दे जाणा नी मैं पार चणा दे जाणा सैयो नी मर गइयो नी ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा असि पार चणा नू करना नई कचेयाँ ते बह के तरना नई पार चणा नू करना नई ए छोटी उमरे मरना नई ओ गए ज़माने, बस बातें रह गईं गए ज़माने बातें रह गईं बातों पे तू गौर ना दे ना ओ राँझा न ओ हीर सलेटी छड ए गल्लां वे हाय सलोणा राँझण वे... दो रूहाँ दे इश्क कदी वी हुंदे नई पुराणे सात जनम जब नाम ही लिख दिए चाहे बदलें ज़माने हो, दो रूहाँ दा... ज़िंदगी का चैन सुकूँ मैं ऐंवी नई खोना झलेया झलेया वे इश्क से कुछ नहीं सोह्णा सोह्णा इश्क दा रोणे ज़िंदगी नू नई मैं लोणे गए ज़माने, बस बातें रह गईं... हाय सलोणा राँझण वे... मैं हवा का साथी हूँ मेरी तेज़ रवानी है एक जगह पे ना रुकता कभी दिल बहता पानी है मेरे खयाल को तू सोच ना पाएगी मैं आज़ाद हूँ, तू बंधी कहानी है ओ ग...

वल्ला वल्ला - Walla Walla (Nakash Aziz, Nayeem Shah, Neeti Mohan, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: नईम-शाबिर Lyrics By: अराफात महमूद Performed By: नकाश अज़ीज़, नईम शाह, नीति मोहन चेहरा ईरानी (वाह भाई वाह) नाचे अफ़ग़ानी (वाह भाई वाह) नज़रें शैतानी (वाह भाई वाह) ज़ुल्फें मस्तानी (वाह भाई वाह) लचकें तूफानी (वाह भाई वाह) नखरे सुल्तानी (वाह भाई वाह) रंगत रूहानी (वाह भाई वाह) हुस्नेला पानी (वाह भाई वाह) वाह रे मलंग, तेरा नाम हो गया चर्चा तेरा, सरेआम हो गया वल्ला वल्ला, ऊ माशा अल्लाह, ऊ गुल अफशानी, वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला... खंजर अदाएँ, नश्तर निगाहें गुस्ताख़ आशिक बेचारे ये मर ना जाएँ तू लाजवाबी, ठाट नवाबी दिल को कतर देगा तेरा ये रंग रुबाबी मैं हूँ नशा, मैं लब कुशा इक बारी पी ले तू, आये मज़ा माशा अल्लाह ज़िक्रे ज़ुबान में तू है हर इक बयान में तू है दिल के मकान में तू है तू है नशा, तू है मज़ा इक बारी पीने में क्या है ख़ता डूबा डूबा डूबा डूबा मैं तेरी अदाओं में डूबा डूबा डूबा डूबा दिल मस्त निगाहों में लूटा लूटा लूटा हाय तूने दिल लूटा कर दे इनायत-ए-हुजूम-ए-मेहबूबा वल्ला वल्ला... ख़ुदा हाफ़िज़