Posts

Showing posts with the label Raghav

तूने साथ जो मेरा छोड़ा - Tune Saath Jo Mera Chhoda (Udit Narayan, Tere Naam)

Movie/Album: तेरे नाम (2003) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: समीर Performed By: उदित नारायण, राघव क्या गुज़रेगी दिल पर बन्दे साथ किसी का छूटे तो ये जीना फिर कैसा जीना अपना कोई रूठे तो तूने साथ जो मेरा छोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने नाता जो मुझसे तोड़ा दीवाना तेरा मर जायेगा तूने साथ जो... आँखों में बस तेरी सूरत और दिल में बसा है प्यार तेरा, ऐ दिल अब मौत मुझे क्या रोकेगी बस करना है दीदार तेरा हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... बाहों में बस एक बार सनम भर लूँ मैं तुझे ये हसरत है राहों में बस एक बार सनम देखूँ मैं तुझे ये हसरत है हर हाल में तुझसे मिलना है चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये तूने साथ जो... मेरे होंठों पे, मेरी बातों में मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में कभी सोचूँ मैं, कभी भूलूं मैं कभी पूछूँ मैं, कभी ढूँढूँ मैं तेरे नाम, तेरे नाम, तेरे नाम Sad जो कुछ भी बचा जीवन में वो मैंने तेरे नाम किया जो पल भी बचा धड़कन में वो मैंने तेरे नाम किया