Posts

Showing posts with the label Shloke Lal

मेरी तुम हो - Meri Tum Ho (Jubin Nautiyal, Ash King, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: जुबिन नौटियाल, ऐश किंग आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ पुल सा कोई बंधने लगा रिश्ता हुआ मेरी तुम हो दिल से मेरे, दिल तक तेरे रस्ता हुआ मेरी तुम हो उम्मीद जिससे न थी... Unplugged (ऐश किंग) आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल क...

अज्ज मेरा यार - Ajj Mera Yaar (Amit Mishra, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले, अना रहमान Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: अमित मिश्रा इश्क को बना ले हथियार बंदेया तू जीत लेगा जग ले के प्यार बंदेया सहारा ओ तेरा, किनारा मैं तेरा सितारा तू मेरा तुझे पा के झूमे गाये दिल मेरा यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी नी तेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा नीअज्ज मेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा... तूने दिया ये मुझे फ़लसफ़ा कर्जा मोहब्बत का तो है सबसे बड़ा बाज़ी उसी की जंग या इश्क हो दिल जीतने का जाने जो पैंतरा सजेया सजेया तो सारा ये जहान सजेया मिलेया मिलेया मुझे जीने का सलीका मिलेया यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई... यार तेरा नूर ले के, जोगी

अंगना - Angana (Shreya Ghoshal, Javed Ali, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: अना रहमान Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: श्रेया घोषाल, जावेद अली नैन ये मतवारे तेरी राह देखें आ रे रूठा है क्या हमसे मान जा ना लगे है मन ये कैसा है खालीपन ये आ भी जा अब ऐसे ना सता नैन ये मतवारे... तन्हा घर है निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना... सब लागे सूना सूना है अंगना मेरी अँखियों का पानी भी है तू ही मेरी यादें झाँकें ठिकाने वो तेरे मेरे मेरी अँखियों का पानी तू मेरी ज़ुबाँ भी तू बतियों में तू कोरे पन्नों पे तेरे बिन काटे जो दिन लिखती हूँ हर सुबह लम्हा तरसे निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना... मर्ज़ी है ये तेरी क्यूँ लिखा यूँ ऐ खुदा उसके बिन अधूरे दिन ये मेरे ग़मज़दा हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा ओ, हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा तन्हा घर है, चाहूँ मैं लौट जाना उसके अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना...

रे सरदार - Re Sardar (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: कीरन Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: मैंडी गिल सिंह है , सिंह है जंगल ये तेरा है छुपा बवंडर तेरे ही मन के अंदर तू तो है एक सिकंदर माना की हार को चक्खा है खोने को अब न कुछ रक्खा है तैयारी दिल से कर ले तगड़ी आ कस ले आज अपनी पगड़ी झुण्ड में वो आये जे तू कल्ला पड़ जाये वो तो ढेर है तू शेर है खूँखार जुर्रतें सारी आज है करनी उनके घर में ही उनको ललकार अब के लड़ ले जम के लड़ाई रे सरदार अब के लड़ ले जम के... बाज़ू में तेरी है पूरे वतन की ताक़त हो, हो हो ज़ख़्मी सा दिल ये है करने चला बगावत हो, हो घुटनों के बल है उनको झुकाना आजा मन की राहों में जुर्रतें सारी आज है करनी...

काला जोड़ा - Kala Joda (Romy, Shalmali, Raftaar, Manisha, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: आकाशदीप सेनगुप्ता Lyrics By: रफ्तार, श्लोक लाल, मनीषा Performed By: रोमी, शलमली खोलगड़े, रफ्तार, मनीषा ए रंग कदी नी पाया (ए रंग कदी नी पाया) ए पा के नई आज़माया (ए पा के नई आज़माया) आज काला जोड़ा पा मेरी गली तेरा आना जाना कभी मुझसे आँख, मिलाना मेरी गली तेरा... हूँ शहर की गोरी दिल किया चोरी जनता तो सारी देखो बावली होरी रख मुझ को संभाल के कीमती जैसे होती बंद तिजोरी काला रंग तुझ पे जचेगा कसम से टिप-टॉप लगेगा रे मेरी फरमाइश तू पूरी कर आज हाँ तभी तो माहौल बनेगा ऐ रंग कदी नी पाया पा के नई आज़माया आज काळा जोड़ा पा साड्डी फरमाइश ते ज़रा पा के सामने आ साड्डी फरमाइश ते आज काळा जोड़ा... आ आजा संग में तू थिर क ले तू तो बड़ी सोह्णी लगदी है मैं अदा हूँ, है हया तू अपनी ये जोड़ी तगड़ी है है अलग सी, ताल दिल की तूने जो बाहें पकड़ी हैं कह रहा तो मानती हूँ अपनी ये जोड़ी तगड़ी है तेरी तारीफ करता ज़माना है तू ही तो मेरा निशाना है जहाँ भी जाना हो कह दे तू सारा जहां ही घूम आना है ए रंग कदी नी पाया...

पेग शेग - Peg Sheg (Jonita, Akasa, Shashwat, A Bazz, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2019) Music By: ए बैज़, नीलोत्पल मुंशी Lyrics By: ए बैज़, श्लोक लाल Performed By: जोनिता गाँधी, अकासा, शाश्वत सिंह, ए बैज़ पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गॉट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस विच हो जा तू भी हाई बलिए पेग शेग ला ले बलिए शो मी व्हाट यू गोट डोंट बी शाय बलिए थोड़ा सा तू नच के दिखा दे बलिए डांस पीछे हो जा तू भी हाई बलिए बैठ के अपनी सीट पे तू टैप करें है फीट को क्यूँ फ़्लोर ते अपने मूव दिखा दे तू जो करे मैं रिपीट करूँ बैठ के अपनी सीट पे तू... नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू नेवर नेवर नेवर सीन अ गर्ल लाइक यू सीन गर्ल लाइक यू नेवर नेवर लाइक यू ये कमर तेरी जो लचके तो जाएँ कहाँ फिर बच के इग्नोर ही करना था तो क्यूँ निकली है तू सज-धज के पेग शेग ला ले बलिए... हवा में तूने घोला है क्या वोडका सर पे चढ़ के बोले इक्को तेरा नशा मुंडा हाँ मैं पंजाबी कुड़ी ता तू ऐ नवाबी बेबी कम एंड डांस विद मी ऑल नाइट जस्ट गो विद द फ्लो पेग शेग ला ले बलिए...

हो जा रंगीला रे - Ho Ja Rangeela Re (Shashwat Singh, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: ऋषि रिच, शुभम शिरूले, यश नार्वेकर Lyrics By: यश नार्वेकर, श्लोक लाल Performed By: शाश्वत सिंह अंख तेरे नाळ लड़ गयी मेरे दिल दी बीट है बढ़ गयी क्यूँ दूर-दूर तू जावे मेरे नाल तू नचले आजा वे याई रे, याई रे ज़ोर लगा के नाची रे जदों मूव तू करदी लगदी मोरनी वर्गी क्यूँ दूर-दूर तू जावे मेरे नाल तू नच ले आजा वे चल मेरे संग संग ले ले दुनिया के रंग हो जा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे हो जा रंगीला रे रंग रंग रंगीला रे ज़ोर लगा के नाची रे छोड़ के सब कुछ आ जाऊँ जे कह दे तू एक वारी नखरे वखरे छड के आजा नचले बारी बारी भूल जा दुनियादारी कर ले पक्की यारी नच के तेरे नाल बिताना दिन महीने साल तो आजा नच ले मेरे यार कर के आँखें चार हो जा रंगीला रे...