Posts

Showing posts with the label Ullumanati

बम भोले - Bam Bholle (Viruss, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: उल्लूमनाटी Lyrics By: उल्लूमनाटी Performed By: वायरस अकाल मृत्यु मरता काम करता जो चंडाल का काल उसका क्या बिगाड़े भक्त जो महाकाल का बम भोले बम बम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में हम बम भोले बम बम बम भोले बम बम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में हम बम भोले बम बम भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे भोले हरेंगे जो कष्ट तुम्हारे भोले के नाम पे चलती ये दुनिया पार लगेगा भोले के सहारे भोले के नाम के दीवाने हुए हम फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने जैसे हनुमान जी को दिए श्रीराम ने भोले की भक्ति में मिल के सारे आज बोलें हर हर महादेव महाकाल बम बोले बम भोले, बम भोले, बम भोले बम बम भोले बम बम भोले बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम भोले डर न किसी बात का, साथ भोलेनाथ का सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का डर ना किसी बात का, साथ भोलेनाथ का सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का शिव शम्भू शिव शंकर तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर ले के नाम भोले का हो निहाल मन में ना है कोई खयाल भोले में मैं मगन हूँ वो जानता है सबका हाल वस्तों के तोले में खोए...