Posts

Showing posts with the label Payal Dev

दिल लौटा दो - Dil Lauta Do (Jubin Nautiyal, Payal Dev)

Movie/Album: दिल लौटा दो (2021) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव जो हमसफर हम नहीं हैं तो यहीं पर छोड़ दो रहने दो सारे बहाने मुझे आकर बोल दो हम खुद ही जुदा हो जाएँगे कह दो बस इतना तुम कह दो प्यार नहीं, चले जाएँगे दिल लौटा दो दिल लौटा दो मेरा, चले जाएँगे चले जाएँगे माना बड़ा मुश्किल है मेरा तुम्हें भूल जाना जितना कभी पास थे हम उतना है अब दूर जाना जहाँ खुशबू तुम्हारी ना आये ना आये तेरी यादें कोई बता दो जगह चले जाएँगे दिल लौटा दो... ज़िंदगी ने साथ मेरे ऐसा मज़ाक किया है सुन के जिसे हम रोये और जहां हँसता है तेरा दिल ही बचा है पास मेरे गर ये भी तुझे दे दिया होकर के तन्हा कहाँ जाएँगे छोड़ के ये दुनिया चले जाएँगे दिल लौटा दो...

बारिश बन जाना - Baarish Ban Jaana (Stebin Ben, Payal Dev)

Movie/Album: बारिश बन जाना (2021) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: स्टेबिन बेन, पायल देव मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे फिर से लकीरें दिखने लगीं देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है जैसे ये आँखें धड़कने लगीं रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा जब मैं बदल बन जाऊँ तुम भी बारिश बन जाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना मेरे लबों से आए कभी भी हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले पर हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है बना लूँगी मैं अब तुझे ही खुदा जब मैं बदल बन जाऊँ...

स्लो स्लो - Slow Slow (Badshah, Payal Dev)

Movie/Album: स्लो स्लो (2021) Music By: बादशाह Lyrics By: मेलो डी Performed By: बादशाह, पायल देव नचे जा स्लो स्लो स्लो जो होता होने दो दो दो नि सुणदा नी नो नो नो बेबी लेट्स गो गो गो नचे जा स्लो स्लो स्लो... एक हाथ तेरी कमर पे मैं स्टेप्स करूँ हल्के-हल्के जो चलते रहें वो चलते मेरे हाथ से जाम न छलके एक हाथ तेरी कमर पे... बोतल जो मुँह के लगी तो खाली हो के हटती तेरे यार के गाने सारी दुनिया फिरती रटती बाकी जो रात बची वो बिन तेरे नहीं कटती दुनिया बकवास करे पर हाथ लगाने से फटती नचे जा स्लो स्लो स्लो... आशिक बनाया ओह जाना तेरी जानू मैं और किसी को न जानूँ मैं दुनिया फिरे ये बक-बक करती बातें पर तेरी मानूँ मैं ओह जाना तेरी जानू मैं... बस मेरा है लवर तू पर थोड़ा सा कर ले सबर तू सारी ज़िंदगी नाम है तेरे एक रात की बात न कर तू नचे जा स्लो स्लो स्लो... आशिक बनाया आशिक बनाया आशिक बनाया तेरे इश्क में हो गई फना मैं यारा वे तेरे इश्क में हो गई...

बसंती - Basanti (Danish Sabri, Payal Dev, Suraj Pe Mangal Bhari)

Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: पायल देव, दानिश साबरी ओ मेरे वीरू की जान फँसी है गब्बर की भयानक हँसी  है ओ मेरे वीरू की जान फँसी है गब्बर की भयानक हँसी है मैं तो तोड़ दूँगी पायल हो जाऊँगी घायल चाहे पैरों में चुभ जाए काँच बसंती आज, बसंती आज बसंती आज कुत्तों के सामने न नाच बसंती आज, बसंती आज बसंती आज कुत्तों के सामने न नाच तू देखे मेरी ओर तुझको कोई और ज़ुल्मी नज़र से देखता है बन के डियर मेरा, देखे फिगर मेरा अँखियों को तू सेकता है डांस ऐसा करुँगी, रोके से ना रुकूँगी चाहे सुबह के बज जाये पाँच बसंती आज... ओ मेरे वीरू की जान फँसी है...

Teri Choriyaan - तेरी चोरियाँ (Guru Randhava, Payal Dev, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: वी Lyrics By: लव रंजन, गुरु रंधावा Performed By: गुरु रंधावा, पायल देव तेरी तेरी तेरी अँखियों के जाल विच खो गया मैं बना पूछे बेबी तेरा हो गया मैं गोरे गोरे गाल तेरे टच करने दे दे परमिशन आज यै यै यै क्यूँ तू चोरी-चोरी करदी वार आजा खुले में तू कर इकरार ओ बिना गल ते मैं कराँ सॉरीयाँ नि आये हाय तेरी चोरियाँ नि आये हाय तेरी चोरियाँ तेरी चोरियाँ, तेरी चोरियाँ वांग नि पहाड़ाँ दे आये हाय हाय नखरेआ तेरे नि ओये होय होय गिन गिन थक गया, आय हाय हाय किन्ने तेरे चेहरे नि वांग नि पहाड़ाँ दे... ओ तेरा चौवी घंटे करदा दीदार सारी दुनिया नु करके मैं पार तेरे लिए छड आया गोरियाँ नि आय हाय तेरी चोरियाँ नि आय हाय तेरी चोरियाँ तेरी चोरियाँ, तेरी चोरियाँ नि आय हाय तेरी चोरियाँ जा जा वे मुंडेया वे मैं तैनू दिल नहियों देणा मैं तैनू प्यार नहीं करदी मैं तैनू दिल नहियों देणा पीछे पीछे औंदा, मेरी चाल ना तू वेख चाल ना तू वेख, मेरे वाल ना तू वेख पीछे पीछे औंदा, मेरी चाल ना तू वेख चाल ना तू वेख, मेरे वाल ना तू वेख मेरी तेरे नाल दुनिया जहां ऐंवें करे ना कर परेशान खुद रब ही बनौन्दा जोड़ियाँ...

सावन में लग गई आग - Sawan Mein Lag Gayi Aag (Mika Singh, Badshah, Neha Kakkar, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: मीका सिंह, पायल देव Lyrics By: मीका सिंह, पायल देव, बादशाह, मोहसिन शेख Performed By: मीका सिंह, बादशाह, नेहा कक्कड़ दूध उबालोगे दूध उबालोगे तो झाग लगेगी और जो सावन में ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी आग लगेगी आग लगेगी हाय पटाखा मैं बम का धमाका मैं नज़रें करारी मेरी दिल पे डालूँ डाका मैं ओए होए होए होए सौ आगे दो सौ पीछे छुप-छुप के फोटो खींचे देखूँ जो मैं पलट इन पे बिजली गिर जाए रे सोशल मीडिया पे चर्चे बड़े हैं बच्चे क्या बूढ़े मेरे पीछे पड़े हैं ओ सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय ओ सुन ए हसीना पागल दीवानी सुन ए हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय तुझको देखा जबड़ा मेरा फ्लोर पर जा गिरा दिल्ली में तूने ठुमका लगाया शेक हो गया आगरा मुझसे जो तू मिलने आई कॉलोनी में बात फैल गयी लाल ड्रेस जो डाल के निकली गुड़गाँवा तक आग फैल गयी एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने कसम सी खा रखी है लड़कों की लाइफ पे पूरी पकड़ बना रखी है टिकटॉक पे दुनिया तूने पिच्छे लगा रखी ह...

फिर चला - Phir Chala (Jubin Nautiyal, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: ज़ुबिन नौटियाल जो हमनवा थे अब वो ख़फा हैं कल हमसफ़र थे अब हैं जुदा क्यूँ आसुओं से लिखने लगी है अब ज़िंदगानी ये दास्ताँ पहले थे हँसे जितना अब उतना बुरा लगता है सब तो खो गया मुझसे अब किस के लिए रुकना है फिर चला, फिर चला उन राहों से दिल चला फिर चला, फिर चला उन राहों से दिल चला पाने की चाहत में खो गया ख़्वाबों के हाथों से दिल गिर गया टूटी जो नींदें दिखा ही नहीं जाने कहाँ वो मुसाफिर गया निकले थे सही करने हम फिर भी गलत ही हुआ है अंजाने में जाने कैसा हमसे गुनाह हो गया है फिर चला फिर चला उन राहों से दिल चला फिर चला फिर चला उन राहों से दिल चला तकदीरों की इस लड़ाई में बैठे हैं रिश्ते ये हारे हुए बेचारे दिल को तो पूछो कोई इसकी खुशी इसको क्या चाहिए रहती थी जहाँ रौनक अब घर वो सूना पड़ा है वो जो ख़्वाब देखा था सौ टुकड़ों में टूटा पड़ा है

लोल - Lol (Dev Negi, Payal Dev, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: देव नेगी, पायल देव बड़ी तू गल्लां करदा तेरे तो कुछ नई होना गरीबां दा तू एमिनेम मैं इंडिया दी हूँ मेडोना तेरे जैसों को कभी मैं ज़रा भी भाव नहीं देती मेरा दिल क्या तुझको तो ऑटोग्राफ नहीं देती वे तेरी हो गयी लोल नहीं आवा ऐवें तेरे कोल मेरे मुँह नई लगणा हाँ मैनू समझ ना तू एल्कोल जे मेरी बीट बजे कोई सुनना नहीं तेरा ढोल वे तेरी हो गयी लोल आपकी असुविधा के लिए खेद है वे जिंद माही, वे जिंद माही वे जिंद माही ना करना वे जिंद माही ना करना तू लोल नि मेरियाँ अक्खां नू नि मेरियाँ अक्खां नू पूछ तेरा मोल वे इक पल बह जाणा वे इक पल बह जाणा मेरे कौल मेरे खातिर जाने मुंडे रह गए कितने कँवारे तुझ जैसे शिकारी पहला वि बड़े मैंने मारे तेरे खातिर जाने मुंडे रह गए कितने कँवारे मुझ जैसे शिकारी पहला वि बड़े तूने मारे हम्म अज़मा ले सब ट्रिक तू वे मैं हथ नई लगदी तेरे जैसे कयी होंगे हूँ मैं इक मेरे वर्गी क्या वे तेरी हो गयी लोल...

कह रही है नज़दीकियाँ - Keh Rahi Hai Nazdeekiyaan (Himesh, Payal, Sameer, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: हिमेश रेशमिया, पायल देव, समीर खान, रानू मंडल कह रही है नज़दीकियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ कह रही है नज़दीकियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ फ़ासले अब भी हैं दरमियाँ... पेचीदा पेचीदा दिल की ये गलियाँ पेचीदा पेचीदा दिल की ये गलियाँ कह रही है नज़दीकियाँ... पेचीदा पेचीदा... क्या चीज़ मोहब्बत है कोई जाने ना है इस उलझन में सारा ये जग कोई ना समझा है न समझेगा कायदा इस दिल की दुनिया का अलग आफत में साँसें, आफ़त में धड़कन आफ़त में दिल की सरजमीं जो भी चढ़ेगा ये इश्क पर्बत बर्बाद होना लाज़मी पेचीदा पेचीदा... क्यूँ चाँद सितारों में है वाबस्ता हर एक प्रेम कहानी का फ़लसफ़ा आसाँ नहीं क्यूँ इतनी ये आशिकी क्यूँ इतनी मुश्किल निभानी वफ़ा डर है आँखों में, फिर भी क्यूँ जाने बेबाक है दिल बेवजह साफ़ होकर भी तस्वीर धुंधली आए नज़र क्यूँ हर जगह पेचीदा पेचीदा...

यूँ कर के - Yu Karke (Salman Khan, Payal Dev, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: सलमान खान, पायल देव साड़ी का पल्लू घुमा के बिलाउज़ को अपने छुपा के ओ बड़े आदर से निकली यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के ओ बड़े आदर से... हम भी बड़े हैरान थे ई बिहेवियर से बड़े परेशान थे मैं अदब से गया पास यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के मैं अदब से... हाँ बड़े डिफरेंट किसम के हैं सैयाँ हमार इनके गुस्से पे भी हमको आता है प्यार ओ ठाएँ से दिल पे लगे नैणों के बाण उस पे गजब तेरा जुल्मी सिंगार बेली बटनवा दिखा के हाथों से चेहरा छुपाके ओ बड़े शर्म से गुज़री यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके ओ बड़े शर्म... देखे मुझे मुस्कुरा के दाँतों में चिंगम गम चबा के करे बातें वो मुझसे यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके साड़ी का पल्लू घुमाके...

तुम ही आना - Tum Hi Aana (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली तेरे जाने का ग़म, और ना आने का ग़म फिर ज़माने का ग़म, क्या करें राह देखे नज़र, रात भर जाग कर पर तेरी तो खबर ना मिले बहुत आई गई यादें मगर इस बार तुम ही आना इरादे फिर से जाने के नहीं लाना तुम ही आना मेरी दहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं यहाँ क्या धूप क्या सावन हवाएँ भी बरसती हैं हमें पूछो क्या होता है बिना दिल के जिए जाना बहुत आई गई यादें... कोई तो राह वो होगी जो मेरे घर को आती है करो पीछा सदाओं का सुनो क्या कहना चाहती है तुम आओगे मुझे मिलने खबर ये भी तुम ही लाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ मरजा... Happy Version बेवजह था सफ़र, बिन तेरे हमसफ़र लग रहा है तुझे देख के ज़िंदगी की तरफ़, तू है पहला कदम है तुझी में मेरी मंज़िलें बहुत आई गई यादें... लिखा है क्या नसीबों में मोहब्बत के खुदा जाने जो दिल हद से गुज़र जाए किसी की वो कहाँ माने जहाँ जाना नहीं दिल को इसे है क्यूँ वहीं जाना बहुत आई गई यादें... मरजावाँ... मरजावाँ... Sad Version कह रही है वफ़ा, साँसें हैं बेवजह जो ना तुझपे लुटा हम सकें इसस...