Posts

Showing posts with the label Zara Khan

क्या करते थे साजना - Kya Karte The Saajna (Zara, Anuradha, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क बागची, आनंद-मिलिंद Lyrics By: वायु, मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: ज़ारा खान, अनुराधा पौडवाल क्या करते थे डेट के ही चक्कर में बंदा है फुल लट्टू जाना था जापान मगर पहुँचा है टिम्बकटू डेट के ही चक्कर में बंदा है फुल लट्टू जाना था जापान मगर पहुँचा है टिम्बकटू ले मैं तेरे नाम जान लिखा दूँ क्या कसम कोई मार भी खा लूँ प्यार है जीवन मेरा क्या समझाऊँ मैं कहके क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के हम तो जुदाई में अकेले छुप-छुप के रोया करते थे मेरी साँसे यूँ तो हैं हक तेरे पर जान ही ले लेंगे शक तेरे मेरी साँसे यूँ तो हैं हक तेरे पर जान ही ले लेंगे शक तेरे देख ज़माना ये तो प्यार से जलता है दिल जलाने वाली चाल ये चलता है प्यार किया है तुझसे दुनिया भर के ग़म सह के क्या करते थे साजना...