Posts

Showing posts with the label Ghost

जलते बुझते - Jaltey Bujhtey (Aakanksha Sharma, Arko, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी Performed By: आकांक्षा शर्मा, आर्को प्रावो मुखर्जी जलते-बुझते, मद्धम-मद्धम तारों में लिपटी रात है कैसे जाने दें तुम्हें तुमसे जुड़ी हर बात है तेरे लबों पे मेरी कहानी हाथों में मेरा हाथ है कैसे ना चाहें तुम्हें तुमसे ही तो ये रात है यूँ सिलवटों में ही छुपे राज़ सारे रहने दो ज़र्रा-ज़र्रा महसूस हो लम्हों को ऐसे बहने दो नज़दीक़ियाँ महसूस हो लम्हों को ऐसे बहने दो दोहरा रही है फिर वो कहानी फिर से वो ही जज़्बात है कैसे जाने दें तुम्हें तुमसे जुड़ी हर बात है मानो के जैसे पाया जहाँ है हाथों में जो तेरा हाथ है कैसे ना चाहें तुम्हें... बूँदों की ये साज़िशें करे कैसी हरकतें आहिस्ता-आहिस्ता से जगी हैं हसरतें हाँ महकी है तुमसे चाँदनी तुमसे ही तो बरसात है कैसे जाने दें तुम्हें तुमसे जुड़ी हर बात है तेरे लबों पे मेरी कहानी... जलते-बुझते...

जन्मों जनम - Janmo Janam (Yasser Desai, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: नईम-शाबरी Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: यासेर देसाई जन्मों जनम का तुझसे रिश्ता मेरा मर के भी होंगे ना हम तुझसे जुदा पाने की तुझको की है हमने ख़ता अब जो भी दुनिया चाहे दे दे सज़ा जब भी लिखेगा, तुझे ही लिखेगा मेरी तक़दीर में मेरा ख़ुदा जन्मों जनम का... लफ़्ज़ों की धरती बंजर उगते हैं कंकर पत्थर सच्चे हैं जज़्बे मेरे जज़्बों को दे दे माली आँखों में पढ़ ले आजा धड़कन में सुन ले आजा महसूस कर ले जाना इस दिल की बेज़बानी ख़ामोशी की पलकों पर हर आँसू एक कहानी ख़ामोशी की पलकों पर हर आँसू एक कहानी टूटेंगे जब ये आँसू होगी सदा गूँजेगी आहों से ये सारी फ़ज़ा जन्मों जनम का... तेरा मेरा ये रिश्ता है आसमाँ पे लिक्खा ना इसका नाम कोई ना इसका कोई चेहरा तोड़ के सारे धागे निकले हदों से आगे दीवानगी की ख़ातिर हमने चुना है सेहरा हम तुम बहता पानी हैं पानी पे किसका पहरा हम तुम बहता पानी हैं पानी पे किसका पहरा आज़ाद फ़ितरत अपनी जैसे हवा मर्ज़ी से अपनी बरसे जैसे घटा जन्मों-जनम का...

दिल माँग रहा है - Dil Maang Raha Hai (Yasser, Nikhita, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: संजीव-दर्शन Lyrics By: संजीव-अजय Performed By: यासेर देसाई, निकिता गाँधी दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की तेरे संग चलूँ हरदम बनकर के परछाई इक बार इजाज़त दे मुझे तुझमें ढलने की देखा है जबसे तुमको मैंने ये जाना है मेरे ख्वाहिश के शहर में बस तेरा ठिकाना है मैं भूल गया खुद को भी बस याद रहा अब तू आ तेरी हथेली पे इस दिल को मैं रख दूँ दिल बोल रहा है हसरत हर हद से गुज़रने की तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की दिल माँग रहा है मोहलत...

रूह का रिश्ता - Rooh Ka Rishta (Yasser Desai, Arko, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: सोनल प्रधान Lyrics By: सोनल प्रधान Performed By: यासेर देसाई, आर्को प्रावो मुखर्जी अनकही हैं जो बातें कहनी है तुमसे ही क्यूँ ये नज़रें मेरी ठहरी हैं तुमपे ही रूह का रिश्ता ये जुड़ गया जहाँ तू मुड़ा मैं भी मुड़ गया रास्ता भी तू है, मंज़िल भी तू ही हाँ तेरी ही ज़रूरत है मुझे ये कैसे समझाऊँ मैं तुझे माँगता हूँ तुझे या तुझसे ही रूह का रिश्ता ये... बेचैनियाँ अब बढ़ने लगी हैं सब्र रहा ना बेसब्री है आँच थोड़ी साँसों को दे दे मुश्किल में ये जान मेरी है बहता हूँ तुझमें मैं भी ना छुपा खुद से ही महकूँ खुशबू से जिसकी बन वो कस्तूरी रूह का रिश्ता ये... जब से मिला हूँ तुझ से बस ना रहा है खुद पे बोलती आँखों ने जादू कर दिया बख़्श दे मुझे ख़ुदारा मैंने जब उसे पुकारा हो गयी ख़ता तेरा नाम ले लिया साथ हो जो उम्र भर वो खुशी बन मेरी हर कमी मंज़ूर है बिन तेरे जीना नहीं रूह का रिश्ता ये...

मुझे इश्क सिखा कर के - Mujhe Ishq Sikha Karke (Jyotica Tangri, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: संजीव-दर्शन Lyrics By: संजीव-अजय Performed By: ज्योतिका टांगरी मुझे इश्क सिखा कर के रुख मोड़ तो न लोगे रखो हाथ मेरे दिल पे कहो कभी छोड़ तो न दोगे किसी और के मत होना तुम जीते जी मैं मर जाऊँगी जो तुमने नज़र फेरी तो मैं टूट बिखर जाऊँगी बाख़ुदा, तू मेरा तू मेरा, रहबरा मायूस कभी हो जाऊँ तो आ के हँसाना तुम कभी रूठ गयी तुमसे तो मुझे आ के मनाना तुम सीने से लगा के रखना धड़कन की तरह हरदम मेरा इश्क रूहानी तुमसे सुन जज़्ब मेरे हमदम दिल बोल रहा है तुमसे साँसों में उतर जाओ जितना तुम्हें चाहूँ मैं उतना मुझे तुम चाहो बाख़ुदा, तू मेरा...

ये जो हो रहा है - Ye Jo Ho Raha Hai (Jyotica Tangri, Ghost)

Movie/Album घोस्ट (2019) Music By: विनय राम तिवारी Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज्योतिका टांगरी ये जो हो रहा है, कुछ पता नहीं है दिल धड़क रहा है, आँखों में नमी है अगर प्यार है ये, तो होने दो इसको अगर ख़्वाब है ये, तो सोने दो हमको ये जो हो रहा है... तुम्हें देखते रहना कुछ ना कहना आदत बन गयी जिस दिन ना दिखो तो जान की आफ़त बन गयी राहें सब हमारी तुम पे आ कर के थम गयी ये जो हो रहा है... इक चाँद का टुकड़ा आ गिरा है पलकों पे मेरी ये वक़्त मेहरबाँ हो गया है हालत पे मेरी जब से आ गये हो रहने बाहों में तुम मेरी ये जो हो रहा है...