Posts

Showing posts with the label Stebin Ben

बारिश बन जाना - Baarish Ban Jaana (Stebin Ben, Payal Dev)

Movie/Album: बारिश बन जाना (2021) Music By: पायल देव Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: स्टेबिन बेन, पायल देव मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे फिर से लकीरें दिखने लगीं देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है जैसे ये आँखें धड़कने लगीं रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा जब मैं बदल बन जाऊँ तुम भी बारिश बन जाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना जो कम पड़ जाएँ साँसें तू मेरा दिल बन जाना मेरे लबों से आए कभी भी हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले पर हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है बना लूँगी मैं अब तुझे ही खुदा जब मैं बदल बन जाऊँ...

थोड़ा थोड़ा प्यार - Thoda Thoda Pyaar (Stebin Ben)

Movie/Album: थोड़ा थोड़ा प्यार (2021) Music By: नीलेश आहूजा Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं अब मुझको मेरा एहसास नहीं दिल कहता है बस तुमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे के ज़्यादा भी होगा तुम्हीं से के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे मेरी आँखों की दुआ है ये चेहरा तेरा अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा मैं साँस भी लूँ तुझे चाहे बिना अब होगा ना ये हमसे के थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ...

रहने लगे तुम दिल में - Rehne Lage Tum Dil Mein (Stebin Ben, Aishwarya Pandit)

Movie/Album: रहने लगे तुम दिल में (2021) Music By: नईम-शबीर Lyrics By: अराफात महमूद Performed By: स्टेबिन बेन, ऐश्वर्या पंडित मेरी रूह की दहलीज़ पर तेरा नाम हर एक जगह है मुझे है खबर, मेरे हमसफ़र मेरे लिए तू बना है मेरे दिल को तू, लेता है छू जितनी दफ़ा भी मिला है मेरे प्यार की तू ज़िंदगी मुझे सिर्फ इतना पता है कुछ दिन से रहने लगे हो तुम धड़कन में आकर रहने लगे तुम दिल में कसम से छीन के हमको ले गए हमसे पूछ ले चाहे जिस मौसम से तुम यारा हो रहने लगे तुम दिल में कसम से... मिलते ही तुझसे पहली दफ़ा में नींद भी गुम हुई ज़िंदगी से डूबा हूँ मैं तेरी आशिकी में बेहाल खुद को बना के आदत तेरी मुझको यूँ लगी है पागल सा ढूँढूँ तुझे हर गली में दिल मुस्कुराता है ये ख़ुशी से दीदार तेरा जो पाए तेरे लिए है मश्वरा जा तू कहीं और जा सौ दर्द हैं इश्क़ में ना तू मेरे पास आ बेचैनी बढ़ जाती है पास तुम्हारे आकर रहने लगे तुम दिल में कसम से...

ओ दिलबर यारा - O Dilbar Yaara (Stebin Ben)

Movie/Album: ओ दिलबर यारा (2021) Music By: हरीश सगने Lyrics By: मीर Performed By: स्टेबिन बेन कितने वादे करते थे तुम सोचूँ तो दिल भर जाए आँखें फिर नम हो जाती हैं याद तेरी जब-जब आए नादाँ था जो बातों में तेरी आ के दिल को हार दिया जिस दिल ने चाहा था तुझको उस दिल पे क्यूँ वार किया ओ दिलबर यारा, ओ यारा ना मिलना दोबारा, दोबारा ओ दिलबर यारा, ओ यारा ना मिलना दोबारा, दोबारा अपनी बेशर्मी पे तुझको आती है क्या शर्म कभी बिछड़ने वाले मुझको बता तू सच में बिछड़ क्यूँ जाता नहीं नाम-ए-वफ़ा पे तूने यारा धूल है झोंका आँखों में सींचे थे जिनमें प्यार के पौधे आग लगा दी बागों में मीर तड़पता रह गया तेरे पैरों पे तू पलटा नहीं जितना अच्छा तू बनता है उतना भी तू अच्छा नहीं ओ दिलबर यारा... तारों भारी रातों में हम जो साथ तेरे रहते थे कभी जाने के भी बाद क्यूँ तेरे रात वो अब तक गुज़री नहीं तस्वीरें भी तेरी सारी मैंने जला तो डाली हैं कैसे करूँ मैं इश्क ये फिर से दिल में जगह ना खाली है या तो आ के मार दे मुझको या यादों से हो रुखसत होने लगी है दिल को मेरे तेरे चेहरे से नफ़रत ओ दिलबर यारा...

प्यार करते हो ना - Pyar Karte Ho Na (Stebin Ben, Shreya Ghoshal)

Movie/Album: वीवाईआरएल ऑरिजिनल्स (2021) Music By: जावेद मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: स्टेबिन बेन, श्रेया घोषाल नज़र ना लग जाए तेरे मेरे इस प्यार को मन्नतों का तू धागा कोई बाँध ले सबर ना इस दिल को एक पल भी ना क़रार है बिन तेरे ना जियेंगे ये जान ले जितना मरते हैं तुम पे क्या तुम भी उतना मरते हो ना चलो अब सच बता दो प्यार हमसे करते हो न जुदा होने के खयालों से तुम भी डरते हो ना चलो अब सच बता दो प्यार हम से करते हो न जुदा होने के ख्यालों से तुम भी डरते हो ना तुझसे जुड़े हैं मेरे दिल के सारे रास्ते तुझको बनाया रब ने बस मेरे वास्ते आँखों से दिल में तेरे उतर जाऊँगी मैं तुझको दीवाना अपना कर जाऊँगी मैं मेरे बारे में तुम भी क्या खुद से बातें करती हो ना चलो अब सच बता दो... थोड़ा मरते हो ना प्यार करते हो ना थोड़ा डरते हो ना प्यार करते हो ना

तुझे हासिल करूँगा - Tujhe Hasil Karunga (Stebin Ben, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: सनी इंदर Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है चाहे कुछ भी करे जहां मैं लिखूँगा ये तकदीर तेरी चाहे कुछ भी लिखे आसमाँ तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है... तेरे हँसने पे, तेरे रोने पे तेरे होने पे, ना होने पे हक है मेरा अब तेरे बिन, जीने से भी हर्ज़ है दर्द है, ये जो दर्द है ये दर्द ही मेरा इश्क है, मेरा इश्क है दर्द है... चाहे नहीं रूबरू पर मेरी नज़र में है तू जब तक ना पा लूँ तुझे ना आएगा मुझको सुकूँ चाहे नहीं रूबरू... बर्बादियों के रास्ते मैंने चुन लिए तेरे वास्ते रब जाने क्यूँ पिघलता नहीं दिल तेरा खुदगर्ज़ है दर्द है, ये जो दर्द है...

इश्क दी फीलिंग - Ishq Di Feeling (Stebin Ben, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह तो दिल ने कहा ये मुझसे वल्ला वल्ला लगता है कुछ तो अलग सा है दूर मैं हुआ हूँ ख़ुद से खिड़की पे चाँद देखा... इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है कोई मुझको ज़रा बताना ना समझूँ तो समझाना जिससे ढूँढ रहा है दिल ये उसका है कहाँ ठिकाना कहना उसे लव यू है (लव यू है, लव यू है) इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है इश्क दी फ़ीलिंग... इस नज़र में बसा, एक ही रास्ता बाकी राहों से अब, क्या मेरा वास्ता है मुझे इस पे चलते जाना है इक दिन उसको पाना सिंपल से दिल को उसकी ज़ुल्फ़ों में है उलझाना ओ कहना उसे लव यू है लव यू है, लव यू है इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है... वो ख़यालों में जो, आ गई सामने दिल मुझे छोड़ के, गया उसको थामने हो, रब चक्कर कोई चलाना मैजिक की छड़ी घुमाना जो लम्हा था ख़्वाबों में उसे सच में भी ले आना ओ, कहना उसे लव यू है...