Posts

Showing posts with the label Ikka

मम्मी कसम - Mummy Kassam (Udit Narayan, Ikka, Monali Thakur, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: इक्का, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद, इक्का Performed By: उदित नारायण, इक्का, मोनाली ठाकुर अरि ओ मोनालिसा चलेगा अइसा कइसा अरि ओ मोनालिसा छोड़ूँ ना तेरा पीछा ओ बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई अरे विंटर का मौसम है भाई ए विंटर का मौसम है भाई ऊपर से छोटी रजाई ओ तेरा ढूँढ के लाया हूँ झुमका बज़ार से कब से खड़ा हूँ बन के मजनू कतार में हाय रे तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बातों में तेरी मैं ना आऊँ बलमा काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ काहे पीछे है पड़ा तू तो ज़िद्दी है बड़ा तेरी झूठी बातों में ना ना आई आई आई आई दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई हो दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई

अरे प्यार कर ले - Arey Pyaar Kar Le (Ayushmann, Bappi, Ikka, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: इक्का, वायु, अनजान Performed By: आयुष्मान खुराना, बप्पी लाहिड़ी, इक्का इट्स ए यूनिसेक्स सॉन्ग मेरी मर्ज़ी मेरा दिल जिसको दूँ तुझको क्या दुनिया वाले जो भी बोलें कहने दो मुझको क्या मैं खुल्लम खुल्ला आज ये इज़हार करता हूँ मैं आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ यार बिना चैन कहाँ रे प्यार बिना चैन कहाँ रे सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला अरे प्यार कर ले यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिये कोई मनचाहा दिलदार चाहिये प्यार को ज़माना कमज़ोर समझे आशिकों को दुनिया ये चोर समझे प्यार ना रुकेगा चाहे वॉर कर ले आयुष्मान भवः यार बिना चैन कहाँ रे...

आउटफिट - Outfit (Guru Randhawa, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019) Music By: प्रीत हुंडल Lyrics By: गुरु रंधावा, इक्का Performed By: गुरु रंधावा अक्खां विच पाया मस्कारा इक लख दा जेहड़ा तेन्नु तक्के हो जये फैन मोटी अख दा अक्खां विच पाया... चोरी चोरी अखियाँ मारे आउटफिट तेरी मुटियारे मुंडेया नू सूली चाढ़े आउटफिट तेरी मुटियारे दिन में दिखा दे तारे आउटफिट तेरी मुटियारे मुंडेया नू सूली चाढ़े आउटफिट तेरी मुटियारे तेरी ब्यूटी दे दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे ओ तेरी ब्यूटी दे दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे हो गए ने दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे वे काउंट करदे लक्क दे हुलारे आउटफिट तेरी मुटियारे अरे कोई आज कराऊ कारे आउटफिट तेरी मुटियारे मुंडेया नू सूली चाढ़े... गुच्ची ते बरांडा वाले होगे तेरे फैन नी तैनू अपणी बनाउना तेनु ब्रांड सारे केहन नी बच्चा बच्चा लाइना मारे आउटफिट तेरी मुटियारे मुंडेया नू सूली चाढ़े...