Posts

Showing posts with the label Shreya Ghoshal

प्यार करते हो ना - Pyar Karte Ho Na (Stebin Ben, Shreya Ghoshal)

Movie/Album: वीवाईआरएल ऑरिजिनल्स (2021) Music By: जावेद मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: स्टेबिन बेन, श्रेया घोषाल नज़र ना लग जाए तेरे मेरे इस प्यार को मन्नतों का तू धागा कोई बाँध ले सबर ना इस दिल को एक पल भी ना क़रार है बिन तेरे ना जियेंगे ये जान ले जितना मरते हैं तुम पे क्या तुम भी उतना मरते हो ना चलो अब सच बता दो प्यार हमसे करते हो न जुदा होने के खयालों से तुम भी डरते हो ना चलो अब सच बता दो प्यार हम से करते हो न जुदा होने के ख्यालों से तुम भी डरते हो ना तुझसे जुड़े हैं मेरे दिल के सारे रास्ते तुझको बनाया रब ने बस मेरे वास्ते आँखों से दिल में तेरे उतर जाऊँगी मैं तुझको दीवाना अपना कर जाऊँगी मैं मेरे बारे में तुम भी क्या खुद से बातें करती हो ना चलो अब सच बता दो... थोड़ा मरते हो ना प्यार करते हो ना थोड़ा डरते हो ना प्यार करते हो ना

देगा जान - Dega Jaan (Sachin-Jigar, Mellow D, Shreya Ghoshal, The Family Man)

Movie/Album: द फैमिली मैन (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मेलो डी Performed By: सचिन-जिगर, मेलो डी, श्रेया घोषाल (आपको बता दें कि ये जो आतंकवादी हमला है... हे ए ए कल करे सो आज कर आज करे सो अब (अब) घिस रहा है रोज़ तू फल मिलेगा कब? (हाहाहा) इसकी-उसकी, खुद की खुशी के लिए तूने क्या-क्या किया पढ़-लिख के क़ाबिल बना, फिर सब कुछ हासिल किया ख़्वाहिशें ना होती ख़तम कम पड़ जाती हर रकम छीन ही ना लें दम तेरे बढ़ते ये कदम किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है बेगुनाह दुनिया या तू बेगुनाह है तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है झूठ ही सच, सच कहना मना है किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल ग म प ध ग रे ग म प नि ध प म ग रे ग म प ग म प म म प ध प प ध नि ध म प ध नि ग रे स नि ध प ग रे स सोच, सोच, सोच, सोच, सोच दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद सोच, सोच, सोच, सोच, सोच दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद तू जिया अपने प्यार के लिए संसार के लिए, सरकार के लिए तू जिया संस्कार के लिए घरबार, कारोबार के लिए कोई जिए एतबार के लिए ईएमआई वाली कार के लिए किसी का ...

शुक्रिया - Shukriya (Jubin Nautiyal, K.K., Shreya Ghoshal, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, के.के., श्रेया घोषाल ज़िन्दगी, चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू, कल की सुबह जो दिया, हम ने हँस के लिया ऐ ज़िंदगी तेरा, चल शुक्रिया हर साँस का, हर ख्वाब का उम्मीद के सैलाब का तुझसे जुड़ी हर बात का शुक्रिया तेरी धूप का, बरसात का थामा जिसे उस हाथ का अच्छे बुरे हालात का शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया मिलना बिछड़ना, आना-जाना तय है सब कुछ पहले से प्यार भरे पल, बाँध के रख ले बाकी सब कुछ रहने दे कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शुक्रिया शुक्रिया

पहेली - Paheli (Shreya Ghoshal, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: श्रेया घोषाल तुझे क़ैद कर लूँ मैं अपनी हँसी में आ फिर कहीं तू उड़ जाए ना मेरा खिलौना तू रख लूँ छुपा के मैं तुझे ढूँढ कोई पाये ना तेरी परछाई तुझसे ही तो आयी हूँ मैं मुझसे तू ज़्यादा चाहे क्या तू है कोई पहेली पहेली पहेली माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी तु है कोई पहेली पहेली पहेली माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी ता रा रि रा रा रु, रा रा रु रा रा रु, ता रा रा... कभी लागे मीठी तू कभी लागे तीखी तू आई ना मेरी समझ हो कभी लागे मेरी तू कभी तू पराई जाऊँ मैं ऐसी उलझ ओ ऐसा कोई पल हो दुनिया ये दूर हो चाहे दिल मेरा कि तू बैठे सिरहाने मेरे बालों को सहलाने जब तक ना नींद आए तू कहीं भी ना जाए ना छोड़ना अकेली अकेली अकेली माँ बन जाना तू मेरी...

तारे गिन - Taare Ginn (Mohit Chauhan, Shreya Ghoshal, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: मोहित चौहान, श्रेया घोषाल जब से हुआ है अच्छा सा लगता है दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है इश्क़ रगों में जो बहता रहे जा के कानों में चुपके से कहता रहे तारे गिन, तारे गिन सोए बिन, सारे गिन इक हसीं मज़ा है ये मज़ा है या सज़ा है ये जब से हुआ है... रोको इसे जितना महसूस हो ये उतना दर्द ज़रा सा है थोड़ा दवा सा है इसमें है जो तैरा वो ही तो डूबा है धोखा ज़रा सा है थोड़ा वफ़ा सा है ये वादा है या इरादा है कभी ये ज़्यादा है कभी ये आधा है तारे गिन...

घर भरा सा लगे - Ghar Bhara Sa Lage (Papon, Shreya Ghoshal, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020) Music By: संदेश शांडिल्य Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: पापोन, श्रेया घोषाल कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे ज़रा सा लगे कुछ ना होने का दुःख ज़रा सा लगे ज़रा सा लगे तेरे होने से, तेरे होने से तेरे होने से घर भरा सा लगे घर भरा सा लगे तेरी ख़ुशबू है घर की रग-रग में तेरी परछाई में है सौ नगमें इश्क़ ने दिए हैं जो ख़ुश हो के तेरे बोसे तो है मेरे तग में अच्छी आदत मेरी, सिर्फ तुम हो मानो इज़्ज़त मेरी, सिर्फ तुम हो बिन तेरे वक़्त भी बुरा सा लगे बुरा सा लगे कुछ ना होने का दुःख... तेरे पहलू में रखना है सर को तेरी नज़रों से देखेंगे घर को मैंने गहनों सा पहना है देखो तेरी चाहत तेरे आदर को ऐश-ओ-इशरत मेरी, सिर्फ तुम हो सारी दौलत मेरी, सिर्फ तुम हो बिन तेरे घर भी मक़बरा सा लगे मक़बरा सा लगे कुछ ना होने का दुःख...

महकी महकी - Mehki Mehki (Shreya Ghoshal, Kshitij Wagh, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: श्रेया घोषाल, क्षितिज वाघ दिलकशों-दिलनशीं, मैं हूँ इक कली खुशबुओं रंगों की बाहों में पली महका-सा अंग है, बहका-सा रंग है क्यों मैं हूँ मनचली, किसको यहाँ है पता ये कैसा रूप है, छाँव या धूप है ऐ नाजुक-सी कली, तू कौन है ये बता तू महकी-महकी, तू जवाँ जवाँ रंगों भरी होगी ये दास्ताँ जूही खिली तू, जिनसे मिली तू कैसे-कैसे भँवरे थे हमें बता दे कैसे सुनाऊँ मैं ये दास्ताँ कोई जैसे ये कहता है यहाँ बिता हुआ कल, बीते हुए पल धीरे-धीरे दिल से तू उन्हें भुला दे कल ये कली ना रहे भी तो ग़म क्या राह में फूल और कलियाँ हैं कम क्या जाओ जहाँ देखो जहाँ चेहरों की कलियाँ ही कलियाँ है खिलती वहाँ देखना हो महका सा अंग है...

माय भवानी - Maay Bhavani (Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal, Tanhaji - The Unsung Warrior)

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: स्वानंद किरकिरे Performed By: सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल सर-र-र होलिका जले, शत्रु राख में मिले हमने जब-जब शमशीरें तानी हैं, माय भवानी सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं अब हर एक दिन स्वराज का त्यौहार है अब ये शीश ना झुके, तेरी लाज हम रखें तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है, माय भवानी हे माय भवानी (ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध) (ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध ये) हो, धुआँ-धुआँ गहरा था, घना था अँधेरा था तूने उसमें रोशनी भरी हे, दान दिया भक्ति का, दान दिया शक्ति का तूने ही तो झोलियाँ भरी जो भी बरसों-बरसों तरसे थे आई उन होठों पे हँसी अम्बे माता, तेरी किरपा से मेरे घर में आई ख़ुशी हम चट्टान से डटे कभी ना राह से हटे हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी हो, सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे हमने जब-जब शमशीरें तानी है, माय भवानी हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं...

हीरिये - Heeriye (Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: विशाल मिश्रा Performed By: अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, ऋतु राज, ऐश्वर्या मजमूदार, सलमान शेख, अनुदत्त शमैन है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना ओ हीरिये, मेरी सुन ज़रा है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना इश्क मज़हब, जैसे खुदा इश्क निस्बत, जैसे दुआ ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का हर एक सपना देखते हैं, ओ, राँझणा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... धूप में तुझसे ठंडक, सर्द में तुझसे राहत रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत दवा-दवा में तू है जफ़ा-जफ़ा में तू है शफ़ा-शफ़ा में तू है मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा इश्क सोहबत, जेसे वफ़ा इश्क फ़ितरत, जैसे नशा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... अश्कों में तेरी खुशियाँ, पल में बस बीती सदियाँ दिन सी ये लगती रतियाँ, खट्टी-मीठी ये बतियाँ सबा-सबा में तू है हवा-हवा में तू है घटा-घटा में तू है मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा इश्क कुदरत, जैसे फ़ना इश्क तोहमत, जैसे सज़ा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... तेरी आँखों में हम अपनी ज़िंदगी...

आई जो तेरी याद - Aayi Jo Teri Yaad (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम ओ साथिया, ओ साथिया आई जो तेरी याद दिल ने की दिल से बात लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम यादों ने तेरी ये क्या किया दिल चुरा लिया, साथिया आँखों ने देखे फिर से वो ही मंज़र जो हो गए थे इक पल में गुम यादों में खो के क्यूँ ऐसा लगा बस कि आ गए मेरी बाहों में तुम तन्हा हैं तेरे बिन मुश्किल हैं कितने दिन लिया तेरा नाम... ये तन्हाई और ये बेचैनी जीते जी देख ले, ले ना जा बस चुप रह के और सब कुछ सह के जीना भी है हमें अब यहाँ टूटा है तेरा साथ यादें हैं मेरे पास लिया तेरा नाम...

अंगना - Angana (Shreya Ghoshal, Javed Ali, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: अना रहमान Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: श्रेया घोषाल, जावेद अली नैन ये मतवारे तेरी राह देखें आ रे रूठा है क्या हमसे मान जा ना लगे है मन ये कैसा है खालीपन ये आ भी जा अब ऐसे ना सता नैन ये मतवारे... तन्हा घर है निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना... सब लागे सूना सूना है अंगना मेरी अँखियों का पानी भी है तू ही मेरी यादें झाँकें ठिकाने वो तेरे मेरे मेरी अँखियों का पानी तू मेरी ज़ुबाँ भी तू बतियों में तू कोरे पन्नों पे तेरे बिन काटे जो दिन लिखती हूँ हर सुबह लम्हा तरसे निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना... मर्ज़ी है ये तेरी क्यूँ लिखा यूँ ऐ खुदा उसके बिन अधूरे दिन ये मेरे ग़मज़दा हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा ओ, हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा तन्हा घर है, चाहूँ मैं लौट जाना उसके अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना...

सीना पड़ा - Seena Pada (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल उदित नारायण जो ना होना था, वो मुझे होना पड़ा आज खो कर तुझे ज़िन्दा रहना पड़ा वक़्त से जो मिला मुझे वो ज़ख्म सीना पड़ा, सीना पड़ा जो ना होना था... फिर कहीं शहर में छोटा सा घर बना लूँगा तू सजा था कभी उस तरह मैं सजा लूँगा फिर नये रंगों से रंग लूँगा उसकी दीवारें कुछ नए ख़्वाब भी गमलों में मैं लगा लूँगा तेरे ग़म का ज़हर यूँ भी पीना पड़ा आज खो कर तुझे... वक़्त मरहम है तेरा ज़ख्म भी वो भर देगा बिन तेरे जीने के लायक वो मुझे कर देगा फिर नए रास्ते देगा वो मेरे क़दमों को फिर मुझे लौट कर आने का कोई दर देगा टूटा सपना हाँ मुझे फिर पिरोना पड़ा आज खो कर तुझे... अब तेरी यादों को मेहमान मैं बना लूँगा जब भी आयेंगी तो कुछ महफिलें सजा लूँगा उनके आने फिर उनके जाने को रफ्ता-रफ्ता कोई आदत-सी हाँ मैं तो बना लूँगा हाय इतना क्यों मुझे तन्हा यूँ होना पड़ा आज खो कर तुझे... श्रेया घोषाल जो न होना था, वो मुझे होना पड़ा आज खोकर तुझे, ज़िन्दा रहना पड़ा वक़्त से जो मिला मुझे वो ज़ख्म सीना पड़ा, सीना पड़ा जो ना होना था... दूर दुनिया से तेर...

ऐ मेरी ज़िन्दगी - Aye Meri Zindagi (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल ऐ मेरी ज़िन्दगी तू मेरे साथ है अब मुझे इस ज़माने की परवाह नहीं जान ले लूँ भी मैं, जान दे दूँ भी मैं कोई कीमत चुकाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... तेरी चाहत-सी कोई भी चाहत नहीं क्योंकि इसमें कहीं भी बनावट नहीं कुदरतन हुस्न तेरा है सब से हसीं दुनियादारी की इसमें मिलावट नहीं इसको पाना है मुझको किसी हाल में इस पे जाँ भी गँवाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... है तेरी चूड़ियों का खनकना मेरा और तेरे गेसुओं का महकना मेरा नक्श रहता है हर पल मेरे जिस्म पे वो लिपटना तेरा, वो सिमटना तेरा मेरी आँखों को बस तेरा दीदार हो कुछ मुझे और पाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... तू ख़ुदा है मेरा, मेरा ईमान है इश्क करना तेरा मुझ पे एहसान है तू सुबह का उजाला मेरे वास्ते तू मेरे वास्ते दिलनशीं शाम है तेरे दिल में ठिकाना रहे उम्र भर फिर किसी आशियाने की परवाह नहीं ऐ मेरी ज़िन्दगी... उदास - Sad Version जिस्म मरने से इंसान मरता नहीं बस बदल जाता है वो फ़क़त याद में ज़िन्दा हो जाता है खुद बखुद हर घड़ी उस के हर ज़िक्र में, उ...

हबीबी के नैन - Habibi Ke Nain (Jubin Nautiyal, Shreya Ghoshal, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: इरफान कमाल Performed By: जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल हबीबी के नैन हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी हाय चोरी चोरी सुन गया, दिल की बातें धीरे धीरे ले गया , सारी रातें ला लईयाँ ला लईयाँ अक्खाँ बन के मन के करीबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी तेरी नज़र ने, की है वो साज़िश ले गया दिल मेरा, बन के मुहाफ़िज़ तू माने या, ना तू माने कह दिया रब से, तू मेरा हाफिज़ थोड़ा फरेबी तू, थोड़ी फरेबी मैं इतना भी प्यार ना कर लगे जीने से डर ला लईयाँ... हबीबी के नैन निकले फरेबी रे फरेबी रे फरेबी मौजूदगी में, दुनिया की तूने कर दिया मुझ पे, ये कैसा जादू हाँ जग भी जाने, रब भी जाने जान के तू अंजान ना जाने बन के करीबी यूँ निकले फरेबी क्यूँ हाँ हाँ ना कर के मुफ्त में दिल ले गए ला लईयाँ...

इतना प्यार करो - Itna Pyaar Karo (Shreya Ghoshal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: कुमार Performed By: श्रेया घोषाल चाहूँ तुझे दिल ये कहे चाहे साँस रहे ना रहे तुम भी यही इक बार कहो मैंने सोचा न हो इतना प्यार करो कभी सोचा न हो इतना प्यार करो मैंने सोचा न हो... तेरे जिस्म से आगे जाना है तेरी रूह को छू कर आना है इक पल का इश्क नहीं है ये जन्मों तक तुझको पाना है तुम भी यही इकरार करो मैंने सोचा न हो... तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में तू दिन की तरह है रातों में बस नाम तेरा ही लेती हैं जो लकीर है मेरे हाथों में इस बात का तुम ऐतबार करो मैंने सोचा न हो...

सपना है सच है - Sapna Hai Sach Hai (Abhay Jodhpurkar, Shreya Ghoshal, Panipat)

Movie/Album: पानीपत (2019) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अभय जोधपुरकर, श्रेया घोषाल सपना है सच है कि जादू है या जाने क्या है बहता समय एक पल को यहीं थम गया है लगता है था लिखा तू है मेरे लिए और मुझे भी तेरा होना ही था कितने दिन था ये मन तरसा जीना हर पल था दूभर सा कल जीवन था सूना-सूना सुख का बादल अब है बरसा जैसे पंछी अंबर पाए जैसे नदियाँ सागर पाए ऐसे मैंने तुमको पाया जैसे राधा गिरधर पाए लगता है था लिखा... जागी आशा कब की सोई तुम हो मैं हूँ, और ना कोई दूर कहीं पर अपना हो घर सोचूँ मैं ये खोई-खोई कहने को जो मेरा मन है अब वो तेरा सिंहासन है तेरा पहरा इन साँसों पर तेरी जोगन ये धड़कन है लगता है था लिखा...

छन छन - Chhan Chhan (Vinod Rathod, Shreya Ghoshal, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: राहत इन्दौरी Performed By: विनोद राठोड़, श्रेया घोषाल छन छन, छनन छन छन छन मन गाये क्यूँ सन सन हवा सन सन सन लहराए क्यूँ शायद हवा ने सुन लिया तूने किसी को चुन लिया कंगन खननन खन खन खन क्यूँ खनके रे हो झांझर, झननन झन झन झन क्यूँ झनके रे झनकार तेरे मेरे प्यार की है धुन ये मोहब्बत के इकरार की है छन छन... मेरे आँचल की लहरों से बदल ने ये पूछा है क्या पूछा है बादल ने क्या है आँचल में आँचल में हैं, ख़्वाब तुम्हारे आँचल पर है, नाम तुम्हारा आँचल में है दिल की धड़कन धड़कन में भी प्यार तुम्हारा धड़कन की आवाज़, यूँ ढल रही है पायल पहन कर, हवा चल रही है छन छन... आँखों आँखों में आँखों से इन आँखों का कहना है क्या आँखों का कहना है आँखों में रहना है आँखें मेरी मंज़र तेरा इन आँखों में घर है तेरा सुन लेती है मेरी आँखें जो कहती हैं तेरी आँखें आँखों में सपने सँवरने लगे हैं साँसों में घुँघरू बिखरने लगे हैं छन छन...

ओ रंगरेज़ - O Rangrez (Javed Bashir, Shreya Ghoshal, Bhaag Milkha Bhaag)

Movie/Album: भाग मिल्खा भाग (2013) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: प्रसून जोशी Performed By: जावेद बशीर, श्रेया घोषाल ओ रंगरेज़ ओ रंगरेज़ तेरे रंग दरिया में ओ रंगरेज़ तेरे रंग दरिया में डूबना है बस तेरा बन के हाय नहीं रहना दूजा बन के एक भी साँस अलग नहीं लेनी एक भी साँस अलग नहीं लेनी खैंच लेना प्राण से तन के हाय नहीं रहना दूजा बन के अपने ही रंग में मुझको रंग दे धीमे-धीमे रंग में मुझको रंग दे सौंधे-सौंधे रंग में मुझको रंग दे रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना घुँघरू है तू, मैं तो हूँ पाँव पिया छननननन पीपल तू, मैं तो हूँ छाँव पिया तभी हूँ मगन हो नैनों में बस छब तेरी लहराये झलके छलके-छलके रे पर से हल्के हल्के अपने ही रंग में अपने ही रंग में... माला में आ, तुझको पिरो लूँ तुझे पहनूँ सजन होठों में आ, सरगम सा बोलूँ तुझे रट लूँ सजन सजन टीस मेरी, पीस दे मुझमें ही घुल जा, मिल जा मिल जा सजना पिघल के मिल जा, मिल जा अपने ही रंग में... नि ध प, ग रे सा, ऩि ध़ प़, रे ऩि स रे म ग रे स ऩि स ओ रंगरेज़, ओ रंगरेज़ ओ रंगरेज़ तेरे रंग दरिया में ओ रंगरेज़ तेरे रंग दरिया में डूबना है बस तेरा बन के हाय नहीं रहना दू...

छम्मो - Chammo (Sukhwinder, Shadab, Sohail, Shreya, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: सोहेल सेन Lyrics By: समीर Performed By: सुखविंदर सिंह, शादाब फरीदी, सोहेल सेन, श्रेया घोषाल ओ छम्मो ओ छम्मो... चाँद आधा है, हाँ रात आधी है चाँद आधा है, हाँ रात आधी है तेरे मेरे दिल की, हाँ बात आधी है हो आजा कर ले जान मुलाकात आधी है छम्मो कहाँ तू, छम्मो कहाँ तू छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है ओ छम्मो... इश्क लागे नागिन तो डंक सैयाँ रे ओ सैयाँ, ओ सैयाँ, ओ सैयाँ सैयाँ रे इश्क लागे नागिन तो डंक सैयाँ रे अंग अंग टूटे तू छोड़ बैयाँ रे इश्क मेरा जज़्बाती (होए) हम हैं जन्मों के साथी (होए) जैसे दीपक संग बाती साथ रहना तेरे राती हो तेरे मेरे ख्वाबों की बरसात आधी है छम्मो कहाँ तू... तन में जुदाई की आग जली रे जली रे, जली रे, जली रे हो तन में जुदाई की आग जली रे प्रीत मोहे ले आई प्रेम गली रे सही ना जाय दूरी (होए) अब तो दे दे मंज़ूरी (होए) कर दे ये चाहत पूरी अब तो मिलना है ज़रूरी हाँ तेरे मेरे प्यार की बारात आधी है छम्मो कहाँ तू...